विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम व मतदाता जागरूकता अभियान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम व मतदाता जागरूकता अभियान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम व मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्य योजना के अन्तर्गत युवराज दत्त महाविद्यालय में आज दिनांक 27.11. 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने मतदाता रजिस्ट्रेशन हेल्पडेस्क एवं मतदाता जागरूकता क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं को निर्वाचक नामावली में पहली बार नाम सम्मिलित करने के लिये फार्म-6, मृत्यु या स्थान परिवर्तन के कारण व्यक्ति का नाम हटाने के लिये फार्म-7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों की शुद्धि के लिये फार्म-8 व निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिये फार्म- 8क का वितरण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एवं कोर्डिनेटर स्वीप डॉ० सुभाष चन्द्रा ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण के लिये वोटर पोर्टल लिंक, वोटर हेल्प लाइन ऐप को डाउनलोड करने तथा कोई भी मतदाता न छूटे की थीम पर जनमानस को मतदान के लिये जागरूकता करने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० अजय कुमार आगा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ० ज्योति पंत व भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० इष्ट विभु ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विधानसभा चुनाव – 2022 में शतप्रतिशत मतदान करने एवं अपने परिजनों को इसके लिये जागरूक करने के लिये प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ० हेमन्त पाल ने 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से वोटर कार्ड बनवाने के लिये निर्देशित किया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिये स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत चुनावी कार्यक्रमों की भाँति आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये भी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवक डॉ० सुभाष चन्द्रा के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, मतदाता चौपाल, डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान आदि के माध्यम से जनमानस को शतप्रतिशत मतदान करने के लिये जागरूक करेंगे।

डॉ हेमन्त पाल
प्राचार्य
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय
लखीमपुर-खीरी,उ प्र

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!