मथुरा तृतीय प्रबुद्ध धम्ममैत्री सम्मेलन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मथुरा तृतीय प्रबुद्ध धम्ममैत्री सम्मेलन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : (चंदू मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 29 नवंबर – 2021 -सोमवार ।


                                                                 मथुरा तृतीय प्रबुद्ध धम्ममैत्री सम्मेलन
तृतीय प्रबुद्ध धम्ममैत्री सम्मेलन भारतीय बौद्ध महासभा मथुरा की तहसील छाता इकाई के गाँव सुपाना में राष्ट्रपिता ज्योतिराव फुले के 131 वें परिनिर्वाण दिवस के मौके पर ग्रामवासियों व महासभा के पदाधिकारियों ने फुले जी को पुष्प अर्पित किये।ज्योतिराव फुले द्वारा शूद्र-अतिशूद्रों के लिए किये गये आजीवन संघर्षों को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं में डॉ.अनिल दिनकर (पू.उपाध्यक्ष),श्र.एम.पी.सिंह(जिला उपाध्यक्ष),श्र.नेम सिंह(नगर अध्यक्ष),श्र.ओम प्रकाश गौतम एवं विशिष्ट अतिथि कैलाश चौधरी(ग्राम प्रधान),श्र.राजेंद्र कुमार(तहसील छाता अध्यक्ष),मा.श्याम लाल, श्र.जगदीश बौद्ध ने तथागत बुद्ध, फुले,सर चौधरी छोटूराम, झलकारीबाई, मातादीन भंगी बाबा साहब डाक्टर आंबेडकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए अंधविश्वास, पाखंड को खत्म कर फुले शाहू आंबेडकर के रास्ते पर चलने का प्रण लिया। अंत में सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष यजवीर सिंह विद्रोही ने उक्त सभी महापुरुषों की विचारधारा को सम्यक व संक्षिप्त रुप में बताते हुए महामानव बुद्ध के मार्ग पर चलने का आवाहन किया और भारतीय बौद्ध महासभा से जुडऩे की भी अपील की। सम्मेलन में देवेंद्र बौद्ध, रौकीदेव,चेतन,बलवीर सिंह, राजाराम, प्रभुदयाल, अमित, रोहतास, सीमा, नीलम,मनीषा आदि बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों व मातृशक्ति ने लगभग एक सैकड़ा संख्या के साथ अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी और सम्मेलन का समापन श्र.राजेंद्र जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए किया और सम्मेलन का संचालन श्र.सोमदत्त कुमार(तह.छाता महासचिव)ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!