मथुरा डॉ अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : (चंदू मौर्या – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 29 नवंबर – 2021 -सोमवार ।
मथुरा डॉ अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन
दिनांक 26/नवंबर/ 2021 को डॉ अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी,का आयोजन जेतवन बुद्ध विहार,अंबेडकर लोनी,सोंख रोड,कृष्णा नगर,पर आयोजित कि गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री अशोक कुमार भूकेश जी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस,, द्वारा आयोजित गोष्टी का तथागत गौतम बुद्ध के व बाबा साहब डॉ, बी,आर,अंबेडकर जी,के चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का डॉ आंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच के पदाधिकारी द्वारा बुद्ध की तस्वीर,शोल,व,पटका उड़ा कर स्वागत सम्मान किया गया उपस्थित सभी अंबेडकर अनुयायियों के बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संविधान दिवस की एक दुसरे को बधाई दी गई, मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री अशोक कुमार भूकेश जी के द्वारा उपस्थित जनसमूह को भारत के सविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और सभी से अपील की कि सविधान के अनुरूप सभी भारतवासी,समता बन्धुता,न्याय,भाई चारे के साथ रहेंगे तभी देश खुश हाल रहेगा, गोष्टी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे मोहन सिंह जी,पूर्व श्रम आयुक्त द्वारा बताया गया कि भारत का संविधान विश्व रतन बाबा साहब जी के द्वारा, 2 साल 11 महीना 18 दिन में बनकर तैयार हुआ जिसको बाबा साहब के द्वारा 26, नवंबर,1949,में आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति को सोपा, लेकिन भारत का संविधान 26,जनवरी,1950,को पूरे भारतवर्ष में लागू हुआ कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,द्वारा कहा गया है कि आजकल देशभर भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही है कि देश के संविधान को बदला जाएगा अगर भारत में ऐसी कोई घटना होती है तो देश में एक ऐसी क्रांति आएगी जो यहां के तख्तो ताज को बदल देगी, और चेतावनी देते हुए लहजे में कहा कि अगर संविधान को बदलने की हिमाकत की गई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे मंच के अध्यक्ष के द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई गई और बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की अपील की, पुष्पांजलि गोष्टी कार्यक्रम के दौरान, श्री अशोक कुमार भूकेश जी अपर पुलिस अधीक्षक श्री मोहन सिंह जी पूर्व श्रम आयुक्त, बोधिचार्य श्याम सिंह बौद्ध, मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष मेराज अली विजय सिंह बाजना संरक्षक कृष्ण गोपाल कर्दम अजय सिंह कर्दम सत्यवीर सिंह कमल सिंह फतेह सिंह प्रधान बाजना एमपी सिंह डॉक्टर जगदीश बाबू मुन्ना सरफराज अली आरके फाइटर श्रीमती रूमा देवी श्रीमती सुनीता गौतम राजकुमार, कप्तान सिंह नेमीचंद छत्रपाल सिंह निषाद चौधरी इसराइल खान आर,पी, भार्गव,श्याम सुंदर, सुरेश चंद बौद्ध,हुकम सिंह बौद्ध,शक्ति पाल शायर, अशोक केसरिया,जे,पी भारती,सच्चिदानंद,सलीम कुरेशी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे,, कार्यक्रम की अध्यक्षता बोधिचार्य श्याम सिंह बुद्ध जी,के द्वारा की गई ब संचालन मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह,के द्वारा किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |