हापुड़ कपड़ा व्यापारी से दिनदहाड़े रु 15000 की ठगी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
हापुड़ : ( दयानंद कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 30 नवंबर – 2021 -मंगलवार ।
हापुड़ कपड़ा व्यापारी से दिनदहाड़े रु 15000 की ठगी
कपड़ा व्यापारी से दिनदहाड़े रु 15000 की ठगी गढ़मुक्तेश्वर थाना सिंभावली अरोड़ा मोड गली नंबर 3 के पास आज सुबह एक कपड़ा व्यापारी कपड़ा बेचने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में बैठे ठगों ने व्यापारी को ठगी का शिकार बना दिया पैसे को खुल आने के बहाने व्यापारी को बातों में लगा लिया और बातों ही बातों में व्यापारी की जेब से ₹15000 निकाल लिए शातिर किस्म के ठगी करने वाले अपराधी आए दिन व्यापारी मजदूर महिलाओं के साथ ठगी करने की घटनाओं को अंजाम देते हैं ऐसा ही एक नजारा अरोड़ा मोड़ के गली नंबर 3 में देखने को मिला व्यापारी अकरम ग्राम आठसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर मैं जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही वह अरोड़ा मोड़ गली नंबर 3 के सामने रुका तभी पीछे से किसी आदमी ने आवाज लगाई ₹500 को खुलाने के लिए तभी ठगों ने व्यापारी की जेब में रखे ₹15000 को भाप लिया जैसे ही व्यापारी ने ₹500 खुलाने के लिए अपना पर्स निकाला ठगों ने व्यापारी के पर्स को बदल दिया और दूसरे थैले में कागज की गड्डियां बना कर रख दी कागज की मौके से फरार हो गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |