लखीमपुर खीरी चौकी अलीगंज क्षेत्र के पस्तोर अलीगंज मार्ग पर बाईक सवार को मारी टक्कर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
लखीमपुर खीरी चौकी अलीगंज क्षेत्र के पस्तोर अलीगंज मार्ग पर बाईक सवार को मारी टक्कर
लखीमपुर खीरी चौकी अलीगंज क्षेत्र के पस्तोर अलीगंज मार्ग पर बाईक सवार को मारी टक्कर
बहुजन प्रेरणा-(दैनिक हिन्दी समाचार पत्र-संपादक मुकेश भारती;उप संपादक -विपिन राज )
लखीमपुर खीरी : (BI24N : विपिन राज ब्यूरो रिपोर्ट ) : लखीमपुर खीरी चौकी अलीगंज क्षेत्र के पस्तोर अलीगंज मार्ग पर बाईक सवार को मारी टक्कर हालात गम्भीर घायल युवक की पहचान नही हो पाई है लेकिन उस जगह का वीडियो से साफ साफ पता चल रहा है कि जो युवक घायल हुआ तो उसकी टक्कर बाईक से ही हुई है कारण यह की जो व्यक्ति घायल है उसकी बाइक में उसकी चाभीलगी हुई थी और वहीं पर दूसरी बाइक की चाबी पड़ी हुई थी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की भिड़ंत बाइक से ही हुई है खबर लिखने के समय तक 100 नंबर की गाड़ी नहीं पहुंची थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |