लखीमपुर खीरी सड़क सुरक्षा माह एवं यातायात नियम जागरूकता अभियान के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी सड़क सुरक्षा माह एवं यातायात नियम जागरूकता अभियान के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : ( अमरिंदर सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-1 – दिसंबर – 2021 -बुधवार ।


लखीमपुर खीरी सड़क सुरक्षा माह एवं यातायात नियम जागरूकता अभियान के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना 
सड़क सुरक्षा माह एवं यातायात नियम जागरूकता अभियान के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ० हेमन्त पाल के दिशा-निर्देशन में दिनांक 30.11.2021 को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में एम०ए० द्वितीय वर्ष की डिम्पल-प्रथम, बी0एस-सी० प्रथम सेमेस्टर की मानसी गुप्ता-द्वितीय व बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की मानसी मिश्रा – तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में एम०ए० द्वितीय वर्ष के शोभित शुक्ला- प्रथम, प्रिया शुक्ला द्वितीय तथा बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की मिस्बाह तृतीय स्थान पर रहीं। इसीक्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की निधि द्विवेदी प्रथम, एम0 द्वितीय वर्ष की पूजा शुक्ला द्वितीय तथा बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की भूमि सेठ तृतीय स्थान पर रहीं। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ० सुभाष चन्द्रा ने इन प्रतियोगिताओं का संयोजन किया तथा महाविद्यालय की एसो० प्रोफेसर डॉ० नूतन सिंह, डॉ० ज्योति पंत, असि0 प्रोफेसर श्री देशराज वर्मा, श्री मोहम्मद आमिर व डॉ० ओ0पी0 सिंह ने निर्णायक मण्डल ने सदस्य के रूप में व श्री मनोज कुमार एवं श्री दीपक कुमार बाजपेई ने कक्ष निरीक्षक की भूमिका में उपस्थित रहकर तियोगिताओं के सफल संचालन में सहयोग दिया। प्राचार्य डॉ० हेमन्त पाल ने विजयी छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया।


डॉ हेमन्त पाल
प्राचार्य
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय
लखीमपुर खीरी,उ प्र

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!