मैनपुरी बेवर में मनाया गया स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी बेवर में मनाया गया स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मैनपुरी: (मोनू – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-1 – दिसंबर – 2021 -बुधवार ।


                                               मैनपुरी बेवर में मनाया गया स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम

 

बेवर में मनाया गया स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम मैनपुरी/बेवर-नेहरू युवा केन्द्र मैनपुरी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) के तत्वाधान में “स्वछ ग्राम हरित ग्राम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी के निर्देशानुसार स्वय सेवी नेहा गुप्ता ने स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम (ग्रीन विलेज क्लीन विलेज) नगथरी गाव में कार्यक्रम कराया।पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र सर ने स्वच्छता के बारे में बच्चो को जागरूक किया। स्वयं सेवी नेहा ने सभी बच्चो को बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है एवम् जल संरक्षण के बारे में बताया जल बचाओ ओर पेड़ पोधे लगाओ बृक्ष है धरती का गौरव व्रक्ष लगाओ ।। जब होंगे पेड़ सुरक्षित तभी होगा हमारा भविष्य सुरक्षित ।।जन जन का यह कहना है व्रक्ष धरती का हरा सोना है। नेहा ने कहा है पानी का सीमित प्रयोग करे ।अश्वनी सर ने बच्चो को हरित ग्राम स्वच्छ ग्राम के बारे में बच्चो को विस्तार से बताया , गौरव सर ने बच्चो को प्रथ्वी पर गिरते भू,जल पर चिंता जाहिर की।स्वयं सेवी विवेक प्रताप सिंह ने हरित ग्राम के बारे में बताया कि बीमारियों का कारण ही स्वच्छता से ना रहना ही है इसलिए हमे स्वच्छ रहना है तभी हम स्वस्थ रहेंगे।सहभागी मधु , मीनाक्षी,रोहिली, शिवा,सुधांशु ,गौरी,मेनका,कोमल,कंचन शिवेंद्र, रामकुमा र सक्सेना शिवानी अमित आदि।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!