मथुरा के वार्ड नं 22 में एक भैंस ने आठ पैर वाले ज्योंट पढ्ढे को दिया जन्म
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mathura News : Vijay Kumar- Bahujan India 24 news

मथुरा के वार्ड नं 22 में एक भैंस ने ज्योंट पढ्ढे को जन्म दिया जिनके आठ पैर हैं मथुरा के गांव बाकलपुर में एक चमत्कार देखने को मिल है। लक्ष्मण कुमार नामक व्यक्ति के घर एक भैंस ने ज्योंट पढ्ढे को जन्म दिया है। उनके आठ पैर हैं। ये घटना कल रात की है। जहां भैंस ने एक ज्योंट को जन्म रात को ही दे दिया था। जिसकी तुरंत मौत हो गई। और एक पेट में ही फसा रह गया था। जिसके चलते लक्ष्मण ने डॉक्टर को बुलवाया। डॉक्टर ने भैंस का ऑपरेशन कर दूसरे बच्चे को सही सलामत निकाला लेकिन कुछ देर बाद दूसरे की भी मौत हो गई। जिसको देखने गांव में जमाबड़ा लग गया। सूचना देने वाले राजबब्बर नेता।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।
बदायूँ। सड़क हुई जल मग्न ।राहगीर परेशान।जिम्मेदार के आँखों पर पट्टी।मोहम्मद आशिफ की खास राउंड रिपोर्ट
यूपी शिक्षक भर्ती टेट परीक्षा 2021 का पेपर लीक परीक्षा हुई स्थगित।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |