बदायूं ग्राम पंचायत शेखुपुर में बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय समीक्षा मीटिंग का हुआ आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

 बदायूं ग्राम पंचायत शेखुपुर में बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय समीक्षा मीटिंग का हुआ आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
बदायूं : ( अशोक कुमार भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।


               बदायूं ग्राम पंचायत शेखुपुर में बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय समीक्षा मीटिंग का हुआ आयोजन
ग्राम पंचायत शेखुपुर में बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय समीक्षा मीटिंग का हुआ आयोजन 1 दिसंबर 2021 को बहुजन समाज पार्टी की 116 विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर की जॉन स्तरीय समीक्षा मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली मंडल के मुख्य जॉन प्रभारी आदरणीय जयपाल सिंह जी उनके साथ में पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर लाखन सिंह बहुजन समाज पार्टी जनपद बदायूं से जिला कोषाध्यक्ष भाई जावेद इकबाल जी शेखूपुर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष श्री जगदीश शरण जी विधानसभा कोषाध्यक्ष भाई जनक सिंह जाटव विधानसभा शेखूपुर के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाई कप्तान सिंह विधान सभा जॉन प्रभारी हयातपुर के दो बार प्रधान रहे भाई अरविंद भारती जी ग्राम पंचायत तेराह के वर्तमान प्रधान डॉ सुरेश जी ग्राम पंचायत मल्लामई के सेक्टर अध्यक्ष भाई ध्यान पाल जी अढौली के सेक्टर अध्यक्ष भाई नायब सिंह अभय प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष उझानी ग्राम पंचायत शेखुपुर के सम्मानित सभी बूथ के अध्यक्ष श्री जवाहर लाल जी सेक्टर सचिव बसपा शेखूपुर सुनील कुमार जाटव, सूरज सागर ,बूथ अध्यक्ष रविकुमार जी नरेन्द्र सागर जी बूथ अध्यक्ष पुष्पेन्दर जी सेक्टर सचिव डॉ ऋषि पाल जी सेक्टर सचिव श्री नरेश पाल जाटव जी शेखूपुर का कार्यक्रम बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष सेक्टर शेखूपुर विजय सिंह जाटव सेक्टर अध्यक्ष बसपा एवं विधानसभा जॉन प्रभारी शेखूपुर के नेतृत्व में संपन्न हुआ सभी कार्यकर्ताओं ने बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया और अभी से चुनाव प्रचार में मजबूती से डट जाने की भी शपथ ली।


Vijay singh
Vijay singh : Distt.Bureau Chief Mathura UP

Mathura News : Vijay Kumar- Bahujan India 24 news

मथुरा के वार्ड नं 22 में एक भैंस ने आठ पैर वाले ज्योंट पढ्ढे को दिया जन्म

मथुरा के वार्ड नं 22 में एक भैंस ने ज्योंट पढ्ढे को जन्म दिया जिनके आठ पैर हैं मथुरा के गांव बाकलपुर में एक चमत्कार देखने को मिल है। लक्ष्मण कुमार नामक व्यक्ति के घर एक भैंस ने ज्योंट पढ्ढे को जन्म दिया है। उनके आठ पैर हैं। ये घटना कल रात की है। जहां भैंस ने एक ज्योंट को जन्म रात को ही दे दिया था। जिसकी तुरंत मौत हो गई। और एक पेट में ही फसा रह गया था। जिसके चलते लक्ष्मण ने डॉक्टर को बुलवाया। डॉक्टर ने भैंस का ऑपरेशन कर दूसरे बच्चे को सही सलामत निकाला लेकिन कुछ देर बाद दूसरे की भी मौत हो गई। जिसको देखने गांव में जमाबड़ा लग गया। सूचना देने वाले राजबब्बर नेता।


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।


बदायूँ। सड़क हुई जल मग्न ।राहगीर परेशान।जिम्मेदार के आँखों पर पट्टी।मोहम्मद आशिफ की खास राउंड रिपोर्ट


यूपी शिक्षक भर्ती टेट परीक्षा 2021 का पेपर लीक परीक्षा हुई स्थगित।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!