मैनपुरी स्वछता अपनाए कोरोना को जड़ से मिटाए समाज सेवी नेहा ने किया जागरूक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी स्वछता अपनाए कोरोना को जड़ से मिटाए समाज सेवी नेहा ने किया जागरूक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मैनपुरी : ( अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।


                                  मैनपुरी स्वछता अपनाए कोरोना को जड़ से मिटाए समाज सेवी नेहा ने किया जागरूक
स्वछता अपनाए कोरोना को जड़ से मिटाए। समाज सेवी नेहा ने किया जागरूक मैनपुरी – बेवर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी के निर्देशानुसार, स्वच्छता अपनाना है, कोरोना को जड़ से मिटाना है।समाज सेवी नेहा गुप्ता ने पेंटिग के द्वारा ,कोरोना वायरस एवम् उससे बचने के उपाय के बारे में पेंटिग पर स्लोगन लिखकर जन जन को अवगत कराया और कहा कि कोरोना संक्रमण फिर से फैल रहा हैं। इसलिए कोरोना के नियमो का पालन करे अपने आस पास साफ़ सफाई का खयाल रखें और स्वच्छता को अपनाए।नेहा गुप्ता ने दीवारों पर कोरोना से बचाव हेतु पेंटिग बनाई और कहा”आंधी में तूफान में,सेवा भाव मैदान में- हम नेहरू युवा के साथी है, डटे रहे मैदान में।खुद की सुरक्षा,खुद के हाथ। कोरोना को भगाना है, वैक्सीन लगवाना है। भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाकर ही जाए। आप सभी की समाज सेवी नेहा गुप्ता।सहभागिता – अर्चना , डॉक्टर मिलन,अनुपम सर रुकमणी रजनी शिवानी आज्ञा सेजल मन्नो आस्था आदि।


 

Vijay singh
Vijay singh : Distt.Bureau Chief Mathura UP

Mathura News : Vijay Kumar- Bahujan India 24 news

मथुरा के वार्ड नं 22 में एक भैंस ने आठ पैर वाले ज्योंट पढ्ढे को दिया जन्म

मथुरा के वार्ड नं 22 में एक भैंस ने ज्योंट पढ्ढे को जन्म दिया जिनके आठ पैर हैं मथुरा के गांव बाकलपुर में एक चमत्कार देखने को मिल है। लक्ष्मण कुमार नामक व्यक्ति के घर एक भैंस ने ज्योंट पढ्ढे को जन्म दिया है। उनके आठ पैर हैं। ये घटना कल रात की है। जहां भैंस ने एक ज्योंट को जन्म रात को ही दे दिया था। जिसकी तुरंत मौत हो गई। और एक पेट में ही फसा रह गया था। जिसके चलते लक्ष्मण ने डॉक्टर को बुलवाया। डॉक्टर ने भैंस का ऑपरेशन कर दूसरे बच्चे को सही सलामत निकाला लेकिन कुछ देर बाद दूसरे की भी मौत हो गई। जिसको देखने गांव में जमाबड़ा लग गया। सूचना देने वाले राजबब्बर नेता।


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।


बदायूँ। सड़क हुई जल मग्न ।राहगीर परेशान।जिम्मेदार के आँखों पर पट्टी।मोहम्मद आशिफ की खास राउंड रिपोर्ट


यूपी शिक्षक भर्ती टेट परीक्षा 2021 का पेपर लीक परीक्षा हुई स्थगित।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!