बारात जा रहा ट्रैक्टर पीपापुल से कूदा यमुना नदी में ट्रैक्टर व चालक डूबे दोनों लापता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बारात जा रहा ट्रैक्टर पीपापुल से कूदा यमुना नदी में ट्रैक्टर व चालक डूबे दोनों लापता
विजयीपुर/फतेहपुर-(BI24N ब्यूरो रिपोर्ट-सुशील कुमार गौतम) क्षेत्र के अमनी गांव निवासी प्रधान पति इंद्रलाल के भतीजे सोनू यादव की बारात जा रहा ट्रैक्टर किशनपुर पीपा पुल के नीचे अचानक कूद गया जिसमें ड्राइवर सियाराम और ट्रैक्टर दोनों यमुना नदी में डूब गए घंटों बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चला ।
क्षेत्र के अमनी प्रधान पति इंद्र लाल यादव के भतीजे सोनू यादव की बारात बुधवार को बांदा जनपद के कमासिन जा रही थी जहां अमनी गांव निवासी सियाराम पासवान जिहरवा निवासी महेंद्र यादव के ट्रैक्टर को लेकर बारात में जा रहे थे तभी किशनपुर दांदो के बीच यमुना नदी पर बने पीपा पुल में बूंदाबांदी होने से ट्रैक्टर फिसल रहा था आगे एक बाइक सवार जा रहा था जिसको बचाने में ट्रैक्टर चालक ने स्टेरिंग को दाएं तरफ मोड़ दिया जिससे ट्रैक्टर यमुना में सीधा कूद गया जिसमें ड्राइवर के साथ दो लोग ट्रैक्टर में सवार थे दोनों साथी किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई परंतु ट्रैक्टर-ट्राली व चालक यमुना नदी पर डूब गए जिनका एक घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला वही मौके पर पहुंचे किशनपुर थाना अध्यक्ष पंधारी सरोज खागा उप जिला अधिकारी प्रहलाद सिंह क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्र ने गोताखोरों को बुलवा कर ट्रैक्टर चालक की खोज शुरू करवा दी है।
खागा से सुशील कुमार गौतम के कैमरा मैन जितेंद्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |