Lakhimpur News-महमदपुर गोला रोड पर बड़ा हादसा 5 लोग घायल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News-महमदपुर गोला रोड पर बड़ा हादसा 5 लोग घायल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 

Lakhimpur Newsमंदिर प्रांगण में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा नेता रवि गुप्ता ने की बैठक  दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।

Bahujan News Logo

Ravi Gupta
Ravi Gupta Palia Vidhan sabha Lakhimpur :मंदिर प्रांगण में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक
Amrendra Singh
Amrendra Singh : Mandal Bureau Report-Lucknow

पलिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बसंतपुर कला स्थित अवधेश मौर्य के आवास के समीप मंदिर प्रांगण में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा नेता रवि गुप्ता रहे, रवि गुप्ता द्वारा सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए जी जान से जुट जाने का निवेदन किया गया,अवधेश मौर्य ,प्रदीप पाल ,प्रदीप पांडे, सुदीप राणा, कुणाल बाजपेई, मुकेश कुमार, पूरण कुमार ,श्री कृष्ण, होशियार सिंह ,अमन कुमार, आदि लोग प्रमुखता से मौजूद रहे सभी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा के नए सदस्य बनाए जाने का संकल्प लिया ।


Lakhimpur News- भाजपा नेता रवि गुप्ता ने फीता काटकर किया आर वी फिल्म स्टूडियो का उद्घाटन

दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।

Bahujan News Logo

भाजपा नेता रवि गुप्ता
भाजपा नेता रवि गुप्ता ने फीता काटकर किया आर वी फिल्म स्टूडियो का उद्घाटन दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।
भाजपा नेता रवि गुप्ता
भाजपा नेता रवि गुप्ता

 


Amrendra Singh
Amrendra Singh : Mandal Bureau Report-Lucknow

आर वी फिल्म स्टूडियो माल गोदाम रोड पलिया का भाजपा नेता रवि गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन हुआ भव्य शुभारंभ आज पलिया शहर की माल गोदाम रोड मोनी बाबा चौराहा पर आर वी फिल्म स्टूडियो प्रोपराइटर रवि रॉक के नवीन प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ हुआ भाजपा नेता रवि गुप्ता ने फीता काटकर स्टूडियो का उद्घाटन किया इस अवसर पर शहर व आसपास के तमाम व्यापारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सभी ने प्रोपराइटर रवि रॉक को कार्य प्रगति एवं उनके उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी, भाजपा नेता रवि गुप्ता ने कहा आपकी लगन बेमिसाल है । एक दिन आप बहुत तरक्की करेंगे और सभी पलिया विधानसभा वासियों की ओर से रवि गुप्ता ने फर्म प्रोपराइटर को दी  बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं ।

 


Lakhimpur News-अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।

Bahujan News Logo

अवैध कच्ची शराब
अवैध कच्ची शराब ; Barbar-Lakhimpur Kheri
Ajaj Ahmad :- Barbar-
Ajaj Ahmad : Bureau Report- Barbar-Mohammadi Lakhimpur Kheri UP

बरवर खीरी :क्राइम रिपोर्टर एजाज अहमद

पसगवां कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अपने हमराहीयों के साथ बीती रात गोमती नदी के किनारे से अभियान के तहत तीन अभियुक्तों को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए व अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की आपको बताते चले चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा कुलदीप पुत्र सुरेश,अमित पुत्र खुशीराम, कुलदीप पुत्र कल्लू निवासी नकारा थाना मैगलगंज को 50लीटर अवैध कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया बहीं मौके पर ही लगभग 300लीटर लहन नष्ट कर अभियुक्तों को धारा 60 (2)के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह की कार्यशैली से अपराधियों में दहशत फैल गई है क्योंकि आए दिन कच्ची शराब को पकड़कर उन को नष्ट करने का काम करके चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अपराधियों के नाक में दम कर रखा है अवैध कच्ची शराब कारोबारियों में दहशत इस मौके पुलिस स्टाप का० सतीश कुमार ,संजय, शिवम, सुरेश,पवन मौजूद रहे ।


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र

Mukesh bharti
संपादक- मुकेश भारती :बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र
संपर्क सूत्र -9161507983

(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)
 दिनांक-2 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।

 


Lakhimpur News-महमदपुर गोला रोड पर बड़ा हादसा 5 लोग घायल

Bahujan News Logo

Mohd. Saheed: Bureau Report
Mohd. Saheed: Bureau Report Gola -Lakhimpur Kheri UP

महमदपुर गोला रोड पर बड़ा हादसा 5 लोग घायल हैं अभी कोई एम्बुलेंस वहां पर नहीं आई घायलों के नाम इस तरह अमन विकास टिंकू दूसरे पक्ष अक्षय कुमार मिंटू कुमार दोनों पक्ष एक दूसरे के टक्कर लगी आमने-सामने जबकि एक पक्ष डोरिका गंज गोला दूसरा पक्ष गोला गोकरण नाथ के निवासी हैं आपस में टकराव मोटरसाइकिल ओ द्वारा गंभीर रूप से घायल हैं ।

                                        महमदपुर गोला रोड पर बड़ा हादसा 5 लोग घायल

Accident-Gola
Magdapur Gola Raod Accident

मोहम्मद सईद क्राइम रिपोर्टर गोला खीरी-बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र


शिवपुरी -मध्य प्रदेश में डीएपी, एनपीके, यूरिया एवं एसएसपी उर्वरक किसानों को किया गया वितरित 

Sanjeev Surya vanshi
Sanjeev Suryawanshi: Distt.Bureau Chief-Shivpuri MP

 02 दिसम्बर 2021

Bahujan News Logo

urea khad ki bori
urea khad ki bori:शिवपुरी -मध्य प्रदेश में डीएपी, एनपीके, यूरिया एवं एसएसपी उर्वरक किसानों को किया गया वितरित

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में डीएपी एवं एनपीके खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी
शिवपुरी, 02 दिसम्बर 2021/ जिले में डीएपी, एनपीके, यूरिया एवं एसएसपी उर्वरक किसानों को वितरित किया जा रहा है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 01 दिसम्बर को वितरण केंद्रों से यूरिया उर्वरक 80 मी.टन, डीएपी 258 मी.टन, एनपीके 93 मी.टन तथा एसएसपी 193 मी.टन का वितरण किया गया है।उन्होंने बताया कि इसमें विपणन संघ एवं सहकारी सोसाइटी द्वारा डीएपी 202 मी.टन तथा एसएसपी 65 मी.टन का वितरण किया गया है। निजी संस्थाओं द्वारा यूरिया 80 मी.टन, डीएपी 56 मी.टन, एनपीके 93 मी.टन का वितरण और एसएसपी खाद 128 मी.टन का वितरण किया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार अभी 175 मी टन यूरिया, 776 मी टन डीएपी, 1316 मी टन एनपीके और 1087 मी टन एसएसपी की उपलब्धता है।कृषक बंधुओं को उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही सभी को सलाह दी जाती है कि एनपीके उर्वरक का उपयोग करें। यह कृषि के लिए लाभकारी है। इसके अलावा नैनो यूरिया भी एक अच्छा विकल्प है। किसान इफको द्वारा निर्मित नैनो यूरिया का उपयोग कर सकते हैं।


संजीव सूर्यवंशी जिला ब्यूरोचीफ शिवपुरी मध्य प्रदेश


Bahujan News Logo            सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

02 दिसम्बर 2021

शिवपुरी -मध्य प्रदेश में भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व जिला पंचायत शिवपुरी एवं रोजगार कार्यालय के सहयोग से आज गुरुवार को जनपद पंचायत नरवर और पोहरी में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से 52 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया। भर्ती कैंप में एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं संतोष कुमार के द्वारा 09 युवाओं का चयन किया गया। यह कैंप जनपद पंचायत सीईओ श्री एन.के.फाटक एवं आजीविका मिशन के विकाखण्ड प्रबंधक श्री राजेंद्र धाकड़ एवं देवेंद्र कुशवाह के सहयोग एवं उपस्थिति मे संपन्न हुआ।

Bahujan News Logo             कोलारस एवं बदरवास में आज लगेगें भर्ती कैंप

जनपद पंचायत कोलारस एवं बदरवास में 3 दिसम्बर को भर्ती कैम्प आयोजित होगा। इच्छुक युवा इसमें भाग ले सकते हैं। यह कैम्प प्रातः 10 से 4 तक बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर हो, वे उक्त स्थानों में 10वीं की अंकसूची की फोटोकॉपी 1 फोटो एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये (चयनित उम्मीदवार के लिये) के साथ उपस्थित हो।————–संजीव सूर्यवंशी जिला ब्यूरोचीफ शिवपुरी मध्य प्रदेश


Bahujan News Logo        प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिवपुरी, 02 दिसम्बर 2021

Shivpuri MP
Shivpuri MP:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिवपुरी -मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसान ले सकें इसके लिए जरूरी है कि किसानों को योजना की जानकारी दी जाये। इसी उद्देश्य से जागरूकता रथ के माध्यम से गांव में योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा।कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए दो रथों को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह रथ एक माह तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित जानकारी का प्रचार प्रसार जिले के आठ विकासखंडों में प्रत्येक गांव में जाकर करेंगे ताकि किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में रवि फसलों में फसल बीमा का लाभ ले सकें। इस दौरान कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के उपसंचालक यू एस तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Shivpuri MP
Shivpuri MP:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संजीव सूर्यवंशी जिला ब्यूरोचीफ शिवपुरी मध्य प्रदेश


ब्यूरो रिपोर्ट: सिरसा हरियाणा से सुरेश जोरासिया

Bahujan News Logo

Suresh Jorasia 450
Suresh Jorasia Distt Beaure Chief Sirsa Haryana

कांग्रेस पार्टी ने सिरसा हरियाणा के कालांवाली में महगांई के विरोध में निकाली पैदल यात्रा  एक दिसम्बर को निकाली गई। आप को बताते चले की——– महगाई की मार से आम आदमी है बेहाल।

Bahujan News Logo
डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है और केंद्र की जुमलेबाज बीजेपी की सरकार अडानी अब्बानी की जेब भरने का काम कर रहे है कांग्रेस की सरकार में डीजल पेट्रोल ६० रूपये से कम था बीजेपी २०१२ में ३० रुपये डीजल और पेट्रोल के नाम पर सरकार बनाई लेकिन आज तो तेल का दाम 100 रुपये के पार है जिस वजह से सभी आवस्यक वस्तुवें लगातार महंगी होती जा रही है।इस यात्रा में कांग्रेस के नेता विधायक शीशपाल केहर वाला, पूर्व सांसद चरणजीतसिंह रोडी, सुशील इंदोरा आदि लोग हुए शामिल ।महगांई दिन प्रति दिन बढ़ाती जा रही हैं जिससे आम नागरिक का अपने परिवार का पालन पोषण करना हो गया है दुभर।

Bahujan News Logo
आप को बताते चले की. ————ग्रहणीयो के रसोई का बजट बिगड़ गया है पट्रोल डीजल गैस के दाम बढ़ रहे है एवं सरकार के विरोध नारेबाजी कि गई। सुशील इंदौरा, चरणजीत सिंह रोड़ी मोहित शर्मा सुभाष जोधपुरिया श्याम लाल मेहता, संगीत कुमार,सतिंदर जीत सोनी , जगजीत कुरंगावली सुखजीत कुरंगावाली , बेअंत गुदराना, महेश झोरड़, पवन जिंदल राजकुमार बांसल , कपिल यादव सिकंदर बहियां ओम प्रकाश लुहानी जर्मन भंगू अमरीक सूरतिया जसपाल मेंबर देसू, सतनाम कमाल, गुरप्रीत दादू , खुशवंत गुदराना ,जगविंदर खतरावां दिनेश सिंगला बलदेव देसु,तारा सोनी मुकेश एम सी दीपी बराड़।


ब्यूरो रिपोर्ट सिरसा हरियाणा से सुरेश जोरासिया ——-


सिरसा हरियाणा।Breaking News। महँगाई के विरोधी में कांग्रेस पार्टी का जोरदार प्रदर्शन।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!