गौतम बुद्ध नगर भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डा.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गौतम बुद्ध नगर : ( हरीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार ।
गौतम बुद्ध नगर भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डा.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन
युवा शक्ति दल बी.एस.4, की तरफ से भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डा.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। जय भीम। सत्यमेव जयते। जय भारत। रवि गौतम : राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा शक्ति दल, बी.एस.4)
: ( दयानंद कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार ।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 नील गायों की मौत ग्रामीणों में आक्रोश
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते जमीन से होकर गुजर रही 11000 की हाईटेंशन लाइट की चपेट में आने से 5 नील गायों की मौत हो गई जिससे ग्रामीणों में विद्युत अधिकारी को खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ग्राम सलारपुर में 11000 की लाइन जर्जर होने के कारण जमीन के निकट होकर गुजर रही है जांच कर वार को पांचों नीलगाय तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से तार टाइट यानी तार खींचने को कहां गया और ग्रामीणों की कुछ सुनवाई नहीं हो पाई।
दिनांक 2 दिसंबर को जनपद लखीमपुर खीरी की 143 विधानसभा कस्ता के सत्यम पब्लिक स्कूल मितौली में पराक्रम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में किया गया जिसमें प्रशिक्षण टीम के श्री संजीव मिश्रा, श्री राहुल शर्मा ,श्री सलमान खान , कमर आलम महासचिव उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया, तरुण शालू चेयरमैन जनपद लखीमपुर खीरी आदि ने कमान संभाली प्रशिक्षण में लगभग 200 कार्यकर्ता लगभग सभी न्याय पंचायतों से पधारे सभी ने लगातार 4 घंटे का समय देकर प्रशिक्षण में भाग लिया कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक अध्यक्ष मितौली अमित कुमार राठौर एवं जिला महासचिव आदित्य बाजपेई जी रहे कार्यक्रम में सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपना सहयोग ब सहभागिता निभाई कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रामकुमार वर्मा, बाबूराम
अर्कवंशी , नीरज यादव,अवनीश यादव, रामशंकर पाल, कुलदीप मिश्रा ,डॉ शिव कुमार भार्गव, राधेश्याम भार्गव, सोनी राज, ममता गौतम ,ऋतुराज ,मधु भार्गव ,ब्लॉक अध्यक्ष बेहजम ,मुबारक अली, श्रीमती चंद्रप्रभा अवस्थी, ओम प्रकाश गौतम, रवि वर्मा अध्यक्ष किसान यूनियन सिंघानिया गुट, आदि जन अपनी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर कल ह्रदयप्रिय बड़े भाई इ०रामजी गौतम सांसद राज्यसभा/राष्ट्रीयकोर्डिंनेटर जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीयउपाधयक्ष बसपा श्री आनंद कुमार जी एंव उनके पुत्र राष्ट्रीयकोर्डिनेटर श्री आकाश भाई से मुलाक़ात हुई!
बहुजन समाज पार्टी वि०140 श्रीनगर के सेक्टर न०16 कुशमौरी के सेक्टरअध्यछ रामबहादूर कार्यालय का उद्घधाटन किया
बहुजन समाज पार्टी वि०140 श्रीनगर के सेक्टर न०16 कुशमौरी के सेक्टरअध्यछ रामबहादूर के यहाँ
कार्यालय का उद्घधाटन करते हुए।मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री प्रमोद चौधरी जी,सेक्टरप्रभारी श्री विजय कश्यप जी,विजयेंद्र गौतम जी,वि०अध्यछ श्री विनोद गौतम जी, जिला सचिव कुँवर रवि चौधरी जी,सद्दाम भाई आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
रोमी साहनी विधायक ने गन्ना बकाया भुगतान के लिये मुख्यमंत्री से शोसल मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |