मैगलगंज के ग्राम खमरिया में हो रही बुद्ध कथा को श्रवण करने पहुंचे भीम आर्मी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
सीतापुर : ( धर्मेन्द्र कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 4 – दिसंबर – 2021 -शनिवार ।
सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज
मैगलगंज के ग्राम खमरिया में हो रही बुद्ध कथा को श्रवण करने पहुंचे भीम आर्मी
3 दिसम्बर 2021 दिनांक 2 दिसम्बर 2021 को जिला लखीमपुर खीरी ब्लाक पसगवां थाना मैगलगंज के ग्राम खमरिया में हो रही बुद्ध कथा को श्रवण करने पहुंचे भीम आर्मी सीतापुर के समस्त कार्यकर्ता जिसमें मुख्य रुप से धर्मेंद्र कुमार गौतम विधानसभा मीडिया प्रभारी भीम आर्मी महोली सीतापुर सूरज पाल जाटव विधानसभा महासचिव भीम आर्मी
महोली लाखन गौतम बलवीर गौतम रिंकू गौतम अभिषेक वर्मा ग्राम कल्ली पोस्ट फत्तेपुर विमल गौतम ग्राम दिस्तापुर सहित अनेक कार्यकर्ता पहुंचे व बुद्ध कथा में पहुंचकर कथा वाचिका बहन संघमित्रा बौद्ध के द्वारा बुद्ध कथा को श्रवण किया।
सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज
चंद्रशेखर आजाद रावण का जन्म दिवस बड़े धूमधाम के साथ में मनाया गया
3 दिसंबर 2021 आज दिनांक 3 दिसंबर को भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष महोली अंकित चौधरी जी के द्वारा महोली में कोतवाली के पास अंबेडकर स्थल पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर आजाद रावण जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम के साथ में मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष अंकित चौधरी विधानसभा महासचिव सूरज पाल जाटव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं नए कार्यकर्ताओं को नियुक्त पत्र देकर भीम आर्मी में सदस्यता दिलाई गई।
कासगंज : रवीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट
3 दिसंबर 2021 समाजवादी पार्टी ने मनाया किसान स्मृति दिवस
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी कासगंज के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्रसिंह यादव के आवाहन पर 3 दिसंबर 2021 को गांव दामरी मे वरिष्ठ-जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव के नेतृत्व मे समस्त गांववासियों ने लखीमपुर खीरी मे किसानों की शहादत की स्मृति में दीप जलाकर स्मृति दिवस मनाया और श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रत्येक माह की तीन तारीख को दीप जलाकर स्मृति दिवस मनाने का संकल्प लिया । वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने कहा कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में जिस बेरहमी से किसानों को कुचलकर मार दिया यह भाजपा की क्रूरता की पराकाष्ठा है। भाजपा की संवेदनहीनता एवं अमानवीय कृत्य से किसानों पर भारी अत्याचार हुआ है। इस अत्याचार का बदला किसान 2022 मे वोट द्वारा लेगा । इस अवसर वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव के अलावा बूथ अध्यक्ष मुनेश यादव, नरेश कुमार, रामरहीश सिंह यादव, बनवारी लाल, महेश चंद यादव, प्रेम सिंह यादव, घनश्याम यादव, बदन सिंह यादव, श्याम सिंह यादव, आशीष यादव आदि सैकड़ो गांव वासियों ने अपने अपने घरों पर दीप जलाकर स्मृति दिवस मनाया ।
कुशीनगर : जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मुख्यालय रविंद्र नगर के संयुक्त संविलियन विद्यालय का हाल बेहाल
शिक्षक रहते हैं गायब , जब आएंगे तभी कर देंगे हस्ताक्षर कुशीनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे कितना भी प्रयास कर लें, शिक्षा विभाग को दुरुस्त कर देना इतना आसान नहीं है | इस प्रकार सरकार के द्वारा वेतन पाने वाले लोग अपने कर्तव्य और दायित्व से पीछे हट कर शिक्षा प्राप्त करने आए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं | और बात जब जिला मुख्यालय रबींद्रनगर की हो , जहां सभी जिला स्तरीय आला अधिकारी मौजूद रहते हैं, तो मामला और भी गंभीर नजर आता है | यहां तैनात शिक्षकों की बात जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि दिन में 9:45 तक प्रधानाध्यापिका द्रोपदी सिंह ,सहायक अध्यापक संजय कुमार सिंह ,सहायक अध्यापिका रागिनी ओझा और शिक्षामित्र शालिनी त्रिपाठी उपस्थित थे , और इन्हीं लोगों के हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका पर भी थे | विद्यालय में तैनात शिक्षिका रेनू बाला सिंह ,जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले खेल को लेकर कई दिनों से तैयारी करवा रही हैं |जबकि सहायक अध्यापिका उर्मिला मौर्य अनुपस्थित थी | अनुदेशक श्रीमती पंकज सिंह भी अनुपस्थित थी |और उससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह की प्रधानाध्यापिका श्रीमती द्रौपदी सिंह के द्वारा बचाव करते हुए यह कहा जा रहा था कि सभी लोग आए हैं, केवल उर्मिला मौर्य जी नहीं आई हैं | विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य 9:00 बजे शुरू हो जाना है ,जबकि जिला मुख्यालय रविंद्र नगर के विद्यालय पर 10:00 बजे तक कक्षाएं संचालित नहीं हो रही थी | सूत्रों से यह जानकारी मिलती रहती है कि विद्यालय पर तैनात लापरवाह शिक्षकों के द्वारा अनुपस्थिति के बाद भी बाद में आकर उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किया जाता है ,और वेतन लिया जाता है | कहीं न कहीं इसमें संबंधित लोंगो की मिलीभगत या राजनीतिक हस्तक्षेप से इनकार नहीं किया जा सकता | अगर जिला मुख्यालय के विद्यालय का यह हाल है ,तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों की क्या स्थिति होगी?इस संदर्भ में 9:45 से ही बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार जी को उनके सरकारी नंबर पर फोन किया गया, परंतु फोन रिसीव नहीं हुआ | इसी प्रकार इसी समय के आसपास खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता के पास भी फोन किया गया उनके द्वारा भी फोन रिसीव नहीं किया गया | दोपहर बाद बात करने पर श्री गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की जानकारी नहीं है ,जांच कराई जाएगी |अपने वक्तव्य में प्रधानाध्यापिका भी अनुपस्थित शिक्षकों के बचाव की मुद्रा में नजर आई |सरकार चाहे कोई भी उपाय कर ले सरकारी मंशा को पलीता लगाने वाले लोग पलीता लगाते ही रहेंगे और सरकार की छवि धूमिल करते रहेंगे |
रोमी साहनी विधायक ने गन्ना बकाया भुगतान के लिये मुख्यमंत्री से शोसल मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार
डीपीआरओ ने सलेमगढ़ तथा पथरवां ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण
सामुदायिक शौचालय प्रबंधन तथा विकास कार्यों के निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित सचिवों को जारी किया नोटिस कुशीनगर जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव के द्वारा विकासखंड सेवरही के सलेमगढ़ तथा पथरवां ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सलेमगढ़ में पिछले वित्तीय वर्ष में आवंटित धन के द्वारा अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं होने की जांच की गई | जांच के उपरांत संबंधित प्रधान तथा सचिव की लापरवाही देखते हुए नोटिस जारी किया गया | सामुदायिक शौचालय पर गंदगी के अंबार को देखते हुए सचिव उपेंद्र कुमार पांडे को जवाब तलब किया गया |सेवरही विकासखंड के ही ग्राम पंचायत पथरवां में पिछले वित्तीय वर्ष में ही स्वीकृत पंचायत भवन का निर्माण कार्य अब तक पूरा ना होने को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने संबंधित सचिव को एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया ,अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा | जिला पंचायत राज अधिकारी श्री यादव ने बताया कि पिछले सचिव के द्वारा ही धन की निकासी की गई है, लेकिन कार्य पूर्ण नहीं कराया गया ,इस कारण पूर्व के सचिव अनिल सिंह को भी नोटिस जारी किया गया है | डीपीआरओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य ना होने की स्थिति में जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी | इस अवसर पर जिला स्वच्छता समन्वयक नंद कुमार मिश्र उर्फ नंदू भी उपस्थित रहे |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |