अयोध्या प्रतिबंधित पेड़ की काटी गई लकड़ी पुलिस ने पकड़ा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 4 – दिसंबर – 2021 -शनिवार ।
अयोध्या प्रतिबंधित पेड़ की काटी गई लकड़ी पुलिस ने पकड़ा
मामले में मुकदमा दर्ज अमानीगंज-अयोध्या कुमारगंज वनरेंज अंतर्गत सिधौना गांव से काटी गई प्रतिबंधित पेड़ की लकड़ी कुमारगंज पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली से लाद कर बाहर ले जाते समय सरेराह पकड़ लिया और थाने ले आई जहां थानाध्यक्ष वीर सिंह यादव ने अवैध कटान को लेकर मुकदमा कायम कर दिया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सिधौना गांव स्थित मुर्गी फार्म के पास एक विशालकाय महुआ के पेड़ को लकड़ी ठेकेदार ने बिना वन विभाग से परमिट जारी करवाएं काट डाला और ट्रैक्टर ट्राली से लोड कर पार किए जाने के चक्कर में लेकर निकला ही था कि कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और उन्होंने प्रतिबंधित लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। मामले में थानाध्यक्ष वीर सिंह यादव ने मुकदमा दर्ज कर लिया और विभागीय कर्मियों पर भी सख्त हो गए उन्होंने पेड़ों की अवैध कटान और मिट्टी के अवैध खनन को लेकर मातहतों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि यदि अवैध खनन और पेड़ों की अवैध कटान हुई तो बीट प्रभारी हल्का दरोगा व सिपाही जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी।
महाप्रबंधक ने किया पिलखावा गन्ना तौल केंद्र का निरीक्षण
सोहावल -अयोध्या रौजागांव चीनी मिल से संबन्धित क्षेत्र के सबसे बड़े गन्ना तौल केंद्र पिलखावा का निरीक्षण रोजा गांव चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह ने आज दोपहर बाद किया महाप्रबंधक
के साथ उप गन्ना प्रबंधक प्रेम सिंह भी मौजूद रहे मौके पर मौजूद गन्ना निरीक्षक विनय सिंह को निर्देशित करते हुए इकबाल सिंह ने कहा गन्ना तौल केंद्रों पर आने वाले गन्ने की खरीद प्रजाति वार की जाए तथा गन्ना पूरी तरह साफ सुथरा तथा जड़ व अकोला रहित होना चाहिए क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों को ठंड में किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए इसके लिए अलाव जलता रहना चाहिए तथा पीने के पानी की भी व्यवस्था होनी चाहिए श्री सिंह ने बताया की गन्ना किसान व मिल दोनों एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए दोनों पक्षों को एक दूसरे की भावनाओं का आदर करना चाहिए इकबाल सिंह ने बताया की रौजा गांव चीनी मिल शुरू से ही पर्ची वितरण व भुगतान में सदैव अव्वल रही है तथा हमारा प्रबंध तंत्र किसानों के सुविधा में सदैव तत्पर रहता है।
अयोध्या : ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 4 – दिसंबर – 2021 -शनिवार ।
ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
खेलकूद से होता है शारीरिक और मानसिक विकास विधायक ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न अयोध्या जिले के भेलसर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा में शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।जिसमें मवई ब्लाक के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुदौली विधायक
राम चंद्र यादव मौजूद रहे।रूदौली क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक राम चन्द्र यादव व खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता में कबड्डी,लम्बीकूद,गोला फेंक,दौड़,खो-खो आदि खेल का आयोजन हुआ।विधायक ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरुस्कार भेंटकर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है।इसके साथ ही बच्चों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ती है।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतर मंच प्राप्त होता है जिसमें वे अपना दमखम लगाकर आगे बढ़ते हैं।इससे उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है और उनमें आगे बढ़ते रहने के लक्ष्य का निर्धारण होता है।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आरिफ खान,प्राथमिक शिक्षा संघ संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह,मंजेश मौर्या,जूनियर संघ के अध्यक्ष मो0 कलीम,निर्मल शर्मा,एहतराम हुसेन खां,प्रधान विक्रम यादव,संत शरण सिंह,जोगेंद्र यादव,गौरव शुक्ल,राजेश यादव,राम दुलारे अवस्थी,अरविंद यादव,अश्वनी यादव,भीम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
अयोध्या जिले में धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीददारी बंद
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आ रहे जिलाधिकारी का घेराव करेंगे क्षेत्र के किसान दिनेश दूबे भेलसर(अयोध्या)धान क्रय केंद्रों से धान की उठान न होने के चलते धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद बंद होने चलते ।धान खरीद बंद होने से किसान व्यापारियों ओने पौने कीमत में धान बेचने के लिए मजबूर हैं। मालूम हो कि लगभग 1 माह पहले शुरू हुई धान खरीद
अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ सकी है केंद्रों पर किसानों की ट्रालियां हफ्तों खड़ी रहती हैं खरीद केंद्रों पर धान की खरीद शुक्रवार से बंद हो गई है।क्रय केंद्र पर पहले से खरीदे गए धान को कुटाई के लिए मिल मालिक नहीं ले रहे हैं।धान मिल मालिकों की हड़ताल के चलते धान की खरीद बंद है।राजकीय धान क्रय केंद्र रूदौली में शुक्रवार को धान खरीद बंद है।कई दिन से किसानों की धान लदी ट्राली सेंट्रो पर खड़ी है।कही बोरा न होने और कही खरीदे गए धन को रखने का स्थान नही है।बरौली,गणेशपुर व अन्य समितियों पर धान की तौल बहुत कम है धान के क्रय प्रभारियों द्वारा बताया जा रहा है कि बोरा नहीं है और धान मिलो से कुटाई का एग्रीमेंट नहीं हुआ है।मिल मालिक कुटाई के लिए धान नहीं ले रहे हैं। गेहूं व अन्य फसल की बुवाई गन्ने की बुआई व कटाई से हलकान किसान धान का उचित मूल्य न मिलने से दोहरी मार झेल रहे है।भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने क्रय केंद्रों पर धान खरीद बंद होने पर नाराजगी जताई।कहा कि किसान धान खरीद बंद होने से 11सौ से 12 सौ रुपये में व्यरियो को बेचने के लिए विवश है।किसानों को सरकार से घोषित रु 1940 प्रति कुंतल का मूल्य नही मिल पा रहा है।एमएसपी पर किसानों की धान की खरीद हो रही है।धान खरीद न होने को लेकर किसान शनिवार को तहसील समाधान दिवस में आ रहे जिलाधिकारी अयोध्या का घेराव करेंगे।क्षेत्रीय विपणन अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि राजकीय केंद्र रुदौली पर धान खरीदने के बाद रखने का स्थान न होने की वजह से खरीद नहीं की गई है।शनिवार को एक धान मिल से धान कुटाई का एग्रीमेंट हुआ है।एग्रीमेंट होने के बाद धान की कुटाई शुरू होने पर धान खरीद में तेजी आ जाएगी।
बीकापुर तहसील परिसर में स्थित मंदिर में रचाई शादी की रस्म
अयोध्या जिले के थाना हैदरगंज क्षेत्र के गांव थारिया कला निवासी प्रेमी युगल जोड़ा ने बीकापुर तहसील परिसर में स्थित मंदिर में रचाई शादी की रस्म ,एक साथ जीवन जीने एक दूसरे के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की कसम खाई,शादी से पूर्व प्रेमी युगल परिजनो के बीच घण्टों चले सुलह समझौता के बाद मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी युगल द्वारा विवाह की रस्म निभाई गई।थाना हैदरगंज के थरियाकला निवासी
शीतल पुत्री इंद्र पाल कोरी और उसी गांव के ही अजीत पुत्र राम विचार के मध्य प्रेम परवान चढ़ा तो परिजनों ने बंदिश लगा दी। प्रेमी युगल प्रेम के आगे परिवार हुआ नतमस्तक बीकापुर तहसील परिसर में स्थित मंदिर में प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंधे। अनोखी शादी के गवाह बने मंदिर के पुजारी समेत वर वधू के पक्ष के परिजनों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।
हर्ष फायरिंग से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
एक बन्दूक, एक खोखा कारतूस एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के पर्वेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियानों के तहत प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोशाईगंज के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा आनापुर सरैया में शादी समारोह में रात्रि में हुए हर्ष फायरिंग में सम्बन्धित मु0अ0सं0 364/2021 धारा 307 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पंजीकृत था जिसमें अभियुक्तगण फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1-दुर्गेश वर्मा पुत्र रमापति वर्मा 2-कन्हैया
लाल विश्वकर्मा पुत्र हरिप्रसाद विश्वकर्मा को मय एक अदद SBBL बन्दूक, एक अदद खोखा कारतूस एवं एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ आज दिनांक 03.12.2021 को समय 08.20 बजे समदा किशुनीपुर नहर पुलिया वफास्ला 02 किमी उत्तर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना गोसाईगंज में मु0अ0सं0- 366/2021 धारा 3/25 एवं 5/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 364/2021 धारा 307 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या । मु0अ0सं0- 366/2021 धारा 3/25 व 5/27 आयुध अधिनियम थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या । गिरफ्तार अभियुक्त-दुर्गेश वर्मा पुत्र रमापति वर्मा निवासी आनापुर सरैया थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या कन्हैया लाल विश्वकर्मा पुत्र हरिप्रसाद विश्वकर्मा निवासी आनापुर सरैया थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण1. प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या । 2. उ0नि0 कमलेश कुमार थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।3. आरक्षी जयविन्द सिंह थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।4.आरक्षी राजबहादुर थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या । 5.आरक्षी संतोष चौहान थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या ।
स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद पूर्ण ढंग से मनाया जन्मदिन
अयोध्या जिले में बीकापुर तहसील बार एसोसियेशन में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद को शादगी पूर्ण ढंग से मनाया जन्मदिन ,अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया,अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम में बार बीकापुर ने अपने सात अधिवक्ताओं को साल डायरी व
पेन देकर सम्मानित भी किया,सम्मान पाने वाले अधिवक्ताओं मेंआशाराम यादव,हरिहर यादव,विजय कुमार पाण्डेय,बैजनाथ तिवारी,घनश्याम द्विवेदी,हरिशंकर चतुर्वेदी,दिनेश कुमार द्वितीय शामिल रहे।कार्यक्रम के अवसर पर एस डी एम व तहसीलदार के अलावा तहसील परिसर के अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे,कार्यक्रम के बारे में विजय कुमार पाण्डेय व बार के मंत्री श्यामनरायन पांडे एडवोकेट ने जानकारी दिया।
कासगंज : ( रवीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 4 – दिसंबर – 2021 -शनिवार ।
कासगंज बहुजन समाज पार्टी की नगर कमेटी सोरो का गठन किया गया
दिनांक 4 दिसंबर 2021 को मोहल्ला बदरिया सोरों में समय 11 बजे से बहुजन समाज पार्टी की नगर कमेटी सोरो, नगर कमेटी, कासगंज की नगर कमेटी का गठन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मा. मुकेश चंद्रा जी मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ मंडल मा. दीनदयाल जी सेक्टर अध्यक्ष अलीगढ मा. शैतान सिंह भारती जी, जिलाध्यक्ष कासगंज, मा. राजू भारती जी,विधानसभा प्रभारी कासगंज मा. शिवदयाल टापशन
जी, मा, खालिद नदीम जी विधानसभा उपाध्यक्ष कासगंज मा. प्रेमकुमार लोधी जी, विधानसभा महासचिव कासगंज मा. शमसाद अहमद जी जिसकी अध्यक्षता मा.धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बॉबी लम्बरदार जी नगर अध्यक्ष सोरों ने की मा. सप्पू शर्मा जी भूप सिंह पेंटर जी, श्री पन्नालाल जी, शिवकुमार जी, सभासद राजबहादुर बघेल जी,सभासद श्री विपिन कुमार जी, ग्रीस कश्यप जी, हरिओम कुमार जी,भूरे खान, अर्जुन कुमार कश्यप जी ओमावीर सिंह लोधी जी श्री आकाश कुमार जी, आदि मौजूद रहे।
दलित पैंथर के तत्वावधान में संविधान दिवस लखीमपुर खीरी में मनाया गया व मुख्य अतिथि डॉ इन्दु चौधरी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |