बसपा पार्टी की पीलीभीत के 128 विधानसभा बरखेड़ा में बसपा पार्टी की एक दिवसीय कैडर कैंप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बसपा पार्टी की पीलीभीत के 128 विधानसभा बरखेड़ा में बसपा पार्टी की एक दिवसीय कैडर कैंप :दिनांक 04-12- 2021 को “पूर्व राज्यसभा/लोकसभा सांसद व उत्तर प्रदेश की चार-चार बार रहीं मुख्यमंत्री” #बसपा_सुप्रीमो “परम आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी” के निर्देशानुसार ( 128 विधानसभा बरखेड़ा ) में एक दिवसीय कैडर कैंप को रखा। जिसमे ( परम आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी ) के पिछले चार के शासन काल मे हुये ,चहुमुखी विकास कार्यो को जनता के वीच बताकर ,आने बाले ( 6 दिसंबर 2021 को बाबा साहेब जी के परिनिर्माण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लेने को कहा।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक- 4 – दिसंबर – 2021 -शनिवार ।
आज दिनांक 04-12- 2021 को “पूर्व राज्यसभा/लोकसभा सांसद व उत्तर प्रदेश की चार-चार बार रहीं मुख्यमंत्री” #बसपा_सुप्रीमो “परम आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी” के निर्देशानुसार ( 128 विधानसभा बरखेड़ा ) में एक दिवसीय कैडर कैंप को रखा। जिसमे( परम आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी ) के पिछले चार के शासन काल मे हुये ,चहुमुखी विकास कार्यो को जनता के वीच बताकर ,आने बाले ( 6 दिसंबर 2021 को बाबा साहेब जी के परिनिर्माण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लेने को कहा। साथ ही समस्त लोगों ने एक साथ मिलकर बहन कु0 मायावती जी को पांचबी बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया । कैडर कैंम्प के मुख्य अथिति – बरेली मण्डल के सेक्टर प्रभारी माननीय लाला राम सागर जी व BSP जिला अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर आजाद जी रहे। व्यवस्थापक – माननीय रामपाल शर्मा जी, अध्यक्ष बरखेड़ा विधानसभा “माननीय निरंजन लाल गौतम जी रहे। उपस्थित पदाधिकारी गण….संगठन मंत्री सुम्मेर लाल भारती जी,जोनप्रभारी – ( राजसगर जी ) ,माननीय नीरज जी, माननीय महेंद्र गंगवार जी,माननीय प्रदीप गौतम जी,cमाननीय मोहन स्वरूप वर्मा जी ,माननीय फरीद अहमद जी,माननीय अबदेश जाटव जी वा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राज सागर,
128 विधानसभा बरखेड़ा जोनप्रभारी “बहुजन समाज पार्टी” पीलीभीत।जय भीम जय भारत ।जय बसपा विजय बसपा।
परम आदरणीया बहन कु मायावती जी जिंदाबाद। UP मिशन 2022। 🐘✌🏻
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |