Lakhimpur News:समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार । समाजवादी छात्र सभा ने वर्चुअल उद्घाटन से पहले लड्डू बांटकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार ज्ञापित किया।ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन से पहले ही अस्पताल जाकर ग्रामीणों और उद्घाटन की तैयारी में लगे कर्मचारियों तथा आपस में पदाधिकारियों को लड्डू खिलाकर अस्पताल को समाजवादी सरकार की देन बताकर अखिलेश यादव का आभार जताया कर धन्यवाद ज्ञापित किया।Bahujan News Logo

लखीमपुर खीरी – आज समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन से पहले ही अस्पताल जाकर ग्रामीणों और उद्घाटन की तैयारी में लगे कर्मचारियों तथा आपस में पदाधिकारियों को लड्डू खिलाकर अस्पताल को समाजवादी सरकार की देन बताकर अखिलेश यादव का आभार जताया कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार ।

samajwadi chhatrasabha
samajwadi chhatrasabha Lakhimpur: Oel
समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन
समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन
समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव
समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव Dt 5 Dec 2021

ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन से पहले ही अस्पताल जाकर ग्रामीणों और उद्घाटन की तैयारी में लगे कर्मचारियों तथा आपस में पदाधिकारियों को लड्डू खिलाकर अस्पताल को समाजवादी सरकार की देन बताकर अखिलेश यादव का आभार जताया कर धन्यवाद ज्ञापित किया।Bahujan News Logo

लखीमपुर खीरी – आज समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन से पहले ही अस्पताल जाकर ग्रामीणों और उद्घाटन की तैयारी में लगे कर्मचारियों तथा आपस में पदाधिकारियों को लड्डू खिलाकर अस्पताल को समाजवादी सरकार की देन बताकर अखिलेश यादव का आभार जताया कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार ।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor- Bahujan India 24 News

समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटनBahujan News Logo
जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव ने चिकित्सालय परिसर से जारी वीडियो के

Parvej Alam
Parvej Alam : Baureau Report Lakhimpur -UP

माध्यम से कहा कि पिछली अखिलेश सरकार व पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा के प्रयासों की देन से यह चिकित्सालय समाजवादी सरकार में ही बनकर तैयार हो गया था, परंतु भाजपा की उपेक्षा का शिकार होने के कारण पिछले लगभग साढ़े चार सालों तक सिर्फ एक बिल्डिंग बन कर खड़ा रहा। समाजवादियों के लगातार दबाव व करोना काल की अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए अंततः भाजपा सरकार अपनी विदाई से पहले जागी है, और आज मुख्यमंत्री महोदय वर्चुअल उद्घाटन के माध्यम से लैब की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम ईश्वर से कामना करते हैं कि हे ईश्वर मुख्यमंत्री जी व भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दे ताकि वह गहरी निद्रा से जागें तथा अस्पताल केवल आरटीपीसीआर लैब तक ही सीमित ना रहे तथा विधिवत चिकित्सालय शुरू हो सके, जिससे महिलाओं तथा बच्चों को समुचित इलाज मिले।इस दौरान जिला महासचिव संजय वर्मा, उपाध्यक्ष अवनीश यादव, प्रशांत लाला, सुधाकर लाला, कुलदीप सिंह, अनुभव यादव, मनीष राज, कपिल रस्तोगी, पंकज यादव, अरविंद सिंह, भूपेंद्र राज, मोहम्मद दानिश, अभिषेक सिंह शम्मी आदि समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


आज की पसंदीदा न्यूज़

सिरसा हरियाणा।Breaking News। महँगाई के विरोधी में कांग्रेस पार्टी का जोरदार प्रदर्शन।


दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार । Bahujan News Logo

अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर के किसान आंदोलन में पहुंच कर दिया समर्थन 

Congress Parti
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर के किसान आंदोलन में पहुंच कर दिया समर्थन

आज दिनांक 5 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड गोला गोकर्ण नाथ में चल रहे पिछले 48 घंटों से गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर केकिसान आंदोलन में पहुंच कर के किसान संयुक्त मोर्चा के नेतागण जिला अध्यक्ष श्री अमनदीप सिंह संधू एवं जिला अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन श्री पटेल श्री कृष्ण वर्मा सहित दर्जनों संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गणों के बीच में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आंदोलन की सफलता एवं समाप्ति तक के लिए अपना समर्थन पत्र सौंपा साथ में यह भी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्पष्ट कहा कि हम अपने साथियों के साथ प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से लेकर सुबह 10:00 बजे तक चल रहे आंदोलन में उपस्थित रहकर के तन मन धन से समर्थन करते रहेंगे हमारा समर्थन जनपद में चल रहे भीरा, पलिया, खंभार खेरा ,सभी किसान आंदोलनों को जारी रहेगा मुझे पूर्ण विश्वास है यह आंदोलन इतनी जल्दी समाप्त होने वाला नहीं है इस आंदोलन को दिन पर दिन तमाम सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है इस आंदोलन के सामने बजाज हिंदुस्तान ग्रुप एवं प्रशासन तथा सरकार को झुकना ही पड़ेगा भुगतान करना ही पड़ेगा इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। समर्थन पत्र सौंपने के समय जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित ,प्रदीप सिंह अर्कवंशी, बाबूराम अर्कवंशी ,अंकुर पटेल ,फकीर मोहम्मद, आदि जन मौजूद रहे “जय जवान “”जय किसान” “जय हिंदुस्तान” !


बहुजन गीत। bahujan song


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार ।गोला गोकरननाथ जिला लखीमपुर खीरी

Mohd. Saheed: Bureau Report
Mohd. Saheed: Bureau Report Gola -Lakhimpur Kheri UP

गोला विधायक अरविंद गिरी ने कोतवाली जाकर चीनी मिल पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे से बात कर बजाज चीनी मिल पर मुकदमा दर्ज कराने हेतु गए हैं विधायक जी ने के गोला चीनी मिल भुगतान ना होने के कारण मिल खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की कृपा करें बजाज हिंदुस्तान शुगर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा भुगतान किसानों का बकाया धनराशि का भुगतान न करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत कर चुके हैं जनपद लखीमपुर के जिला अधिकारी से लिखित शिकायत कर चुके हैं 2 बार सीएम से इस संबंध में रोमी साहनी विधायक पलिया वाह गोला विधायक अरविंद गिरी बकाया भुगतान किसानों को हो जाए इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके आश्वासन मिला था कि 30 नवंबर तक बकाया भुगतान चीनी मिल कर देगी लेकिन लेकिन भुगतान नहीं हो सका जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अधिकारी ने मिल मालिक व मिल के कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन FIR के बावजूद भी पनिया चीनी मिल और गोला स्थित चीनी मिल बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल आज तक नहीं कर रही है जिससे किसान परेशान है किसानों के संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं

Arvind Giri MLA: Gola Vidhansabha
Arvind Giri MLA: Golaअरविंद गिरी-गोला विधायक

मोहम्मद सईद क्राइम रिपोर्टर गोला खीरी


 पलिया विधायक रोमी साहनी ने बकाया गन्ना भुगतान बजाज शुगर चीनी मिल किसानों का पेमेंट नहीं कर रही है इसलिए विधायक रोमी साहनी ने सोशल मीडिया पर किया अपना वीडियो वायरल पलिया विधायक रोमी साहनी ने सोशल मीडिया पर 2 तारीख को पलिया और गोला के बजाज हिंदुस्तान शुगर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा भुगतान किसानों का बकाया धनराशि का भुगतान न करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लिखितBahujan News Logo

bahujanindia24news पलिया 137 विधानसभा सदैव तत्पर आपका अपना रवि गुप्ता भाजपा नेता
पलिया 137 विधानसभा सदैव तत्पर आपका अपना रवि गुप्ता भाजपा नेता
Romi Sahni MLA Palia
Romi Sahni MLA -Palia Lakhimpur Kheri UP

शिकायत कर चुके हैं जनपद लखीमपुर के जिला अधिकारी से लिखित शिकायत कर चुके हैं 2 बार सीएम से इस संबंध में रोमी साहनी विधायक पलिया वाह गोला विधायक अरविंद गिरी बकाया भुगतान किसानों को हो जाए इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके आश्वासन मिला था कि 30 नवंबर तक बकाया भुगतान चीनी मिल कर देगी लेकिन लेकिन भुगतान नहीं हो सका जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अधिकारी ने मिल मालिक व मिल के कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन FIR के बावजूद भी पनिया चीनी मिल और गोला स्थित चीनी मिल बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल आज तक नहीं कर रही है जिससे किसान परेशान है किसानों के संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैंBahujan News Logo

जिसमें कल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कृष्णा वर्मा ने नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान श्री कृष्ण वर्मा की रात 9:00 बजे अचानक तबीयत खराब हो गई तबीयत खराब होने के बाद उनको आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया किसान बेहाल है तबाह है परेशान है लेकिन चीनी मिल भुगतान नहीं कर रही है जिस वजह से पलिया स्थित बजाज शुगर बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री और गोला स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री में किसान अपना गन्ना देना बंद कर दिए और मिले मैं हड़ताल जारी है जिससे गन्ना पेराई का सत्र बाधित हुआ हैरोमी साहनी विधायक ने गन्ना बकाया भुगतान के लिये मुख्यमंत्री से शोसल मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार



बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक- 4 – दिसंबर – 2021 – शनिवार ।

थाना फूलबेहड़ चौकी सुंदरवलBahujan News Logo

Amrendra Singh
Amrendra Singh : Mandal Bureau Report-Lucknow

दिनांक 412 2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी वश्रीमान क्षेत्राधिकारी द्वारा के दिशा

Auto Rikshawa Challan:
Thana-Phoolbehar:Auto Rikshawa Challan:
Thana-Phoolbehar:Auto Rikshawa Challan:
Thana-Phoolbehar:Auto Rikshawa Challan:

निर्देशन में थाना फूलबेहड़ सुंदरवल चौकी प्रभारी संजीव कुमार व मय हमराहियों सहित 14 ई चालान किए जिसमें बाइक सवार और मैजिक मारुति वैन को भी रोक कर जो लोग सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे उनका चालान किया गया कई ऑटो को भी रोक कर चेक किया वाहनों की तलाशी भी ली गई और वाहन चालकों से अपील की की हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें और अपनी वाहन के जरूरी कागजात अपने साथ में रखें यह भी अपील की अगर जरूरी काम है तो घर से बाहर निकले उनका बेवजह वहां लेकर इधर उधर ना घूमे अपने घर पर रहे सुरक्षित रहें वाकई में काबिले तारीफ है चौकी प्रभारी सुंदरवन संजीव कुमार वा उनका समस्त स्टाफ संजीव कुमार ने जबसे चौकी की कमान संभाली है कब से चौकी क्षेत्र में तमाम शराब माफियाओं जेल भेज दिया है जो भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर आता है उसकी निष्पक्ष जांच करके तब कार्रवाई करते हैं संजीव कुमार का कहना है कि मैं जहां जिस चौकी पर रहूं या थाने पर रहूं मैं अपनी ड्यूटी पूर्ण ईमानदारी से करूंगा ।—अमरेंद्र सिंह bi24 news न्यूज़


समाजवादी पार्टी की   समीक्षा बैठक की गई कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला गोकर्णनाथ खीरी  में किया गया आयोजन Bahujan News Logo

दिनांक- 4 – दिसंबर – 2021 – शनिवार ।

Mohd. Saheed: Bureau Report
Mohd. Saheed: Bureau Report Gola -Lakhimpur Kheri UP

समाजवादी पार्टी की   समीक्षा बैठक  में मुख्य अतिथि रामपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बुध समीक्षा बैठक बुलाई गई है पार्टी अध्यक्ष ने सभी को भूत पर जाकर पार्टी को मजबूत करने को गोला विधानसभा मैं सब मिलकर कोई भी प्रत्याशी हो उसको जिताने का काम करें कोई भी पार्टी बुराई ना करें

Bsp
BSP Suprimo Bahan Kumari Mayawati JI

 सब लोग मिलकर चुनाव की तारीख घोषित हो तुरंत सभी लोग मेहनत करके प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे हम लोग मस्ती में काम करते हैं 2022 गोला विधानसभा को जिताना है सभी पदाधिकारी समीक्षा मीटिंग में आकर अपने अपने बातों को रखा सात आवेदन ने वादा किया कोई कोई भी निकट पार्टी दे जी को जिताना है पूर्व विधायक विनय तिवारी नगर अध्यक्ष वारिस अली अंसारी और विधानसभा अध्यक्ष शेर सिंह यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अशोक वर्मा संदीप वर्मा जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र भदोरिया प्रेमलता तिवारी रामपाल सभी लोग उपस्थित रहे


मोहम्मद सईद क्राइम रिपोर्टर गोला खीरी


जनता रक्षक पार्टी के जिला अध्यक्ष भगवानदीन पासी व जिला उपाध्यक्ष रितेश पासी अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ व नए पदाधिकारियो को चयन करते हुए डाक्टर KC वर्मा पासी के नेतृत्व में मीटिंग करते हुए और समाज का हौसला बढ़ाते हुए मीटिंग को सफल किय मीटिंग में तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे

Janta Rakshak Party
Janta Rakshak Party Dt.05-12-2021

BSP Lakhimpur
BSP; Suprimo Bahan Kumari Mayawati JI
BSP Lakhimpur
BSP; Suprimo Bahan Kumari Mayawati JI
BSP Lakhimpur
BSP; Suprimo Bahan Kumari Mayawati JI

अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर के किसान आंदोलन में पहुंच कर दिया समर्थन 

Congress Parti
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर के किसान आंदोलन में पहुंच कर दिया समर्थन

आज दिनांक 5 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड गोला गोकर्ण नाथ में चल रहे पिछले 48 घंटों से गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर केकिसान आंदोलन में पहुंच कर के किसान संयुक्त मोर्चा के नेतागण जिला अध्यक्ष श्री अमनदीप सिंह संधू एवं जिला अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन श्री पटेल श्री कृष्ण वर्मा सहित दर्जनों संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गणों के बीच में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आंदोलन की सफलता एवं समाप्ति तक के लिए अपना समर्थन पत्र सौंपा साथ में यह भी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्पष्ट कहा कि हम अपने साथियों के साथ प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से लेकर सुबह 10:00 बजे तक चल रहे आंदोलन में उपस्थित रहकर के तन मन धन से समर्थन करते रहेंगे हमारा समर्थन जनपद में चल रहे भीरा, पलिया, खंभार खेरा ,सभी किसान आंदोलनों को जारी रहेगा मुझे पूर्ण विश्वास है यह आंदोलन इतनी जल्दी समाप्त होने वाला नहीं है इस आंदोलन को दिन पर दिन तमाम सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है इस आंदोलन के सामने बजाज हिंदुस्तान ग्रुप एवं प्रशासन तथा सरकार को झुकना ही पड़ेगा भुगतान करना ही पड़ेगा इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। समर्थन पत्र सौंपने के समय जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित ,प्रदीप सिंह अर्कवंशी, बाबूराम अर्कवंशी ,अंकुर पटेल ,फकीर मोहम्मद, आदि जन मौजूद रहे “जय जवान “”जय किसान” “जय हिंदुस्तान” ! 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!