कालांवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना वैक्सीनेशन का लगाया गया कैंप। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कालांवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना वैक्सीनेशन का लगाया गया कैंप।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

कालांवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना वैक्सीनेशन का लगाया गया कैंप।
सुरेश जोरासिया ब्यूरो चीफ़ सिरसा :-कालांवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप जंगीर सिंह कॉलोनी, डिस्पेंसरी में लगाया गया है इसकी जानकारी डॉक्टर भूषण, जी ने दी । डॉक्टर अजीत, डॉक्टर, बॉबी आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों के सहयोग से कैंप लगाए गया। इस कैंप मे नागरिकों को इस जागरूक किया गया

Suresh Jorasia 450
Suresh Jorasia Distt Beaure Chief Sirsa Haryana

कोरोना का टीका लगवाने के लिए नागरिकों मे उत्साह देखा गया टीका लगवाने से हम कोरोना कि महामारी से बच सकेगे औेर हम अपने परिवार एवं आस पास के लोगों को भी बचाया जा सके। एवं कोरोना का टीका लगवाए। कालांवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप जंगीर सिंह कॉलोनी, डिस्पेंसरी में लगाया गया है इसकी जानकारी डॉक्टर भूषण, जी ने दी । डॉक्टर अजीत, डॉक्टर, बॉबी आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों के सहयोग से कैंप लगाए गया। इस कैंप मे नागरिकों को इस जागरूक किया गया कोरोना का टीका लगवाने के लिए नागरिकों मे उत्साह देखा गया टीका लगवाने से हम कोरोना कि महामारी से बच सकेगे औेर हम अपने परिवार एवं आस पास के लोगों को भी बचाया जा सके। एवं कोरोना का टीका लगवा


 हरियाणा के जनपद हिसार में अधिवक्ताओ के कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला का दीपेंद्र हुड्डा पर हुए हमलावर

दुष्यंत चौटाला अपने सम्बोधन में बताया की भूपेंद्र सिंह का काला इतिहास है 10 साल का कार्यकाल में हर वर्ग पर गोलियां चलवाई जमीनों की बंदरबांट डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल को काला इतिहास बताया

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti:Chief Editor-Bahujan India 24 News

भूपेंद्र सिंह का काला इतिहास है 10 साल का कार्यकाल में हर वर्ग पर गोलियां चलवाई जमीनों की बंदरबांट डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल को काला इतिहास बताया उन्होंने कहा कि हुड्डा ने 7000 एकड़ जमीन अपने दामाद सोनिया गांधी के दामाद को दिलवाने का काम किया सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला पर किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाया था।  इसके जवाब में दूसरा चौटाला ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा एक सुलझे हुए नेता है मगर वे भूल जाते हैं कि उनके पिताजी को कोई नहीं भूल सकता हमने अपने राज्य में किसी पर गोलियां चलवाई आदमी नहीं मरवाये जबकि हुड्डा सरकार के  भूपेंद्र हुड्डा ने अपने राज्य में हर बार पर गोलियां चलाने का काम किया हुड्डा का 10 साल का कार्यकाल काला इतिहास है उस राज में टीचर्स को किसानों को गोलियां मारी गई और अपने मारुति कंपनी में भी गोलियां चली तब उनकी सरकार में नौकरी लगवाने का लालच देकर धरने खत्म करो करवाए जाते थे हुड्डा ने अपनी सरकार में 60000 एकड़ जमीन का सीएलयू बदलकर अपने दामाद को सोनिया गांधी के दामाद को दिलवाने का काम किया किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापसी के लिए यह लोग फर्जी सौदेबाजी कर रहे हैं किसानों पर दर्ज केसों के बारे में चौटाला ने कहा कि किसान कमेटी और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनी तो केंद्र सरकार भी इस पर कदम उठाने के लिए तैयार हैं मर्डर और दुष्कर्म के केस के अलावा झोंके से उनकी वापसी पर कार्रवाई करेंगे किसानों की जो अन्य मांगे हैं उन पर भी विचार करेंगे

BSP Lakhimpur
BSP; Suprimo Bahan Kumari Mayawati JI
BSP Lakhimpur
BSP; Suprimo Bahan Kumari Mayawati JI
BSP Lakhimpur
BSP; Suprimo Bahan Kumari Mayawati JI

सिरसा हरियाणा।Breaking News। महँगाई के विरोधी में कांग्रेस पार्टी का जोरदार प्रदर्शन।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!