मुरादाबाद रेलवे ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान सवा लाख यात्रियों से वसूला 7 करोड़ रुपये जुर्माना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मुरादाबाद : (नरोत्तम सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 6 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।
मुरादाबाद रेलवे ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान सवा लाख यात्रियों से वसूला 7 करोड़ रुपये जुर्माना
मुरादाबाद रेलवे ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान सवा लाख यात्रियों से वसूला 7 करोड़ रुपये जुर्माना रेलवे के अधिकारियों की मानें तो यह स्पेशल चेकिंग ड्राइव समय-समय पर लगातार चलती रहती है. सुधीर सिंह सीनियर डीसीएम मुरादाबाद रेल मंडल उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि इसी के दौरान रेलवे के चेकिंग स्टाफ द्वारा यह वसूली की गई है.मुरादाबाद: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद डिवीजन में पिछले 1 महीने में बिना एप्रोप्रियेट टिकट सफर कर रहे 1.25 लाख यात्रियों से 7 करोड़ से भी ज्यादा रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो पिछले त्योहार के दिनों में एक स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें मुरादाबाद से गुजर रहे 1.25 लाख यात्रियों को ट्रेनों और प्लेटफार्म पर बिना उपयुक्त टिकट सफर करते हुए पाया गया. इन सभी को पेनाल्टी देनी पड़ी. जुर्माने में इकट्ठा हुआ पैसा 7 करोड़ के लगभग है।
गौतमबुद्धनगर: हरीश कुमार गौतम
युवा शक्ति दल, बी.एस.4, द्वारा बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया
युवा शक्ति दल, बी.एस.4, द्वारा बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया जा रहा है।स्थान:- गेट न०5 राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर 95, नोएडा(गौतमबुद्धनगर), समय सुबह -11 बजे।जय भीम। सत्यमेव जयते। जय भारत। रवि गौतम : राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा शक्ति दल, बी.एस.4)
मेरठ : राजीव नानू
7/12/2021 को समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के गठबंधन
मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के अंतर्गत करनाल हाईवे बुबकपुर के नजदीक आने वाली 7/12/2021 को समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के गठबंधन की होने वाली रैली स्थल व हैलीपेड का भी का जायजा लेने पहुंचे आला अधिकारी इस मौके पर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के भी सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे और दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों से आला अधिकारियों ने जानकारी की ली तो कितनी-कितनी बसें आने की उम्मीद है दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने बताया कि कम से कम 1000 बसें व 2000 टैक्टर भी आने की उम्मीद है।
कबीरपुर में बुद्ध भीम कथा के माध्यम से जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन
कन्नौज जिले की पावन धरती कबीरपुर में बुध -भीम कथा के माध्यम से जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन भीम आर्मी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं बसपा जिला महासचिव नवाब सिंह जाटव ने किया। जिसमें बहुजन मिशनरी कथावाचक एवं भीम आर्मी राष्ट्रीय प्रचारक आचार्य विनयशील बौद्धाचार्य,औरैया वरिष्ठ प्रचारक संतोषशील बौद्धाचार्य,औरैया जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह भीम आर्मी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप भीमराव बौद्ध बौद्धाचार्य, कानपुर देहात वरिष्ठ प्रचारक संत राजकुमार उर्फ सनकी बाबा ने अपनी मंडली के साथ तथागत बुद्ध एवं बाबा साहब के समक्ष पुष्प अर्जित कर कथा का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में बहुजनों को शिक्षा स्वच्छता और संविधान के प्रति जागरूक करने भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक भीमपुत्र विजय कुमार आजाद अपनी टीम के साथ पहुंचे।कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में राजू गौतम, राजेंद्र गौतम,अरविंद गौतम, साहब सिंह, सूरज सिंह, सौरिख ब्लॉक अध्यक्ष मोहित कुमार आजाद अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
मेरठ : शिव कुमार
डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस मनाया गया
डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस सपा के प्रत्याशी सरदार परवेन्दर सिंह इशू विधानसभा 43 कैट प्रत्याशी थापा नगर अपने कार्यलय पर मनाया गया सपा के बहुत कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |