औरैया ब्लॉक निधि से बन रही सड़क पोलिंग बूथ व प्राथमिक विद्यालय को बाधा डाल रही
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
हमें अपने बहुजन महापुरुषों पर अभिमान करना चाहिए- जिन्होंने हमे ज़िन्दा होना का अहसास दिया ,हमारे यिकाओं,नायकों का संघर्ष और इतिहास बताया.बहुजन कैडर कैम्प बहुजन मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमारी सर्वजन मसीहा मान्य बहन कु. मायावती जी की नीतियां और निर्देश जन जन तक हम सभी को पहुंचनी है ।जय भीम जय मान्यवर साहब , जय बीएसपी माननीय बहन जी ज़िन्दाबाद
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
औरैया : (जितेन्द्र कुमार बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 6 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।
औरैया ब्लॉक निधि से बन रही सड़क पोलिंग बूथ व प्राथमिक विद्यालय को बाधा डाल रही
ब्लॉक निधि से बन रही सड़क पोलिंग बूथ व प्राथमिक विद्यालय को बाधा डाल रही | ग्राम द्वारिकापुर मे सडक निर्माण कार्य चल रहा है कच्चे सड़क पर ट्रेक्टर निकल जाता है कच्ची सड़क लगभग 30 वर्षों से बनी हुयी थी जितने में सड़क पर टैक्टर व गाड़ी का आवागमन रहता था पूरी चकरोड पर नही हो रहा इंटरलॉकिंग ईट का निर्माण! सड़क पर 79 इंच पर ही हो रहा निर्माण ! 79 इंच के अंदर 9- 9 इंच की कोरे बनायी जा रहीं है 9-9 इंच के बाद 1.5 मीटर पर इंटरलॉकिंग ईट का निर्माण किया जा रहा है 1.5 मीटर मे टैक्टर व आलाधिकारिगण के बहान गाँव मे पोलिंग बूथ तक नही पहुँच सकेगें दाय की तरफ 10 इंच व बाय की तरफ 10 इंच को छोड़ दिया गया है ! गाँव के भले भले व्यक्ति बता रहे हैं जितनी पहले सड़क थी उतनी सड़क बनायीं जाये |
: (जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 6 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।
कु. मायावती जी, बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी
दिनांक 06-12-2021 को समय सुबह 09:00 बजे, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद माननीया बहन कु. मायावती जी, बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी l जो सभी प्रमुख न्यूज़ चैनलों पर लाइव प्रसारित की जाएगी l पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों से अनुरोध है कि उपरोक्त समय पर टी.वी. देखने की कृपा करें l द्वारा :- बहुजन समाज पार्टी- लखनऊ यूनिट जय भीम जय भारत।
आजीवन असमानता, सामाजिक -सांस्कृतिक, शैक्षिक -राजनीतिक क्रांति /व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ने वाले, कोलम्बिया यूनिवर्सिटी ने जिन्हें दो सौ वर्षों के इतिहास में अपना सबसे सुयोग्य छात्र मानते हुए अपने मुख्य गेट पर, उनकी आदमकद प्रतिमा लगवाई, जिन्होंने समता, प्रज्ञा, बंधुत्व की सोच के अनुरूप भारत का संविधान निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया! भारत के संविधान की उद्देशिका “हम, भारत के लोग, भारत को एक (सम्पूर्ण प्रभुत्व -सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ संकल्प होकर 26नवम्बर1949को संविधान सभा में अंगीकृत, अधिनियमित
और आत्मार्पित कराया! आज ऐसे महामानव, बोधिसत्त्व, मानवता के लिए सदैव संकल्पित भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस है! हमें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर।
सुल्तानपुर : ( जितेंद कुमार बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 6 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।
मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन
मानवता के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के संविधान निर्माता तथा करोड़ों दलितों, शोषितों और वंचितों के मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबा साहेब महान विचारों वाले ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करने के लिए जीवन में बड़े संघर्ष किये तथा सर्वसमाज की सबसे प्रखर
आवाज बने। राष्ट्र निर्माण के सर्वप्रिय लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनका योगदान अतुलनीय है।
अयोध्या : ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 6 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।
युवा समाज सेवी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत के कुशलता को प्रदेश सचिव मनोनीत किया
अयोध्या जिले के युवा समाज सेवी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत के कुशलता को देखते हुए और उन पर अपना विश्वास जताते हुए यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मा० अनीस राजा द्वारा उन्हें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है ।जिस पर अजय रावत ने मा० अध्यक्ष जी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए
आभार प्रकट किया, विश्वास दिलाते हुए कहां कि हम पूरी निष्ठा व ईमानदारी से संगठन को मजबूत करुगा और अपनी मेहनत व लगन से बड़ी संख्या में नौजवान युवा साथियो को जोड़कर पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेता हूं। संगठन को मजबूत कर आने वाले चुनाव में जीत दर्ज करने की पुरजोर मेहनत करूंगा और समाज के लोगों के साथ लगकर उनकी मदद व समस्या के निराकरण हेतु,जो भी संघर्ष करना पड़ें वह करके लोगों के लिए लड़ूगा, अजय रावत जिला पंचायत सदस्य प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी।
अयोध्या में मिलकर गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए आज 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
अयोध्या में मिलकर गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए आज 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय भूसरेड्डी से सर्किट हाउस अयोध्या में मिलकर गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए आज 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया की के एम शुगर मिल मसौधा द्वारा ट्रैक्टर डनलप के गन्ने को क्रेन से नहीं उतारा जा रहा था जिसके लिए अपर मुख्य सचिव/ गन्ना आयुक्त महोदय ने उप गन्ना आयुक्त और जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व की भांति डनलप का गन्ना भी उतारने का कार्य करें, के एम शुगर मिल मसौधा को निर्देशित किया गया कि रौजा गा्व व मिझौडा चीनी मिल के बराबर टिपलर का दाम निर्धारित करके किसानों को उपलब्ध करावे। घोषणा पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने, अनपेड गन्ना मूल्य भुगतान करने, और ऐसे किसानों जिनका सर्वे में गन्ना छूट गया है संशोधन करते हुए पर्ची जारी करने की मांग की गई। अपर मुख्य सचिव ने उपस्थित अपर गन्ना आयुक्त वा जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया की अभिलंब किसानों की समस्या समाधान कराकर किसानों को सप्लाई पर्ची उपलब्ध कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव , सूर्य नाथ वर्मा जिला अध्यक्ष, अरविंद यादव जिला उपाध्यक्ष, भागीरथी वर्मा जिला उपाध्यक्ष, शोभाराम यादव जिला संगठन मंत्री उपस्थित रहे । दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन का नवें दिनअनिश्चितकालीन धरना जो कि 15 किसान समस्याओं को लेकर 27-11- 2021 से तिकोनिया पार्क में चलाया जा रहा है उस धरने पर महेंद्र वर्मा ,राजमणि यादव, जगदीश यादव, ओम प्रकाश गौड़, जितेंद्र वर्मा ,उर्मिला देवी, सोनी ,मालती देवी, सीता रानी, विभूति प्रसाद, केदारनाथ वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा आदि लोग बैठे रहे।
अयोध्या नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी कर पैसे हड़पने गिऱफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी कर पैसे हड़पने वाला 25,000 इनामिया वांछित अभि0 को किया गया गिऱफ्तार थाना- हैदरगंज, जनपद- अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश मे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम मे अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण,सतेन्द्रभूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के कुल र्देशन में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा थाना हैदरगंज अयोध्या के नेतृत्व मे थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-63/2020 धारा-419/420/467/468/471/406/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित चल रहे अभि0 1. मनोज कुमार कुशवाहा पुत्र पारसनाथ कुशवाहा उम्र 40 वर्ष नि0ग्राम औड़िहार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर जो आम नागरिको से नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न विभागो के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन उगाही करता था जो करीब 2 वर्ष से फरार चल रहा था जिसके विरुध्द 25000 रुपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था जिसे आज दिनांक 05.12.2021 को मुखबीर की सूचना पर देवस्थान पल्टूबीर पुल के आगे ग्राम कोरोराघवपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर फैजाबाद अयोध्या भेजा गया।
चोरी का अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
शैलेश कुमार पाण्डेय ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिहं, थाना तारुन के नेतृत्व में उ0नि0 श्री हरेकृष्ण द्वारा मय हमराही पुलिस टीम द्वारा थानास्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 287/21 धारा 457, 380, 411 भादवि0 में वाछिंत अभियुक्त पट्टा उर्फ सुशील पुत्र रामू बनवासी निवासी बालापुर थाना तारुन जनपद अयोध्या को मुखबीर खास की सूचना पर आज दिनांक 05.12.2021 को ऐमीघाट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तालाशी से उसके पास से चोरी के 6450 रुपये बरामद किया गया व चोरी में प्रयुक्त आला नकब रोले की राड को अभियुक्त के निशा देही पर बालापुर तिराहे के पास झाड़ियो से बरामद किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |