बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस : बलरामपुर के घासी पोखरा बौद्ध विहार पर मनाया गया  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस : बलरामपुर के घासी पोखरा बौद्ध विहार पर मनाया गया 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस :बलरामपुर के घासी पोखरा बौद्ध विहार पर मनाया गया 
आज 06-दिसम्बर-2021 को घासीपोखरा बौद्ध विहार पर विश्व ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न,बौद्ध सत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं (सियाराम सरोज जी, डॉक्टर रामतीर्थ बौद्ध जी, राजेश प्रधान जी, घनश्याम पटेल जी, सईद रंगरेज जी, एडवोकेट मुन्ना जी, सेवानिवृत्त डॉक्टर राममिलन गौतम जी, राम उग्रह वर्मा उर्फ डिप्टी वर्मा) ने शिक्षा पर प्रभावी रूप से अपने वक्तव्यों को प्रस्तुत किया ।Bahujan News Logo

Arvind Bauddh
Arvind Bauddh : Bureau Repoert-Balrampur UP

सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं (सियाराम सरोज जी, डॉक्टर रामतीर्थ बौद्ध जी, राजेश प्रधान जी, घनश्याम पटेल जी, सईद रंगरेज जी, एडवोकेट मुन्ना जी, सेवानिवृत्त डॉक्टर राममिलन गौतम जी, राम उग्रह वर्मा उर्फ डिप्टी वर्मा) ने शिक्षा पर प्रभावी रूप से अपने वक्तव्यों को प्रस्तुत किया ।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

Bahujan News Logo

घासीपोखरा बौद्ध विहार पर विश्व ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न,बौद्ध सत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।घासीपोखरा बौद्ध विहार पर विश्व ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न,बौद्ध सत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।घासीपोखरा बौद्ध विहार पर विश्व ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न,बौद्ध सत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।

खबर संकलन– अरविन्द बौद्ध ब्लॉक रिपोर्टर रेहरा बाजार
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार/ बहुजन इण्डिया 24 न्यूज बलरामपुर


Bahujan News Logo
कुशीनगर में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 66 महापरिनिर्वाण दिवस ——कुशीनगर, आज बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जिला मुख्यालय कुशीनगर में बुद्धा गार्डन के परिसर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलेभर से बसपा के कार्यकर्ता आए थे। सभी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत ही नहीं विश्व में उनका नाम विख्यात है।

jitendra Prasad
jitendra Bharti: Distt. Bureau Chief- Kushi Nagar UP

कुशीनगर, आज बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जिला मुख्यालय कुशीनगर में बुद्धा गार्डन के परिसर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलेभर से बसपा के कार्यकर्ता आए थे। सभी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत ही नहीं विश्व में उनका नाम विख्यात है।

baba saheb Kushinaga
कुशीनगर में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 66 महापरिनिर्वाण दिवस:06-दिसम्बर-2021

सिंबल ऑफ नॉलेज कहा जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चंद्र भारती ने किया उन्होंने कहा कि जब बहन जी की सरकार होती है तो दलितों पर अत्याचार नहीं होता है। कानून का राज प्रदेश में होता है। विशिष्ट अतिथि असगर अली कहां की 2022 में बहन जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। कार्यक्रम का संचालन बसपा के वरिष्ठ नेता अमरजीत प्रसाद सेक्टर प्रभारी गोरखपुर,उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार गरीब मजलूम की सरकार है गरीबों की बात हमारी सरकार में सुने जाते हैं। पूर्व अध्यक्ष बसपा रमेश कुमार उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव गांव गली मोहल्ले जाकर पार्टी के नीतियों को बताएं रितेश कुमार जिला अध्यक्ष बसपा

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

कुशीनगर ने अपने विचार रखे जिले भर से आए हुए बसपा के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।इस मौके पर उपस्थित रहे हरेंद्र कुमार, संतोष तिवारी, कसया के चेयरमैन मुक्तेश्वर उर्फ पप्पू मद्धेशिया, अमरजीत भारती पूर्व वि० अध्यक्ष तमकुही राज, मैनेजर भारती पूर्व वि० अध्यक्ष तमकुही, सुधीर त्यागी जिला सचिव, जितेंद्र भारती, अध्यक्ष तमकुही बीभीएफ के कार्यकर्ता ने कार्यक्रम में बहुत ही सहयोग किया। हजारों की संख्या में बसपा के कार्यकर्ता आए थे।अमरजीत भारती पूर्व वि० अध्यक्ष तमकुही राज, मैनेजर भारती पूर्व वि० अध्यक्ष तमकुही, सुधीर त्यागी जिला सचिव, जितेंद्र भारती, अध्यक्ष तमकुही बीभीएफ के कार्यकर्ता ने कार्यक्रम में बहुत ही सहयोग किया। हजारों की संख्या में बसपा के कार्यकर्ता आए थे।———-जितेंद्र भारती पत्रकार ब्यूरो चीफ कुशीनगर यूपी


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!