पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा उनके कब्जे से चोरी का माल एवं नगदी बरामद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा उनके कब्जे से चोरी का माल एवं नगदी बरामद
तीतरो/सहारनपुर 8 दिसंबर पुलिस ने बरसी राजबाहा मार्ग पर चार बदमाशों को पकड़ा। उनके कब्जे से नगदी,नलकूप का सामान,315 बोर का तमंचा एंव मोटरसाइकिल बरामद कर चारों को जेल भेज दिया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह रिजवान अहमद के निर्देशन में कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा द्वारा गठित टीम ने बरसी राजबाहा मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। कि नानौता की ओर से मोटरसाइकिल रेहड़ा जिसमें तीन लोग बैठे थे। पुलिस को देख कर दूसरे रास्ते को भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा कर तीन बदमाशों को दबोच लिया। और थाने ले आए बदमाश से पूछताछ करने पर बताया कि हम चोरी का माल गांव सांगाढेडा मैं कबाड़ी की दुकान पर बेचते थे। पुलिस ने कबाड़ी नौशाद को भी दबोच लिया कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया बदमाश आसिफ पुत्र अफजाल निवासी गुलाम ओलिया गंगोह, मोनिश पुत्र अकबर निवासी महाडी पेट्रोल पंप गंगोह, नौशाद पुत्र महबूब मोहल्ला कुरेशियान गंगोह, सारिक पुत्र शौकीन मोहल्ला गुलाम ओलिया गंगोह को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से पंखा, लोहे की सॉफ्ट, नाल, ड्राइवरी, पुलिया, लोहे के सामान के साथ एक देसी तमंचा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर एंव एक मोटरसाइकिल बरामद हुई यह बदमाश मनहोरा, तीतरों का जंगल से नलकूपों का सामान उतार कर कबाड़ी के यहां बेच देते थे बदमाशों से ₹3000 नगदी भी बरामद हुए पुलिस टीम में उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह, उप निरीक्षक राजबहादुर राठी, उप निरीक्षक दीपक कुमार, सिपाही शेखर कुमार, पवन कुमार आदि शामिल थे।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) सहारनपुर : ( सोनु गौतम- ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 9 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |