सुल्तानपुर मुरझाए बसपाइयों के चेहरे पर छाने लगी मुस्कान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सुल्तानपुर मुरझाए बसपाइयों के चेहरे पर छाने लगी मुस्कान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 सुल्तानपुर मुरझाए बसपाइयों के चेहरे पर छाने लगी मुस्कान
बाबा साहब की श्रद्धांजलि सभा में उमड़े हुजूम ने पार्टी कार्यकर्ताओं में भरा जोश। गांवों में भी चढ़ने लगा सियासी पारा, भटकते वोटरों को सहेजने के लिए लगने लगा कैडर कैंप सुल्तानपुर। पिछले चुनावों का परिणाम देखकर मुरझाए बसपाइयों के चेहरों पर एक बार फिर से मुस्कान छाने लगी है। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सभा में उमड़े जनसैलाब ने पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा फूंकने का काम किया है। नीली टोपी पहने पहुंचे लोगों ने यह बताने का काम किया कि आज भी गांवों में बसपा का पुराना जलवा कायम है। बसपा का बेस वोट कहे जाने वाले दलित समाज के लोग बहन जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए लालायित हैं। युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक भारती की टीम भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़ से उत्साहित है। दलित बस्तियों से दूरी बनाए रखने वाले बसपाई इस बार गांव गांव डेरा डालने लगे हैं। किसी भी कीमत पर बसपा कार्यकर्ता परंपरागत वोटों को बिखरना नहीं देना चाहते हैं। जिलाध्यक्ष की कार्यशैली भांप बूथ स्तर तक के बसपा पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं। सर्दी के साथ ही गांवों में सियासी पारा चढ़ने लगा है। राजनीतिक जानकर बताते हैं कि पिछले कई चुनावों में देखा गया था कि बसपा पदाधिकारी एवं प्रत्याशी दलित बस्तियों में जानें से कतराते थे। जिसका परिणाम निकला कि बेस वोट लड़खाने लगा। गांवों में कांशीराम के समय से लगने वाले कैडर कैंप भी बंद हो गए थे। लेकिन इस बार पार्टी ने बेस वोटरों को तवज्जो देने के लिए फरमान जारी किया है। सुल्तानपुर में युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक भारती की अगुवाई में बसपा की टीम वर्षों पुराने अंदाज में काम कर रही है। युवाओं, बुजुर्गो एवं महिलाओं को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीण मतदाताओं में बसपा के प्रति दिलचस्पी दिखाई दे रही है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
 सुल्तानपुर : ( जितेंद्र कुमार बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 10 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!