लखीमपुर खीरी कस्बा सुन्दरवल में सात दिसम्बर 2021 से कराया जा रहा है राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
लखीमपुर खीरी कस्बा सुन्दरवल में सात दिसम्बर 2021 से कराया जा रहा है राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल
जिसमें बहुत दूर-दूर से काफी पहलवान आए हुए हैं जैसे नेपाल राजस्थान कलियर शरीफ कानपुर पंजाब जम्मू कश्मीर बरेली काठमांडू हरियाणा से बहुत ही काबिल पहलवान आए हुए हैं और कुश्तियां लड़ रहे हैं और काफी काफी दूर से और पहलवान निकल चुके हैं वह भी कल
परसो तक पहुंच जाएंगे दंगल कराने वाले व्यक्ति सलीम कुरेशी अध्यक्ष मोनू उपाध्यक्ष गुड्डू भाई मोहम्मद इसहाक दाऊद अली शफी कुरैशी रोज ली कुरैशी सरवन खान पूर्व जिला पंचायत सदस्य वभारतीय जनता पार्टी के दलित युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश पासी उपाध्यक्ष शकुंतला पासी भी सहयोग साथ में है आज मौके पर ग्राम पंचायत सुंदरवल के ग्राम प्रधान गुफरान खान भी मौके पर मौजूद रहे। ===============
अमरेंद्र सिंह bi24 न्यूज़
========================================================
गुलाबी नोटों के चक्कर में शारदा नेहर ब्रांच का चीरा जा रहा सीना
लखीमपुर के थाना फरधान के अंतर्गत ग्राम जैतापुर के पास शारदा नहर ब्रांच मैं अवैध रूप से रात को बालू खनन का कार्य काफी दिनों से चल रहा है तथा नहर के दाएं तरफ सड़क को बालू माफियाओं ने पूरी तरह से नुकसान काट दिया है जिससे गांव में पानी पहुंचे का खतरा रहे गा और नहर में ट्रैक्टर ट्राली ले जाकर बालू हजारों ट्राली अवैध रूप से खनन करते हैं और रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में मुख्यमंत्री योगी सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं गांव वालों जैतापुर के निवासियों के मना करने पर भी ये बालू माफिया अपनी दबंगई व गुंडई के बल पर गांव वालों को डराते धमकाते हैं और कहते हैं कि अगर आप मेरे खिलाफ जाओगे तो मुझसे कोई बुरा नहीं होगा अच्छा इसी में होगा कि आप लोग चुपचाप रात को सोते रहो जिससे गांव वालों को डर कहीं ना कहीं लगता है कि रात को कोई भी बड़ी अनहोनी घटना चोरी डकैती ना हो जाए जिससे गांव वाले रात भर जागते रहते हैं वह काफी परेशान हैं शासन प्रशासन नहर विभाग पूरी तरह से मौन व महात्मा गांधीजी के तीन आदर्श बंदरों की तरह कार्य करता है।
गांव वालों ने जब बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ टीम से संपर्क किया तो बहुजन इंडिया 24 न्यूज टीम ने इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग की और गांव वालों के दुख दर्द सुने जब गांव वालों ने रिपोर्टिंग टीम को नहर में ले जाकर दिखाया तो रिपोर्टिंग टीम नहर का हाल देखकर दंग रह गई की नहर में काफी मात्रा में बालू का अवैध खनन किया गया है और नहर में जाकार वीडियो कवरेज किया जबकि मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर थाना फरधान है और 10 किलोमीटर जिला मुख्यालय लखीमपुर जहां डीएम एसडीएम आला अधिकारी बैठते हैं जो की बालू माफिया इतने बड़े पैमाने पर रात को बालू का अवैध कारोबार करते हैं जिससे सरकार करोड़ों रुपए का नुकसान करते हैं अब इसमें क्या कहा जाए कि सरकार की लीपापोती है या नहर विभाग की नहर इसमें प्रश्न चिन्ह है???
शिकायत की जाए कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है विभाग की लीपापोती है देखते रहिए बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट सर्वेश कुमार व कैमरामैन अनुज वर्मा के साथ आगे की कार्रवाई के लिए
इन अवैध बालू माफिया पर कोई कार्रवाई होगी या इनके हौसले ऐसे बुलंद रहेंगे कि इसमें गुलाबी नोटों का खेल चलता रहेगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |