सुश्री बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के खासमखास, मा0 उमाशंकर सिंह जी कि सुपुत्री यामिनी सिंह के शादी मे आशीर्वाद देने पहुँची – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सुश्री बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के खासमखास, मा0 उमाशंकर सिंह जी कि सुपुत्री यामिनी सिंह के शादी मे आशीर्वाद देने पहुँची

1 min read
😊 Please Share This News 😊

सुश्री बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के खासमखास, मा0 उमाशंकर सिंह जी कि सुपुत्री यामिनी सिंह के शादी मे आशीर्वाद देने पहुँची Dt.11-12-2021


बसपा के विधायक, शेरे पूर्वांचल, विकास पुरूष, गरीबो के हमदर्द, सुश्री बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के खासमखास, मा0 उमाशंकर सिंह जी कि सुपुत्री यामिनी सिंह के शादी मे आशीर्वाद देने पहुँची, सुश्री बहन कुमारी मायावती जी, शादी की बहुत-बहुत बधाई।बसपा ने सदैव मुस्लिम समुदाय को समुचित प्रतिनिधित्व दिया है।


जन जन की यही पुकार अबकी बार बसपा सरकार , 2022 में बहन जी की सरकार

mayawatiमुश्किले जरूर है” मगर डरी नही हूँ मै।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

मंजिलो से जरा कह दो” अभी ठहरी नही हूँ मै॥
कदमो को बान्ध न पाएगी मुसीबतों की जंजीर?
रास्तो से जरा कह दो अभी भटकी नही हूँ मै॥
सब्र का बान्ध टूटेगा तो फना कर के रख दूँगी”
दुश्मन से जरा कह दो अभी गरजी नही हूँ मै॥
साथ चलता है भीम वालों का काफिला?
मेरे दुश्मनो से जरा कह दो अब अकेली नही हूँ मै!!!


मुश्किले जरूर है” मगर डरी नही हूँ मै।
मंजिलो से जरा कह दो” अभी ठहरी नही हूँ मै॥

Mukesh Bharti
Mukesh Bharti:

कदमो को बान्ध न पाएगी मुसीबतों की जंजीर?
रास्तो से जरा कह दो अभी भटकी नही हूँ मै॥
सब्र का बान्ध टूटेगा तो फना कर के रख दूँगी”

दुश्मन से जरा कह दो अभी गरजी नही हूँ मै॥
साथ चलता है भीम वालों का काफिला?
मेरे दुश्मनो से जरा कह दो अब अकेली नही हूँ मै!!!:————–जन जन की यही पुकार अबकी बार बसपा सरकार



BSP NEWS:-बसपा ने सदैव मुस्लिम समुदाय को समुचित प्रतिनिधित्व दिया है जैसे लोकसभा सदस्यों में 1. कुंवर दानिश अली जी (सांसद) 2.हाजी फजलुर्रहमान (सांसद) 3.अफजाल अंसारी सांसद और राष्ट्रीय नेतृत्व में 4. शम्सुद्दीन राईन साहब 5. बाबू मुनकाद अली साहब 6. डॉ॰ एम एच खान साहब 7. फैजान खान साहब जैसे सैकड़ों हजारों नेताओं की फ़ौज बसपा ने तैयार की है। सपा भाजपा कांग्रेस जैसी पार्टी में उत्तर प्रदेश में कितने सांसद मुस्लिम हैं??? मुजफ्फरनगर जैसे दंगे सपा सरकार में हुए। क्या बसपा शासनकाल में कभी कोई दंगा हुआ।

बसपा सरकार ने सबसे पहले अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड स्थापित किया, बसपा ने सबसे पहली मान्यवर कांशीराम साहब उर्दू फारसी विश्वविद्यालय की स्थापना की, मुस्लिमों को लगभग 25% फीसदी टिकटों में हिस्सेदारी सदैव दी है जैसे पिछले चुनावों में 99 टिकट मुस्लिमों को दिए गये थे। जिसके चलते मुस्लिम समुदाय की सबसे सशक्त लीडरशिप बसपा में ही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!