gorukhpur news:गोरखपुर सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यक्रम को लेकर एक अति आवश्यक बैठक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यक्रम को लेकर एक अति आवश्यक बैठक
विधानसभा बांसगांव में माननीय सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यक्रम को लेकर एक अति आवश्यक बैठक डाक बंगले पर बुलाई गई थी जिसके मुख्य अतिथि माननीय अमरचंद दुबे (सेक्टर संयोजक भाईचारा प्रबुद्ध वर्ग) व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार नीरज (सेक्टर संयोजक भाईचारा प्रबुद्ध वर्ग) व माननीय रामनयन आजाद (सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल एवं पूर्व जिला अध्यक्ष) व डॉ राजेंद्र कुमार (सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल) व सुरेश भारती (जिला सचिव),सत्यनारायण यादव (विधानसभा अध्यक्ष बांसगांव), राहुल निगम (विधानसभा महासचिव) पलकधारी और भृगुनाथ दुबे (विधानसभा संयोजक प्रबुद्ध
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गोरखपुर : ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 14 – दिसंबर – 2021 -मंलवार ।
समाज),राजकुमार जोहार (पूर्व डीसीएस के चेयरमैन), हरिगोविंद निषाद (पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी), रामाज्ञा प्रसाद (पूर्व जिला सचिव),रामरूप भारती (पूर्व मंडल प्रभारी) व सिंयंदू मौर्य (पूर्व विधानसभा संयोजक),प्रेमचंद गौतम (पूर्व मंडल प्रभारी) ,कांति देवी (महिला मोर्चा वीवीएफ के विधानसभा संयोजक), आरति मुनि मौर्य एवं कमलेश निषाद (वरिष्ठ बसपा नेता) ओमप्रकाश शर्मा (पूर्व सेक्टर अध्यक्ष) व लवलेश कुमार (ग्राम प्रधान बासूडीहा), समस्त सेक्टर अध्यक्ष आदि और अन्य लोग भी उपस्थित रहे! कार्यक्रम स्थल – विधानसभा खजनी के सिकरीगंज में दिनांक -. 28/12/2021 को होगा। रामनयन आजाद सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विधानसभा बांसगांव 327 लक्ष्य 2022।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |