lakhimpur news: बेहजम गड्ढा मुक्त सड़को की पोल खोलती ताजा तस्वीर
😊 Please Share This News 😊
|
बेहजम गड्ढा मुक्त सड़को की पोल खोलती ताजा तस्वीर
गड्ढा मुक्त सड़को की पोल खोलती ताजा तस्वीर भक्खरी पुल से केशवा पुर हाइवे तक लगभग तीन किलो मीटर सड़क जो बीच के गावो को डोगवा बरगडिया और कई गावो को शहर से जोड़ती है इस सड़क पर पास पड़ोस के गावो की आजीविका चलाते है वा कृषक बंधु अपनी फसलों को मंडी पहुंचने में प्रयोग करते है इन गावो की आजीविका कृषि उत्पाद है मुख्य रूप से गन्ना जो मिल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करते है जिस पर न तो किसी स्थानीय नेता की नजर पड़ी है और न ही किसी अधिकारी की नजर पड़ती है यदि कोई भी व्यक्ति बीमार हो जाए तो नजदीकी शहर पहुंचने में लगभग एक से डेढ़ घंटा लग जाए जबकि मुस्किल से पंद्रह मिनट का रास्ता है यह रास्ता हाइवे से जमुनाबाद फार्म जो भी जोड़ता है आस पास के लोग जी फार्म पर काम करते है उनको भी बहुत परेशानी उठानी पड़ती है हालत ऐसे है कभी यदि निकालना ही तो स्वास्थ्य वव्यक्ति निकलें तो वो भी बीमार हो जाए सरकार गड्ढा मुक्त सड़को की बात करती है जिले की कुछ सड़के ही गड्डो में है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |