gorukhpur news :गोरखपुर बहुजन समाज पार्टी कार्यालय महादेवा बाजार में माननीय सतीश चंद्र मिश्रा जी के अवगत कार्यक्रम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर बहुजन समाज पार्टी कार्यालय महादेवा बाजार में माननीय सतीश चंद्र मिश्रा जी के अवगत कार्यक्रम
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधानसभा 325 खजनी की बहुजन समाज पार्टी कार्यालय महादेवा बाजार में माननीय सतीश चंद्र मिश्रा जी के अवगत कार्यक्रम को लेकर एक अति आवश्यक बैठक महादेवा बाजार के बसपा कार्यालय पर संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि माननीय घनश्याम खरवार जी मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर फैजाबाद देवीपाटन बस्ती मंडल रहे उन्होंने कहां की निवेदन के साथ अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व सांसद राज्यसभा प्रखर वक्ता सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता उत्तर प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता माननीय सतीश चंद्र मिश्रा जी का आगमन दिनांक 28 दिसंबर 2021 को कार्यक्रम स्थल विधानसभा खजनी के सिकरीगंज में दिनांक 28/ 12/ 2021 को होगा
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )गोरखपुर : (अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 14 – दिसंबर – 2021 -मंलवार ।
विधानसभा क्षेत्र खजनी में हो रहा हैं आग आगमन के उपरांत सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय हेतु एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे अध्यक्षता माननीय सुधीर कुमार भारती जी मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल विशिष्ट अतिथि माननीय विद्यासागर उर्फ छोटू भाई प्रभारी प्रत्याशी 325 सुरक्षित विधानसभा खजनी गोरखपुर श्री महानंद गौतम विधानसभा महासचिव खजनी श्री रामकरण निषाद विधानसभा खजनी श्री कुलभूषण बेलदार BVF संयोजक खजनी श्री रविंद्र कुमार बामसेफ विधानसभा खजनी। उपस्थिति रामानंद मौर्य रामचंद्र गौतम छात्रधारी पारस पत्थर भैरवनाथ रामप्रवेश सूरज आधी बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा मंडली कार्यकर्ता सहित सर्व समाज के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |