पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम गांव ,गांव जाकर किया जनसंपर्क – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम गांव ,गांव जाकर किया जनसंपर्क

😊 Please Share This News 😊

पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम गांव ,गांव जाकर किया जनसंपर्क

संवाददाता :लखीमपुर से अमरेंद्र सिंह ।

पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम गांव ,गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैजनपद लाखीमपुर खीरी के तहसील निघासन के अंतर्गत मुंसी गड चाखर में शोभरन लाल यादव जी की भतीजी अग्ज्ञात कारणों के चलते शव मिला । आज दिनांक 13 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम व अपने कार्यकर्तओं के साथ मे मुंसी गड़ चखरा में शोभरन लाल यादव जी के घर उनका दुख दर्द बांटा इस दौरान उपास्थि लोग पूर्व प्रत्यासी मोहम्मद क़य्यूम , विशेष आमंत्रित सदस्य रिज़वान अहमद ,क़य्यूम अली ,गुड्डू उर्फ आज़म आदि सम्मनित लोग उपास्थि रहे ।

खीरी के तहसील निघासन के अंतर्गत मुंसी गड चाखर में शोभरन लाल यादव जी की भतीजी अग्ज्ञात कारणों के चलते शव मिला । आज दिनांक 13 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम व अपने कार्यकर्तओं के साथ मे मुंसी गड़ चखरा में शोभरन लाल यादव जी के घर उनका दुख दर्द बांटा इस दौरान उपास्थि लोग पूर्व प्रत्यासी मोहम्मद क़य्यूम , विशेष आमंत्रित सदस्य रिज़वान अहमद ,क़य्यूम अली ,गुड्डू उर्फ आज़म आदि सम्मनित लोग उपास्थि रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!