अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन: अयोध्या कचहरी के समक्ष – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन: अयोध्या कचहरी के समक्ष

1 min read
😊 Please Share This News 😊

ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेश पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेताओं गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तुरंत रिहा करने की मांग की

============================

16 दिसंबर अयोध्या । अयोध्या कचहरी के समक्ष ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेश पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेताओं गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तुरंत रिहा करने की मांग की

Phoolchandra
Phoolchandra : Distt. Bureau Chief -Ayodhya UP

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा लोकतांत्रिक देश मे प्रत्येक नागरिक को आंदोलन करने का अधिकार है गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी जो कि 120 बी का मुलजिम है जिसके बेटे द्वारा थार गाड़ी से रौंदकर 5 किसानों की हत्या की गई है और पत्रकारों के साथ गाली गलौज व बदसलूकी की गई है जो निंदनीय है ऐसे व्यक्ति का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बना रहना देश हित में नहीं है और किसी भी दशा में उचित नहीं है जिसको तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। जनपद अयोध्या में कांग्रेसियों का प्रदर्शन जायज है और गिरफ्तार कांग्रेश के नेताओं को तुरंत रिहा करना चाहिए।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

 


दिनांक 14 व 15 दिसम्बर 2021 को अर्थशास्त्र विभाग द्वारा जैव विविधता संरक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ० ज्योति पंत ने किया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० हेमन्त पाल ने की एवं मुख्य वक्ता असि0प्रोफेसर श्री सत्येन्द्र पाल सिंह रहे।


युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी, उ प्र Date.15-12-2021जैव विविधता संरक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन 


कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० हेमन्त पाल ने की एवं मुख्य वक्ता वनस्पति विज्ञान विभाग के असि0प्रोफेसर श्री सत्येन्द्र पाल सिंह रहे। श्री सत्येन्द्र पाल सिंह ने जैव विविधता पर अपने विचार सरल व रोचक तरीके से विद्यार्थियों को साझा किये। उन्होने जैव विविधता के भौगोलिक वितरण, स्तर व माप का विश्लेषण किया। जैव विविधता के ह्रास के विभिन्न कारणों जैसे आवास विखंडन, अतिदोहन, सहविलुप्ति, आक्रमक प्रजाति के आगमन, बढ़ती जनसंख्या व शहरीकरण पर विस्तार से अपने विचार रखे। इसके साथ ही यह भी बताया कि ग्रीन हाउस प्रभाव व ग्लोबल वार्मिंग जैसे ज्वलन्त पर्यावरण मुद्दों को समझाया। ग्रीन हाउस प्रभाव प्राकृतिक व आवश्यक क्रिया है

Bahujan News Logo

Amrendra Singh
Amrendra Singh : Mandal Bureau Report-Lucknow

हाउस प्रभाव प्राकृतिक व आवश्यक क्रिया है किन्तु मानवीय हस्तक्षेप के कारण ग्रीन हाउस गैसों का अतिसांद्रण हो रहा है जिससे ग्रीन हाउस प्रभाव वांछित स्तर को लांघ चुका है जो जैव विविधता मानव जीवन के लिए हानिकारक है। वैश्विक व भारत के जैव विविधता हाटस्पॉट की जानकारी उपलब्ध कराई व जैव विविधता का संरक्षण कैसे किया जाये पर विचार दिये। उन्होंने बताया कि जैव विविधता का संरक्षण स्व-स्थान व वाहूय स्थान प्रारूपों में किया जाता है। स्व स्थान में जैव मण्डल आरक्षित क्षेत्र, वन्य जीव अभ्यारण्य, राष्ट्रीय पार्क आदि आते हैं व वाहूय स्थान के अन्तर्गत टिशू कल्चर, बॉटेनिकल गार्डेन, चिड़ियाघर, सीड बैंक आदि पर विस्तार से चर्चा की। जैव विविधता के लाभों व संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला के समापन पर प्राचार्य ने मुख्य वक्ता श्री सत्येन्द्र पाल सिंह की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और ऐसे कार्यक्रमों को छात्रों के लिए बहुत उपयोगी बताया। इस कार्यक्रम के आयोजन में अर्थशास्त्र विभाग के असि० प्रोफेसर श्री दीपक कुमार बाजपेई की सराहनीय भूमिका रही। कार्यशाला में डॉ० नूतन सिंह, डॉ० इष्टविभु, डॉ० सुभाष चन्द्रा आदि प्राध्यपक के साथ-साथ बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


 डॉ हेमन्त पाल -प्राचार्य :युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी, उ प्र


महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अनुशासित जीवन एवं स्वयं की पहचान करते हुए सहपाठी छात्रों एवं शिक्षकों के साथ सहज संवाद स्थापित करने के साथ-साथ महाविद्यालय की कार्य प्रणाली व इसके गौरवशाली इतिहास से परिचय कराने के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के गोल्डन जुबली हाल में आज दिनांक 16.12.2021 को दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


डॉ हेमन्त पाल -प्राचार्य : युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी, उ प्र


कार्यक्रम का शुभारम्भ राजा युवराज दत्त सिंह की मूर्ति पर मार्ल्यापण एवं सरस्वती वंदना व कुलगीत के साथ हुआ। चीफ प्राक्टर डॉ० सुभाष चन्द्रा ने दीक्षारम्भ पर विषय प्रवर्तन करते हुए महाविद्यालय के अनुशासन सम्बन्धी नियमों एवं शिक्षण प्रक्रियाओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और आग्रह किया कि सभी विद्यार्थी समय प्रबन्धन के साथ अनुशासन सम्बन्धी नियमों का पालन करें तथा अपनी अनुशासन क्षमता को पहचान कर व्यवहार कौशल विकसित करें और उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध होकर आगे बढ़ें। बी०एड० विभागाध्यक्ष डॉ० विशाल द्विवेदी ने ‘आत्मानुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि इसे महाविद्यालय परिसर एवं सभी क्षेत्रों में लागू करें।


युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गोल्डन जुबली हाल में आज दिनांक 16.12.2021 को दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन


जन्तु विज्ञान विभागाव्यक्ष डॉ० अजय कुमार आगा ने युवराज दत्त महाविद्यालय के अपने छात्र-जीवन, शिक्षक जीवन एवं समाजसेवी के रूप में सक्रिय भूमिका का उद्धरण देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को अनुशासित जीवन शैली अपनाकर अनवरत प्रयन्तशील रहने के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्राचार्य डॉ० डी०एन० मालपानी ने कहा कि अनुशासन पूरे जीवन में बहुत महत्व रखता है और जीवन के हर कार्यों में इसकी उपयोगिता होती है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ० एन०एल० वर्मा ने छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित करते हुए बताया कि अनुशासित जीवन शैली

Mukesh Bharti
Mukesh Bharti: Chief Editor- Bahujan India 24 News

से व्यक्ति को अपने कार्यो, गतिविधियों के प्रति केन्द्रित रहने में मदद मिलती है जिससे वह आसानी से अपने लक्ष्य को लेता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ० हेमन्त पाल ने कहा कि युवराज दत्त महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा रही है। अनेक छात्र-छात्राओं ने यहां से शिक्षा ग्रहण करके सामाजिक जीवन में सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय अपने स्थापना काल से अद्यतन छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अध्ययनरत छात्र-छात्रायें अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करें और वे महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा के ध्वजवाहक बनें। महाविद्यालय पठन-पाठन के साथ-साथ रोजगारोन्नमुखी ,समाजसेवा तथा राष्ट्र सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को छात्रहित में आयोजित कराने के लिए संवेदनशील हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग की एसो०प्रोफेसर डॉ० नीलम त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० डी०के० सिंह, डॉ० जे०एन० सिंह, डॉ० आर०पी०एस० तोमर, डॉ० एस०के० पाण्डे, डॉ० संजय कुमार, डॉ० नूतन सिंह, डॉ० ज्योति पंत, डॉ० मनोज मिश्र, डॉ० सत्यनाम, डॉ० इष्टविभू श्री मनोज कुमार, डॉ० आकाश वार्ष्णेय, श्री मनोज कुमार, श्री बृजेश शुक्ला, श्री दीपक कुमार बाजपेई, श्री देशराज, डॉ० ओम प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!