Lakhimpur News:अगहन पूर्णमासी को बाबा साहब के 66वें पर निर्माण दिवस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की भगवान बुद्ध मेला में एक दिवसी बौद्ध सम्मेलन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:अगहन पूर्णमासी को बाबा साहब के 66वें पर निर्माण दिवस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की भगवान बुद्ध मेला में एक दिवसी बौद्ध सम्मेलन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अगहन पूर्णमासी को बाबा साहब के 66वें पर निर्माण दिवस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की भगवान बुद्ध मेला में एक दिवसी बौद्ध सम्मेलन

‘ नमो बुद्ध भीम अंबेडकर”
।। नमोतस्स भगवतो अरहतो सम्मासमबुद्धस्सा।।
।।नमोतस्स भगवतो अरहतो सम्मासमबुद्धस्सा ।।
।।नमोतस्स भगवतो अरहतो सम्मासमबुद्धस्सा ।।।।
नमो बुद्धाय जय भीम जय भारत
मंगलमय हो भारतीय संविधान लागू होने के 72वें रिपब्लिक डे आगमन भारतीय नव वर्ष 26 जनवरी 2021 से में अहिंसावादी भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन पर भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न 29 वें बुद्ध बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर के जीवन दर्शन को बौद्ध मय होने पर 66 वें में धम्मदीक्षा दिवस सम्राट अशोक धम्म विजयदशमी के अवसर पर 15 अगस्त 1947 में भारत आजाद होने के 75 वें वर्ष में
दिनांक 19 दिसंबर 2021 प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक दिन रविवार अगहन पूर्णमासी को बाबा साहब के 66वें पर निर्माण दिवस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की भगवान बुद्ध मेला में एक दिवसी बौद्ध सम्मेलन में आमंत्रित
बहुत पहले कई वर्षों से शांतिपूर्ण प्रत्येक महीने में उजेली पूर्णमासी में संपन्न होते रहे सबकी मंगल कामना करते रहें। भगवान बुद्ध मेला
स्थान- भगवान बुद्ध विहार बौद्ध तीर्थ (कान सेनी )भगवान बुद्ध मेला स्थल ग्राम खन्तादेशू के पास दक्षिण में
ब्लॉक तहसील मितौली जिला लखीमपुर खीरी कस्ता से पूर्व सीतापुर जाने वाले रोड पर मढ़िया बाजार के दक्षिण 1 किलोमीटर
प्रत्येक महीने की पूर्णमासी को, भगवान बुद्ध मेला में आना नहीं भुलाना है

Dr Bhagwat Sharan Anand
Dr Bhagwat Sharan Anand Bauddh

अहिंसा का सबका लेना ,बिना दिए कुछ ना लेना ,व्यभिचार से दूर कराना है।
मिथ्या बृथा चुगली से बचना सभी नसों से दूर करना कराना है।
सात्विक आहार करें हमेशा ,समता सम्मान शांति के द्वैतक ,
संदेश भगवान बुद्ध मेला में लाना और ले जाना है।।
पूर्व में प्रत्येक महीने की पूर्णमासी में संपन्न हुए भगवान बुद्ध मेला की शुभकामनाएं शासन प्रशासन को इस बौद्ध तीर्थ के सौंदर्यीकरण कराने के लिए भेजी जाती रही है तथा भगवान बुद्ध मेला सफलता सहयोग हेतु आमंत्रित किया जाता रहा है। आमंत्रित है।
बौद्ध भिक्षु को नमन मेरा, स्वागत है आने वाले का।
अगाध प्रेम प्रिय बच्चों का सम्मान है महिला संघों का ।।
आओ हम सब चलें चलो चलें भगवान बुद्ध मेला में शुभ संदेश सुनने और सुनाने को।
शुभ संदेश ले भगवान बुद्ध का रंग कीचड़ नहीं फेकेंगे।
अश्लील गीत भुलाने को।।
uttar pradesh ripublican party LMP22 प्रतिज्ञाएं 29 में बुध डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लेकर बुद्ध वंदना कर लेंगे।।
उज्जवल समता मानवता हित, पंचशील शरणागत होंगे।।
भगवान बुद्ध मेला में अनमोल त्रिरत्न को लेकर के चलेंगे ।।
विषम भावना के बदले में समता के सौदे कर लेंगे ।
अगर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने, राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस लंदन में जाकर अंग्रेज मुखिया को सदियों से भेदभाव पूर्ण रवैया को समझाया ना होता , ,भारत कभी आजाद ना होता ।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

अगर बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने दिया ना होता भारत का संविधान तो सदियों से दबे कुचले वंचित
अस्पृश्य मानव नारी समाज को कभी ना मिलता समता सम्मान
आयुष्मान शिवपूजन पटेल बौद्ध लखीमपुर का कहना है। समता सम्मान जनहितकारी बौद्ध धम्म अपनाना है ।।
विषमता अपमानजनक कलंकित अपशब्दों से भारत को मुक्त कराना है।। विश्व विख्यात बौद्ध धर्म ही सधम्म है ।।
भवतु सब्ब मंगलं
कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से बुद्ध वंदना ,धम्म वंदना ,संघ वंदना तथा बच्चों का कविता पाठ बौद्ध दीक्षा तथा आगंतुक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर बुद्ध संस्थानों के महानुभावों द्वारा संबोधन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम ।।
भगवान बुद्ध मेला आयोजक डॉ भगवतशरण आनंद बौद्ध, प्रेसिडेंट -अंबेडकर रिपब्लिक बुद्ध धर्म संघ, ऑल वर्ल्ड बुद्ध अहिंसा लाइट मोबाइल नंबर 96 1680 1302
भगवान बुद्ध बिहार बौद्ध तीर्थ खन्तादेशू ब्लॉक तहसील मितौली जिला लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!