रौनाही थाना जनपद अयोध्या में चोरी की 20 मोटर साइकिल के साथ बबलू उर्फ संदीप व रोहित शर्मा गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
रौनाही थाना जनपद अयोध्या में चोरी की 20 मोटर साइकिल के साथ बबलू उर्फ संदीप व रोहित शर्मा गिरफ्तार
===================
20 अदद चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद देशी अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद नाजायज चाकू के साथ 08 नफर अभियुक्त गण गिरफ्तार
=========================================
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रौनाही, थाना कोतवाली नगर, स्वाट टीम जनपद अयोध्या की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दौराने चेकिंग सड़क पुलिया बहद ग्राम
कोला थाना रौनाही जनपद अयोध्यासे चोरी की 20 मोटरसाइकिलों के साथ 08 नफऱ अभियुक्त गण 1. बबलू उर्फ संदीप पुत्र टीडी निवासीसनेथू थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 2. रोहित शर्मा पुत्र परशुराम शर्मा निवासी सिरसिंडा थाना क अयोध्या जनपद अयोध्या के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू छुरीनुमा 3. रवी कुमार हेला पुत्र श्री लालता प्रसाद निवासी ग्राम सनेथू थाना पूराकलन्दर के कब्जे एक अदद नाजायज चाकू 4. विपिन रावत पुत्र जुग्गीलाल रावत निवासी ग्राम सनेथू थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या उम्र करीब 26 वर्ष
5. निखिल रावत पुत्र स्व छोटेलाल निवासी बिहारीपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या 6. गौतम पुत्र महावीर प्रसाद रावत निवासी संजयगंज थाना रौनाही जनपद अयोध्या 7. करन कुमार रावत पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या 8. श्रवण यादव पुत्र स्व0 मंशाराम निवासी मोफिया लाला का पुरवा सनेथू थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या उम्र करीब 23 वर्ष को समय 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया । रौनाही थाना जनपद अयोध्या में चोरी की 20 मोटरसाइकिलों के साथ 08 नफऱ अभियुक्त गण 1. बबलू उर्फ संदीप पुत्र टीडी निवासी
सनेथू थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 2. रोहित शर्मा पुत्र परशुराम शर्मा निवासी सिरसिंडा थाना क अयोध्या जनपद अयोध्या के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू छुरीनुमा 3. रवी कुमार हेला पुत्र श्री लालता प्रसाद निवासी ग्राम सनेथू थाना पूराकलन्दर के कब्जे एक अदद नाजायज चाकू 4. विपिन रावत पुत्र जुग्गीलाल रावत निवासी ग्राम सनेथू थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या उम्र करीब 26 वर्ष 5. निखिल रावत पुत्र स्व छोटेलाल निवासी बिहारीपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या 6. गौतम पुत्र महावीर प्रसाद रावत निवासी संजयगंज थाना रौनाही जनपद अयोध्या 7. करन कुमार रावत पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या 8. श्रवण यादव पुत्र स्व0 मंशाराम निवासी मोफिया लाला का पुरवा सनेथू थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या उम्र करीब 23 वर्ष को समय 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः 1.मु0अ0स0 482/2021 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 IPC बनाम बबलू उर्फ संदीप आदि 08 नफर 2. मु0अ0सं0 483/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम बबलू उर्फ संदीप 3. मु0अ0स0 484/2021 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम रोहित शर्मा 4. मु0अ0स0 485/2021 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम रवी कुमार हेला पंजीकृत किया गया । बरामदा वाहनो में से एक वाहन थाना कैन्ट के मु0अ0सं0 278/21 धारा 379 IPC से, एक वाहन थाना को0 नगर के मु0अ0सं0 763/21 धारा 379 IPC से, तथा एक वाहन थाना महराजगंज के मु0अ0सं0 362/21 धारा 379 IPC से सम्बन्धित होना पाया गया । शेष वाहनो के बारे में तस्दीक प्रचलित है । अभियुक्त गण उपरोक्त को वास्ते रिमान्ड मा0 न्यायालय भेजा गया ।
मारपीट व हत्या का वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जो घटना के बाद फरार चल रहा था।
=========================================
अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय एंव पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिहं, मय हमराही पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 293/2021 ।
धारा— 147,148,302,308,323,325,452,504,506,34 भादवि0 में फरार चल रहे अभियुक्त प्रदीप यादव स्व0 हौसिला प्रसाद यादव निवासी ग्राम गुरौली थाना तारुन जनपद अयोध्या उम्र करीब 32 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर।
आज दिनांक 16.12.2021 को समय करीब 09.50 बजे रामपुर भगन – गयासपुर मोड़ थाना तारुन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । न्यूज़ रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचंद्र की खास रिपोर्ट।
1300 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
==========================================
अयोध्या जिले के थाना पूराकलंदर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रणहेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के कुशल निर्देशन एवं मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आज दिनाँक 16.12.2021 को उ0नि0 मनोज प्रजापति हमराही पुलिस बल का0 अनूप कुमार पाण्डेय का0 धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा गंगौली ।
नहरपुल के दक्षिणी किनारे पर अरुन कुमार पुत्र शिवप्रसाद गुप्ता निवासी धोभना चौराहा थाना हैदरगंज जनपद अय़ोध्या उम्र करीब 24 वर्ष को गांजा के साथ पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया तथा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया । न्यूज़ रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचंद्र अयोध्या की खास रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |