गाजियाबाद थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा एटीएम पर कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गाजियाबाद थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा एटीएम पर कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

थाना टीलामोड़ पुलिस द्वारा मोबाईल लूट की घटना का त्वरित अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तो को छीने गये मोबाईल फोन व 03 अदद चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया

 गाजियाबाद थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा एटीएम पर कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेने वाले दो अभियुक्तों को 43 अदद एटीएम कार्ड अलग अलग बैंकों व एक अदद मोटरसाईकिल चोरी की व एक अदद चाकू नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार ।
 नोएडा: कमिश्नरेट पुलिस की भिन्न- भिन्न परीक्षाएं देने वाला सॉल्वर गैंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,सॉल्वर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार,नोएडा NCR में था 3 साल से गैंग सक्रिय,सरकारी परीक्षा दिलाने के नाम पर 7 से 8 लाख रुपये लेता था गैंग।थाना सै-58 का मामला
 गाजियाबाद पुलिस ने तैयार किया खास प्लान, सिरदर्द बने 294 फरार बदमाश होगें गिरफ्तार – एसएसपी पवन कुमार

 

गाजियाबाद पुलिस इन दिनों जरायम की दुनिया में तेजी से बढ़ती नई पौध का सफाया करने के साथ-साथ पुराने शातिर अपराधियों की बढ़ती खेप को तलाशने में जुटी है। ऐसे में लंबे समय से फरार चल रहे 294 बदमाश पुलिस के सबसे बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। पुलिस ने बीते दिनों 190 गैंग को पंजीकृत किया है, जो लूट, हत्या, अपहरण व चोरी जैसी संगीन अपराधों में शामिल हैं। इन गैंग के 835 बदमाशों की सूची तैयार की गई है जिसमें से कुछ जेल में बंद है तो कुछ की मौत हो चुकी है। लेकिन कुछ अभी भी अपराधिक वारदातों में निष्क्रिय हैं। वहीं 294 बदमाश फरार हैं, जो कभी भी अपराध कर सकते हैं। इनमें 34 इनामी बदमाश ऐसे भी हैं, जो अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।1 लाख का इनामी पवन अभी भी है फरार लोनी थाना क्षेत्र में अपने 2 चाचा की हत्या मामले में फरार 1 लाख के इनामी पवन उर्फ कल्लू लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर बना हुआ है। ऐसे में पुलिस भी काफी समय से इसे गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश देकर धक चुकी है। लेकिन अभी तक इसकी गिरफ्तार नहीं हो सकी है। पवन का कई अपराधिक घटनाओं में भी नाम सामने आया है।

Harish Gautam:Bureau Report-Noida NCR

बाहरी गैंग के बदमाश भी हैं जिले में सक्रिय दरअसल बाहरी गैंग के शातिर बदमाशों को भी पुलिस ने पंजीकृत करा है। इस गैंग के बारे में पुलिस के पास प्रयाप्त जानकारी है। जिसकी आड में अन्य गैंग भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिनके बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है। बाहरी जिलों व प्रदेशों के गिरोह भी गाजियाबाद में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

बदमाशों की कराई जा रही है निगरानी बदमाशों की सूची तैयार कराकर बीट कांस्टेबल व क्राइम ब्रांच से निगरानी कराई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के नाम समेत उनके पते, फोन नंबर, पड़ोसी, जानकारों व रिश्तेदारों के फोन नंबर भी एकत्र कराए हैं।

नई पौध बन रही सिरदर्द जरायम की दुनिया में तेजी से कदम रख रही बदमाशों की नई पौध पुलिस के लिए सिरदर्द बन रही है। जल्द पैसा कमाने की चाह, एनसीआर क्षेत्र की चकाचौंध और बेरोजगारी से युवा भ्रमित हो रहे हैं। नए गिरोह की जानकारी का अभाव व आपराधिक इतिहास न होने के कारण पुलिस इन पर शिकंजा नहीं कस पाती।

ये है गिरोह की जानकारी ;– कुल पंजीकृत गिरोह – 190 – गिरोह में कुल बदमाश – 835– हत्या करने

Mukesh Bharti
Mukesh Bharti: Chief Editor- Bahujan India 24 News

वाले गिरोह – 18  – लूट करने वाले गिरोह – 15 – चोरी करने वाले गिरोह – 45 – वाहन लूट व चोरी करने वाले – 37 – अपहरण करने वाले गिरोह – 05 – अन्य वारदात करने वाले – 70 बदमाशों की स्थिति
– जेल में बंद बदमाश – 264 – मर चुके हैं – 24 – निष्क्रिय हुए – 255 – फरार हैं – 294 इनामी बदमाशों की स्थिति इनाम – बदमाश
एक लाख – 01 , 50 हजार – 01 , ,\25 हजार – 28, 20 हजार – 01 , 15 हजार – 01 , पांच हजार – 02

चार सालों की क्राइम डायरी घटना – 2021 – 2020 – 2019
डकैती – 02 – 02 – 04, लूट – 67 – 38 – 90 , चोरी – 206 – 86 – 250 ,वाहन चोरी – 543 – 1711 – 3204 ,हत्या – 68 – 53 – 97
अपहरण – 101 – 120 – 240

क्या है एसएसपी का कहना: गाजियाबाद SSP पवन कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस बदमाशों की सूची तैयार कराकर उनकी निगरानी करा रही है और उनकी गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। बीट सिपाही से लेकर क्राइम ब्रांच को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!