मानवाधिकार इमरजेंशी हेल्लाइन एशोसियन ने अनुशासन हीनता के आरोप में जिला इकाई -खीरी के पदाधिकारियों को किया निलंबित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मानवाधिकार इमरजेंशी हेल्लाइन एशोसियन ने अनुशासन हीनता के आरोप में जिला इकाई -खीरी के पदाधिकारियों को किया निलंबित
आवश्यक सूचना
मानवाधिकार इमरजेंशी हेल्लाइन एशोसियन (नई दिल्ली ) के श्रीमान राष्ट्रीय महासचिव /मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिला इकाई -खीरी के निम्नलिखित पदाधिकारियों को अनुशासन हीनता के आरोप में उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 1-श्री रफीउल्ला खाँ =निवासी रायपुर घुंशी (उपाध्यक्ष) 2-नबाब अली =निवासीसुतेहरा (उपसचिव) 3-वीरेन्द्र कुमार उर्फ वीरू=नीम गांव (संगठक प्रथम)
“जिला अध्यक्ष -खीरी”
मानवाधिकार इमरजेंशी हेल्पलाइन एशोसियन (नई दिल्ली)
दिनांक=14दिसम्बर प्रतिलिपि =1-सम्बन्धित पदाधिकारी 2=राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सूचनार्थ
: निलंबित पदाधिकारी सदस्य मानवाधिकार का लोगो मानव अधिकार का नाम मानव अधिकार से संबंधित कोई भी सामग्री प्रयोग में नहीं करेंगे करते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा अपराधिक कृत्य माना जाएगा
राम निवास :ब्यूरो रिपोर्ट बेहजम
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |