टूट गयी विकास की डोर लौट चलो अखिलेश की ओर “जनसंवाद कार्यक्रम”
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
टूट गयी विकास की डोर लौट चलो अखिलेश की ओर “जनसंवाद कार्यक्रम”
राष्ट्रीय उपाद्यक्ष समाजवादी युवजन सभा माननीय कृष्ण कुमार पटेल जी जनपद खीरी में आगमन पर जल भवन पर युवजंनसभा के जिला अध्य्क्ष आशीष पटेल और लोहिया वाहिनी के जिला अध्य्क्ष रियाजुल्ला खान के नेतृत्व में स्वागत किया गया उसके बाद लोहिया भवन पर
स्वागत किया गया।तपश्चात श्रीनगर विधानसभा के ग्राम बम्हनपुर में जिला सचिव विजय लाल वर्मा व श्री सोबरन लाल वर्मा और सुरेश वर्मा जी द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में कृष्ण कुमार पटेल जी ने कहा समाजवादी पार्टी के विकास के मॉडल से प्रदेश के नवजवानों ,किसानों,महिलाओं ,पिछडो,दलितों और अल्पसंख्यकों के हित सम्भव है 2022 में किसानों की हत्यारी सरकार को उखाड़ फेंकने के काम जनता करेगी।आशीष पटेल जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही इस प्रदेश को सुरक्षित और विकसित कर सकती है रियाजुल्ला खान ने कहा
लखीमपुर खीरी को गृहराज्य मंत्री और उनके बेटे ने जो कलंकित किया है उस कलंक को जनता अपने वोट से धोने का काम करेगी। छत्रसभा ज़िला अध्य्क्ष प्रवीण यादव युथ ब्रिगेड ज़िला अध्य्क्ष माधुर्य सिंह मधुर ने भी कृष्ण कुमार पटेल जी का स्वागत किया इस कार्यक्रम में मुख्य
रूप से अरशद हुसैन ,मोनू यादव,अविनाश चौधरी,आनंद पटेल,इमरान रज़ा,जावेद अंसारी, यासर खान,राहिल अंसारी,आमिर खान,अंकित वर्मा,तौफीक खान,आदिल,राम बाबू सिंह ,सरोज गुप्ता,शाबान अहमद,देवेंद्र वर्मा,प्रवीण पटेल,सिराज अहमद,कृपाल यादव,ललित कटियार ,अवधेश यादव ,आदेश गुप्ता,प्रमोद तिवारी,एहतिशाम खान,सूरज सिंह ,सहित सैंकड़ो साथी उपस्थित रहे।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़: (सम्पादक: मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक- 19 – दिसंबर – 2021 -रविवार ।
टूट गयी विकास की डोर लौट चलो अखिलेश की ओर “जनसंवाद कार्यक्रम”
लखीमपुर खीरी को गृहराज्य मंत्री और उनके बेटे ने जो कलंकित किया है उस कलंक को जनता अपने वोट से धोने का काम करेगी। छत्रसभा ज़िला अध्य्क्ष प्रवीण यादव युथ ब्रिगेड ज़िला अध्य्क्ष माधुर्य सिंह मधुर ने भी कृष्ण कुमार पटेल जी का स्वागत किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरशद हुसैन ,मोनू यादव,अविनाश चौधरी,आनंद पटेल,इमरान रज़ा,जावेद अंसारी, यासर खान,राहिल अंसारी,आमिर खान,अंकित वर्मा,तौफीक खान,आदिल,राम बाबू सिंह ,सरोज गुप्ता,शाबान अहमद,देवेंद्र वर्मा,प्रवीण पटेल,सिराज अहमद,कृपाल यादव,ललित कटियार ,अवधेश यादव ,आदेश गुप्ता,प्रमोद तिवारी,एहतिशाम खान,सूरज सिंह ,सहित सैंकड़ो साथी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |