शिवपुरी जिले में प्रदर्शनी लगाकर स्कूली बच्चों को बताए मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
शिवपुरी जिले में प्रदर्शनी लगाकर स्कूली बच्चों को बताए मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय
शिवपुरी, 18 दिसंबर 2021/ शिवपुरी जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन एवं मलेरिया अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर एवं मलेरिया सलाहकार राजेश वर्मा के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य समिति व एंबेड परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में जिले में
मलेरिया डेंगू नियंत्रण हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत शनिवार को जिले के विकासखंड खनियाधाना के ग्राम भितरगवा में माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के लगभग 170 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को मलेरिया डेंगू से बचाव व रोकथाम संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना के जिला समन्वयक दीपक जौहरी ने बच्चों को मच्छर का लार्वा दिखा कर बताया कि इससे पनपने वाली परिस्थितियों को समाप्त करने व लार्वा को नष्ट करने एवं जलभराव को रोकने के लिए प्रेरित किया और नियमित रूप से मच्छरदानी कॉयल फास्टकार्ड उपयोग करने की सलाह दी साथ ही कोरोना के बचाव के लिए प्रेरित करते हुए सभी छात्र छात्राओं स्टाफ को सेनिटाइजर वितरण किया और बच्चों को मलेरिया मास्टर बनाकर उनकी टीम गठित करके गांव में लार्वा सर्वे भी किया गया। जिसमें बच्चों ने सभी घरों में लार्वा चेक किया और मलेरिया व डेंगू से बचाव का संदेश दिया।
संजीव सुर्यवंशी जिला ब्यूरोचीफ शिवपुरी मध्य प्रदेश :इस कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पवन भदौरिया एवं विद्यालय का स्टाफ व आशा कार्यकर्ता एवं एंबेड टीम के सदस्य महेश कुमार, विवेक झा, रियाज खान, सतेंद्र केवट, विजय वर्मा, महेश गौतम, हरगोविंद कोली का विशेष योगदान रहा।
टीम ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह उपार्जन को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। शुक्रवार को अंतर्राजीय नाका दिनारा पर भी आने वाले धान के ट्रकों की जांच राजस्व, फ़ूड, मंडी और परिवहन विभाग की टीम द्वारा की गई। टीम द्वारा दिनारा सिकंदरा बॉर्डर पर धान की पांच गाड़ी पकड़ी गई। जिनका निरीक्षण जिला आपूर्ति अधिकारी, नापतोल अधिकारी, मंडी सचिव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने टीम को धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार की शाम को डिप्टी कलेक्टर और उपार्जन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी मनोज गरवाल के नेतृत्व में नरवर में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने टीम पहुंची और खरीदी केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खरीदी केंद्र पर प्रभारी अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। और निर्देश भी दिए हैं कि उपार्जन व्यवस्था में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
संजीव सुर्यवंशी जिला ब्यूरोचीफ शिवपुरी मध्य प्रदेश
ग्राम पंचायत के लिए मतदान की समाप्ति के नियत समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जाएगी शराब की दुकानें
शिवपुरी, 16 दिसम्बर 2021
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत निर्धारित समय अवधि के दौरान शराब की बिक्री प्रतिबंधित की गई है।
जारी आदेश के तहत त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत मतदान तीन चरणों में 06 जनवरी (गुरुवार) एवं 28 जनवरी (शुकवार) तथा 16 फरवरी(बुधवार) को होगा। शराब की दुकानें मतदान के समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जाए तथा इस अवधि में शराब का कय-विकय पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाए। पंचायत आम निर्वाचन के समय ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शराब की सभी दुकानें संबंधित ग्राम पंचायत के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे पूर्व से बन्द रखी जायेगी तथा इस अवधि में शराब का कय-विकय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत के सदस्य के निर्वाचन के मामले में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा की परिधि नें स्थित शराब की सभी दुकानें बंद रखी जायेंगी। जिन ग्राम पंचायतों में आम निर्वाचन सम्पन्न होना है, उन ग्राम पंचायतों की सीमा से 5(पाँच) कि.मी. की परिधि में आने वाली समस्त शराब की दुकानें भी बंद रखी जाये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |