भोला टाकीज-मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण शुरू करने को लेकर डीआरएम के समक्ष धरना दिया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

भोला टाकीज-मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण शुरू करने को लेकर डीआरएम के समक्ष धरना दिया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

भोला टाकीज-मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण शुरू करने को लेकर डीआरएम के समक्ष धरना दिया

कर्पूरीग्राम-ताजपुर- महुआ-भगवानपुर एवं केबल स्थान-कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन योजना शुरू करने की मांग की

समस्तीपुर(जकी अहमद)

भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर आभरब्रीज बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर समस्तीपुर रेलवे विकास एवं विस्तार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा डीआरएम के समक्ष धरना दिया दिया गया।
कर्पूरीग्राम-ताजपुर- पातेपुर- महुआ- भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन योजना शुरू करने, रेल कारखाना में पीओएच

Zaki Ahmad:Bureau Chief-Samastipur

निर्माण शुरू करने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, समस्तीपुर से नई ट्रेन का परिचालन करने, मालगोदाम चौक से जीतवारपुर रेलवे कालनी तक सड़क एवं नाला बनाने समेत रेलवे से जुड़े तमाम जर्जर सड़क एवं नाला बनाने, रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर आयोजित धरना में धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता शंकर प्रसाद साह ने की. सभा का संचालन शशिभूषण शर्मा ने किया।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

कांग्रेस के डोमन राय, माकपा के रधुनाथ राय, भाकपा के सुधीर कुमार देव, राजद के अकबर अली, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामचंद्र प्रधान, मो० सगीर, प्रो० उमेश कुमार, प्रकाश, सुखदेव सहनी समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ :(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक-20 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।


मंच के संयोजक शत्रुध्न राय पंजी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बजट से पास योजनाओं का कार्य शुरू करने में भी रेल विभाग आनाकानी कर रही है।

भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी जाम रहने से लोग परेशान रहते हैं. ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जाम में फंसने से कई गंभीर रूप से बीमार लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन रेल विभाग कार्य शुरू नहीं करा रही है. रेलवे के इस जनविरोधी एवं मनमानीपूर्ण रवैया के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
अंत में डीआरएम को संबोधित जनहित की मांगों से संबंधित 7 सूत्री स्मार-पत्र सौंपकर मांग पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई. आंदोलन को तेज करने को लेकर 26 दिसंबर को डीआरएम चौक पर 1-30 बजे से सर्वदलीय बैठक करने की घोषणा की गई।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!