रविदासिया धर्म के अंतर्राष्ट्रीय धर्म प्रचारक व अमृतवाणी के मर्मज्ञ भजन गायक ज्ञानी ओंकारसिंहजी महाराज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
रविदासिया धर्म के अंतर्राष्ट्रीय धर्म प्रचारक व अमृतवाणी के मर्मज्ञ भजन गायक ज्ञानी ओंकारसिंहजी महाराज
🌹🙏रविदासिया धर्म के अंतर्राष्ट्रीय धर्म प्रचारक व अमृतवाणी के मर्मज्ञ भजन गायक ज्ञानी ओंकारसिंहजी महाराज के साथ तीसरे धर्म स्थान कात्रज पुणे में उनके सानिध्य में बिताए हुए सुनहरे पल 🍀 साथ में बांये से श्री धन्नालाल जोड़वाल🙏🌹 अ.भा.रविदासिया धर्म संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री जोगेन्दर पाल जालंधर🍀श्री मांगीलाल मंडलोई जिलाध्यक्ष इन्दौर 🌻।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ :(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक-20 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।
श्री मूलचंद चौहान जिलाध्यक्ष धार (मांडव)🌹 युवा शक्ति श्री रोहित खांडेकर युवा संगठन अध्यक्ष जिला इन्दौर मध्यप्रदेश 🌻🙏श्री ज्ञानीजी से सभी ने इंग्लैंड🍀 अमेरिका🌻जर्मनी🏵️फ्रांस🌸 सहित विदेश के सभी देशों में चल रहे रविदासिया धर्म के मिशन के बारे में जानकारी प्रदान की तथा बताया कि इंग्लैंड में2021की जनगणना में रविदासिया धर्म को शामिल कर इंग्लैंड में निवासरत रविदासिया कौम की जनगणना हो गई है। 🌹🙏संदेशवाहक🌻श्री धन्नालाल जोड़वाल 👏🏽।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी के तत्वाधान में 20/12/2021 को “जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन कुरावली रोड स्थित डॉ० किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी अकैडमी मैनपुरी में किया गया।
कार्यक्रम में समस्त विकासखंडों से आए हुए युवाओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 अंतर्गत चुनावी भागीदारी संबंधी जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण तथा स्वागत गीत के साथ हुआ सभी गणमान्य अतिथियों को नेहरू युवा केंद्र के सदस्य तथा डॉ० किरण सौजिया एकेडमी के चेयरमैन डॉ० अशोक यादव द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर शॉल तथा माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामनरेश अग्निहोत्री (कैबिनेट मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग उत्तर प्रदेश शासन ), श्री अविनाश कृष्ण सिंह (डीएम मैनपुरी), आलोक गुप्ता जी( क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा), श्री प्रदीप चौहान जी (जिला अध्यक्ष भाजपा) श्री मनोरमा जी( नगर पालिका अध्यक्ष मैनपुरी ),सु श्री सोनाली नेगी जी (जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी ), श्री आशुतोष गुप्ता जी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद), श्री पंकज भदौरिया जी, डॉक्टर अशोक कुमार यादव जी चेयरमैन( डॉ किरण सौजिया स्कूल), डॉ किरण सौजिया, प्रवीण मौर्य जी(ODOP CFC प्रबंधक), श्री संजीव पांडे जी (डीएमसी यूनिसेफ), श्री रविंद्र जी (स्वास्थ्य विभाग), निलेश कुमार (अमर उजाला ब्यूरो), जयप्रकाश यादव (एन.एस.एस), आदर्श गुप्ता, प्रभाष कुमार, अरविंद शर्मा (आरसी यूनिसेफ) आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए संदर्भ व्यक्तियों ने सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी
कैबिनेट मंत्री श्री रामनरेश अग्निहोत्री जी ने कहा की युवा राष्ट्र की शक्ति है आज युवा विवेकानंद को अपना आदर्श मानने क्योंकि सारे बदलाव युवाओं से ही हुए हैं यहां की विचारधारा में सबसे पहले देश है बाद में कुछ और, श्री अविनाश कृष्ण सिंह डीएम मैनपुरी ने युवाओं को शपथ दिलवाई की वे संयमित रहकर राष्ट्र का मार्गदर्शन करें जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी ने बताया कि यह पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम युवाओं के उत्साहवर्धन एवं उन्हें जानकारी प्रदान करने हेतु किया जा रहा है डॉ० किरण सौजिया विद्यालय के चेयरमैन डॉ अशोक यादव ने सभी को अमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल भदौरिया जी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री राकेश कुमार पाल एवं समस्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |