ayodhya news :अयोध्या डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 26 वें दीक्षांत समारोह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 26 वें दीक्षांत समारोह
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या प्रेस विज्ञप्ति (निःशुल्क प्रकाशनार्थ) दिनांकः 20 दिसम्बर, 2021स्वर्ण पदक पाने के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले विभिन्न पाठ्यक्रमों में 107 छात्र-छात्राओं को मिला स्वर्ण पदक अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 26 वें दीक्षांत समारोह में स्नातक व परास्नातक अन्य पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए छात्र-छात्राओं को 107 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। सोेमवार को समारोह की अध्यक्षता करती हुई प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के हाथों छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इसमें 30 कुलपति स्वर्ण पदक, 60 कुुलाधिपति स्वर्ण पदक, 17 दान स्वरूप पदक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त 1201 स्नातक,
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) अयोध्या : ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 21 – दिसंबर – 2021 -मंगलवार ।
परास्नातक उपाधि एवं पीएचडी मेें 23 उपाधि शोधार्थियों को प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने स्नातक विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाले को कुलपति स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जिसमें बी0ए0 से शुभम, अनुज कुमार वर्मा को बी०एस०-सी०, प्रिया सिंह को बी०कॉम०, अनन्या सिंह को बी०एस-सी० कृषि, अंजली यादव को बी०एस सी० गृहविज्ञान, स्वप्निल त्रिपाठी को बी0टेक० आई०टी०इंजी०, आशीष पाण्डेय को बी0टेक०एम0 ई० इंजी0, वकाश खान को बी0टेक० सी०एस०इंजी०, रिया सिंह को बी०टेक०ई०सी०इंजी०, शिवम तिवारी को बी0टेक० सिविल इंजी०, रिचा वर्मा को बी0टेक० इलेक्ट्रीकल इंजी०, सुमित कुमार को बिजुउल आर्ट, अरुण कुमार को बी०पी०एड०, रजा अब्बास मेंहदी एम०बी०बी०एस०, शिवांगी पाल को बी०एस-सी० (आवासीय परिसर), साधना मिश्रा को बी०एड०, लइक अहमद को एल०एल०बी० (त्रिवर्षीय), रूपाली सिंह को एल०एल०बी० (पंचवर्षीय), मंताशा खान को बी०बी०ए०, फातिमा जेहरा वासीम को बी०बी०ए०, श्रुति अग्रवाल को बी०सी०ए० में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। रिया खरे को बी०सी०ए०, महेन्द्र प्रताप को बी0लिब0 (आवासीय परिसर), कु0 रानी सिंह को बी0एस-सी० (नर्सिंग), रूचि यादव को बी0एस-सी० (पी०बी० नर्सिंग), मोहम्मद नूर फैज को बी0एस-सी० (एम०एल०टी०), कु0 श्रेया सिंह को बी0पी0ई०एस०, छवि प्रकाश मिश्रा को बी०एस-सी० (बी०पी०टी०), रोशनी कुमारी को बी०वोक० एम०सी०जे०, हर्ष श्रीवास्तव को बी०वोक० टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी में स्वर्ण पदक मिला। कुलाधिपति स्वर्ण पदक के रूप में पूजा अग्रवाल को एम०ए० हिन्दी, काजल सिंह को एम०ए० अंग्रेजी, रूबी को एम०ए० संस्कृत, मोहम्मद अब्दुल्लाह को एम०ए० उर्दू, शुभम पाण्डेय को एम०ए० समाज शास्त्र, कु0 शिवाली सिंह को एम०ए० राजनीति शास्त्र, अनीता देवी को एम०ए० प्राचीन इतिहास, नेहा चैधरी को एम०ए० शिक्षा शास्त्र, पल्लवी सिंह को एम०ए० मध्यकालीन इतिहास, अम्बिका गुप्ता को एम०ए० अर्थशास्त्र, संजीत कुमार गुप्ता को एम०ए० दर्शन शास्त्र, अभिषेक कुमार सिंह को एम0ए0 भूगोल, कु० सीमा गुप्ता को एम०ए० रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन, प्राची सिंह को एम०ए० मनोविज्ञान, पूनम पाण्डेय को एम०ए० गृह विज्ञान, कीर्ति पाण्डेय को एम0ए0 संगीत (गायन), सुन्दरी वर्मा को एम०ए० चित्रकला, कु0 प्रगति सिंह को एम०एस-सी० भौतिक विज्ञान, अमित यादव को एम0एस-सी० रसायन विज्ञान, सपना मिश्रा को एम०एस-सी० वनस्पति विज्ञान, अजय कुमार पाठक को एम0एस-सी० प्राणि विज्ञान, सुष्मिता प्रभाकर को एम०एस-सी० सूक्ष्म जीव विज्ञान, जोहा खांन को एम०एस-सी० पर्यावरण विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्रदान करने पर स्वर्णपदक प्रदान किया गया। इसी के साथ आशुतोष शुक्ला को एम0एस-सी० (गणित), राशि अग्रवाल को एम०कॉम० रोशनी राजभर को एम0एस-सी० गृहविज्ञान (फूड-न्यूट्रीशन), पूनम वर्मा को एम०एस सी० गृहविज्ञान (चाइल्ड डेवेलपमेन्ट), पंच्चाली कश्यप को एम०डी०एस० (पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री), विजय लक्ष्मी सिंह को एम०एस-सी० (नर्सिंग), सूर्यकान्त वाजपेयी को एम०पी०एड०, कु० राशि सिंह को एम०बी०ए० (आवासीय परिसर) फरीहा रईन को एम0एस-सी० जैव तकनीकी (आवासीय परिसर), स्नेहलता पाण्डेय को एम0एस-सी० जैव रसायन विज्ञान (आवासीय परिसर), खुशी द्विवेदी को एम०एस-सी० गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर), स्तुति गुप्ता को एम०ए० अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर), आइशा को इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), अलसना अहमद को एम0एस-सी० सूक्ष्म जीव विज्ञान (आवासीय परिसर), अजिता मिश्रा को एम0एस-सी० पर्यावरण विज्ञान (आवासीय परिसर), हर्षित सिंह को एम०सी०ए० (आवासीय परिसर) अभिषेक कुमार पाण्डेय को एम०बी०ए० एग्री-बिजनेस (आवासीय परिसर), विनय कुमार पाण्डेय को एम0बी0ए0 एग्री-बिजनेस (आवासीय परिसर), वैभव अवस्थी को एम०बी०ए० फाईनेन्स कन्ट्रोल आवासीय परिसर), किशन कुमार को एम०बी०ए० हॉस्पिटैलटि मैनेजमेन्ट (आवासीय परिसर), मिथलेश कुमार सिंह को एम०बी०ए० टूरिज्म मैनेजमेन्ट (आवासीय परिसर), नेहा मिश्रा को एम०ए० अंग्रेजी (आवासीय परिसर), स्वाती खरे को एम०ए० एम०सी०जे० (आवासीय परिसर), गरिमा गौतम को एम०पी-एच० (आवासीय परिसर), आलोक कुमार को एम०एस० डब्लू (आवासीय परिसर), महेश पति मिश्रा को एम०ए० एम०टी०ए० (आवासीय परिसर), राजकपूर को एम०लिब० (आवासीय परिसर), जितेन्द्र कुमार पाण्डेय को एम0एस0डब्लू, अंशिका को एम0ए0 मानव चेतना योग विज्ञान एवं उपचार (आवासीय परिसर), ममता को एम0ए0 मानव चेतना योग विज्ञान एवं उपचार (आवासीय परिसर), कार्तिकेय उपाध्याय को गवर्नेन्स इन पब्लिक पाॅलिसी (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक दिया गया।वहीं दूसरी ओर राज्यपाल द्वारा छात्र-छात्राओं को दान स्वरूप स्वर्ण पदक प्रदान किए गए जिसमें रणजंय स्वर्ण पदक पूजा अग्रवाल को एम०ए० हिन्दी, रणवीर स्वर्ण पदक रूबी को एम०ए० संस्कृत, साहित्य महारथी डाॅ० रमा शंकर तिवारी स्वर्ण पदक काजल सिंह को एम0ए0 अंग्रेजी, गणेश दत्त शुक्ला स्वर्ण पदक अनिता देवी को एम०ए० प्राचीन इतिहास, डाॅ० डी०एस० भाकुनी स्वर्ण पदक अमित यादव को एम०एस-सी० रसायन विज्ञान, सेठ द्वारिका दास झुनझुनवाला स्वर्ण पदक शुभम को बी०ए०, राजा जगदम्बिका प्रताप नारायण सिंह स्वर्ण पदक अनुज कुमार वर्मा को बी०एस० सी०, सर पदमपत सिंहानिया स्वर्ण पदक प्रिया सिंह को बी०कॉम०, रमेन्द्र मोहन मिश्र स्वर्ण पदक चंचल तिवारी को बी०एस०-सी० प्राणि विज्ञान, स्व० विष्णु कुमार कपूर स्मृति स्वर्ण पदक सिकन्दर को स्नातक स्तर पर संगीत विषय, स्व० एस० पी० तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक अम्बिका गुप्ता को एम0ए0 अर्थशास्त्र, गौरव आरोड़ा स्वर्ण पदक कु0 राशि सिंह को एम०बी०ए० (आवासीय परिसर), डॉ० विश्वमित्र उपाध्याय स्वर्ण पदक आइशा को इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), ई० एस० चन्द्रशेखर स्वर्ण पदक खुशी द्विवेदी को एम०एस-सी० गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर), स्व० राम कृष्ण सिन्हा स्मृति स्वर्ण पदक स्तुति गुप्ता को एम०ए० अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर), स्व0 राजीव रंजन राय स्मृति स्वर्ण पदक ऋषिकेश सिंह को एम०बी०ए० मार्केटिंग (आवासीय परिसर), स्व० डॉ० प्रदीप कुमार सिंह स्मृति स्वर्ण पदक कु0 शिवाली सिंह को एम०ए० राजनीति शास्त्र की परीक्षा में सर्वाधिक अंक स्वर्ण पदक मिला।
अयोध्या जिले के बीकापुर जलालपुर माफी में पेट्रोल पंप के पास मैदान में होगी जनसभा
छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी जनसभा के लिए काग्रेस ने झोंकी ताकत। अयोध्या जिले के बीकापुर जलालपुर माफी में पेट्रोल पंप के पास मैदान में होगी जनसभा।कांग्रेस ने अपना चुनावी संखनाद शुरू कर दिया है। बीकापुर के जलालपुर माफी में पेट्रोल पंप के पास मैदान में 23 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बधेल जनसभा को संबोधित करेंगे।कांग्रेसी नेताओं व प्रशासन ने हेलीकाप्टर उतरने के स्थल का किया निरीक्षण करके सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है।मुख्यमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपनारायण शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा ऐतिहासिक होगी। जिसके लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है। महंगाई एवं अन्य जन समस्याओं से त्रस्त मतदाता विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएगे।
कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था नदारद
कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था नदारद।अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र व बीकापुर नगर पंचायत में कड़ाके की ठंड के दस्तक देने के चलते जन जीवन पड़ रहा गहरा असर, लेकिन तहसील प्रशासन और नगर पंचायत बीकापुर को अभी और ठंड पड़ने का इंतजार बाकी लगता नजर आ रहा है। लगातार बढ़
रही ठंड से बेहाल एवं ठिठुर रहे हैं आम लोग, बीकापुर कस्बा सहित तहसील क्षेत्र में नहीं जल रहे चौराहों एवं हजारों में अलाव। चल रही ठंडी हवा के चलते लगातार लुढ़क रहा पारा। चाय की दुकानों से लेकर गर्म कपड़ों की बिक्री करने वाली दुकानों पर बढ़ी भीड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में इस बार अभी तक अलाव की व्यवस्था ना होने से ठंडी की सर्द रातों में स्वास्थ्य कर्मी मरीज और उनके तीमारदारों का बुरा हाल है रात भर लोग ठंड से परेशान हो रहे है। जबकि मंडलायुक्त के द्वारा संबंधित को निर्देश ठंड से बचाने के लिए अधिकारियों को दिया जा चुका है निर्देश।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |