rampur news : रामपुर सावधान धोखाधड़ी कर लोगो को लूट रही है महिला गिरोहो – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

rampur news : रामपुर सावधान धोखाधड़ी कर लोगो को लूट रही है महिला गिरोहो

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मथुरा : ( विजय – ब्यूरो रिपोर्ट )

रामपुर सावधान धोखाधड़ी कर लोगो को लूट रही है महिला गिरोहो 
रामपुर दिनांक-19दिसम्बर 2021 सावधान धोखाधड़ी कर लोगो को लूट रही है महिला गिरोहो यह मामला जिला रामपुर के जवाला नगर का है यहाँ कुछ ऐसा गिरोहो का धंधा फलफूल रहा है जो लोगो को धोखाधड़ी कर लूट रही है व ब्लैकमेल कर रही है । जवाला नगर के रफत कालोनी मे विशाल अानलाईन सर्विस नाम से दुकान है । 18 दिसम्बर को एक लड़की तनुषका सिंह पुत्री राजीव कुमार निवासी साई बिहार जवाला नगर अायी ओर कहा भाईया मेरे रिश्तेदार हिमाचल मे काम करते है उन्हें कुछ इमरजेनसी आ गयी 42 हजार रूपये भेजने है । यह लड़की पेहले भी पेन कार्ड,और आनलईन फार्म भरवाने आयी तो दुकानदार ने 42 हजार उसके दिये नंबर पर आनलाईन भेज दिये फिर दुकानदार ने लड़की से रूपये माँगे तो लड़की ने कहा अभी तो रूपये

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
रामपुर : ( सुमित कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 21 – दिसंबर – 2021 -मंगलवार । 

है नही मेरी मम्मी शाम को आकर दे देंगी दुकानदार ने कहा 42 रूपये नही है 42हजार है अभी चाहिए मुझे फोन करके घर से रूपये मगंवाओ । दुकानदार के बार -बार केहने पर भी लड़की यही कहती रही अभी है शाम को रूपये दे दूंगी इस पर दुकानदार ने लड़की की स्कूटी रख ली और कहा रूपये दे जाना और अपनी स्कूटी ले जाना लेकिन शाम को भी लड़की नही आयी तो दुकानदार पेन कार्ड आदि बनवाये थे उसी पते अनुसार उसके घर पहुँचे और अपने रूपये मागे किन्तु लड़की की माँ उलटे दुकानदार को फसाने लगी कहा मेरी लड़की की स्कूटी चुरा ली तुम्हारी रिपोर्ट लिखाउूगी । कानदार ने कहा मेरे 42हजार दे दो तुम्हारी लड़की ने किसी रिश्तेदार को भिजवाये थे अौर अपनी स्कूटी ले जाओ लेकीन लड़की की माँ नही मानी कहा मेरी लड़की ने कौई रूपये ट्रासफर नही कराये मे तुम्हारी रिपोर्ट लिखवाऊगी कि मेरी लड़की की स्कूटी चुरा ली दुकानदार ने कहा मेरे पास तुम्हारी लड़की की रिकॉर्डिंग भी है मेरी दुकान पर जब रूपये डलवाये और कहा डलवाये उसकी टांजैकशन स्कीन शोट भी है । ये लड़की और भी लोगो से धोखाधड़ी कर चुकी है ऐक और दुकानदार आनलाईन फार्म भरने की दुकान है मनोज कुमार सैनी निवासी सैनी बस्ती अजीतपुर रामपुर इनसे भी इस लड़की ने 22500 रूपये ऑनलाइन रूपये किसी रोहित लोधी खाता संख्या -33122834955 ifsc-SBIN0009605 SBI के खाते मे डलवाये लेकिन उस दुकानदार से भी कहा रूपये अभी नही है घर रह गये शाम को दे दूंगी उस दुकानदार के पास भी ऑनलाइन मनी ट्ररांसफर के सारे स्कीनशाट है ये लड़की कई लोगो के साथ धोखाधड़ी कर चुकी है इस पर छानबीन कर कार्यवाही नही हुईं तो कई लोग धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है ।दुकानदार पर बहुत सबूत है दुकानदार स्वामी ने सिविल लाइन थाना ईंचार्ज को प्रार्थना पत्र दिया है ताकि उचित छानबीन कर उसके 42हजार रूपये दिलाये जाये व आगे किसी और व्यक्ती के साथ ऐसी धोखाधड़ी न हो ।


मथुरा दिनांक 20 दिसंबर 2021 को अखिल भारतीय समता फाउंडेशन 
दिनांक 20 दिसंबर 2021 को अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ 413 में दिन जारी धरना प्रदर्शन स्थल कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर बहुजन महापुरुषों भारत के प्रथम स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे जीके 66वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर संपूर्ण राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की इस अवसर पर समता फाउंडेशन के संरक्षक बृजलाल कामरेड उपाध्यक्ष चित्रसेन मौर्य ने अपने बयान में संत गाडगे को स्वच्छता का प्रतीक बताकर उनके द्वारा उत्तर भारत में जाति प्रथा भेदभाव अंधविश्वास आडंबर के खिलाफ चलाए गए

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )मथुरा : ( विजय – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 21 – दिसंबर – 2021 -मंगलवार । 

आंदोलनों पर प्रकाश डाला बताया कि उन्होंने छोटी समझी जाने वाली जातियों को साफ सुथरा रहने एवं शिक्षा ध्यान करने के लिए प्रेरित किया अपने जीवन काल में 31 से ज्यादा शिक्षण संस्थाएं बनवा कर भारतीय समाज की उन्नति में योगदान दिया उनका नारा था आधी रोटी खाएंगे बच्चों को पढ़ाएंगे हमेशा संपूर्ण समाज को प्रेरणा देते रहेंगे 66 वर्ष पूर्व आज के दिन 20 दिसंबर 1956 को उनका परिनिर्वाण हुआ । 413 दिन जारी धरना स्थल पर संत गाडगे जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बृजलाल कामरेड जितेंद्र दिवाकर सुभाष दिवाकर पता विवेक कुमार नया नगला जितेंद्र भावना कप्तान सिंह उदय सिंह बुद्धा बाजना विजय कुमार चित्रसेन मोरया भारत चंदेल विक्रांत सिंह आकाश कुमार नरेश चौधरी आदि उपस्थित रहे भवदीय लुकेश कुमार राही 20 दिसंबर 2021

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!