A National Seminar on Majority Integration on 18th and 19th December at Ambedkar Bhawan in Delhi involving people from SC, ST, OBC, and Minority – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

A National Seminar on Majority Integration on 18th and 19th December at Ambedkar Bhawan in Delhi involving people from SC, ST, OBC, and Minority

3 min read
😊 Please Share This News 😊

New Delhi :A National Seminar on Majority Integration on 18th and 19th December at Ambedkar Bhawan in Delhi involving people from SC, ST, OBC, and Minority, has attended by different organizations from all across the country. Jammu and Kashmir UT was representated by Amit Mehra, FC Satia, Raj Chalotra, Vijay Kumar Prajapati, Kuldeep Chalotra from OBC Mahasabha J&K UT & All India Backward Classes Federation J&K UT respectively.

Press Release:In this conference, Hon’ble Shri Justice KG Balakrishnan, former Chief Justice of India inaugurated, as well as former Acting Chief Justice of Andhra Pradesh Justice V Eshwarya and former Judge of Allahabad High Court Justice Virendra Singh Yadav also registered their presence and to conduct caste census was kept point in this conference for realization. Honorable Professor Dr. Mohan Gopal was the speaker of this program. In this program, the founder President of Paigam, Honorable Mr. Tajendra Singh Jhali and National Controller Mr. N. Bagh as well as the convener of the Social Great Transformation Coalition SRA (SRA), Honorable Mr. Justice Iswaraiah and Chairman Mr. Justice Virendra Singh Yadav along with We the People (WTP) was there.
OBC, SC,ST and minority Mass Leader Lalu Prasad Yadav & The Chief Minister of Bihar, Hon’ble Shri Nitish Kumar has also extend support and sent there letter for successful completion and expressed his commitment towards the caste census. Minister of Social Justice Empowerment in Delhi Government, Hon’ble Shri Rajendra Pal Gautam and former Union Minister Shri Nagmani and farmer leader Chaudhary Pushpendra Singh marked their presence. बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) In this program, we get MLA’s/MP’s consent and approval to conduct the caste census. In this national convention, social workers who have come from different regions of the country addressed on 18th and on 19th there was discussion of political workers and political persons who have come from different regions of the country. Some cultural programs were also organized in between the event.
A delegation of Jammu and Kashmir Backward Classes met Dr. Bhagwan Lal Sahni Chairman, National Commission for Backward Classes here on 20-12-2021 & 21-12-2021 at New Delhi. The delegation included Senior Member OBC Mahasabha Jammu and Kashmir-UT Raj Chalotra, Mr. Amit Mehra, and Mr. Kuldeep Chalotra who asked the Chairman to implement 27% reservation in Jammu and Kashmir along-with the Political reservation to OBC population. By paying backward classes to the population talking to Dr. Bhagwan Lal Saini, Hon’ble Chairman, National Commission for Backward Classes at the New Delhi office on the issue of providing facilities, etc.

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

And again the Chairman National Commission for Backward Classes will soon write a letter to the Government of Jammu and Kashmir UT from the New Delhi office about this and the Backward Classes will seek answers to the problems facing the sections of the population and get 27% reservations and other issues resolved quickly.


Bahujan India 24 News Youtube Link Click Here:


बहुसंख्यक एकता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसमें एससी एसटी ओबीसी एवं माइनॉरिटी के लोगों को शामिल करते हुए दिल्ली के अंबेडकर भवन में 18 एवं 19 दिसंबर को एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज किया गया है ।इस सम्मेलन में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति के जी बालाकृष्णन साहब उद्घाटन करेंगे साथ ही साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी ईश्वरया एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह यादव भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर जाति जनगणना के प्राप्ति हेतु इस सम्मेलन में अपनी बात रखेंगे। इस कार्यक्रम के स्पीकर माननीय प्रोफेसर डॉक्टर मोहन गोपाल सम्मिलित होगें। इस कार्यक्रम में पैगाम के संस्थापक अध्यक्ष माननीय श्री तजेंद्र सिंह झाली एवं राष्ट्रीय नियंत्रक श्री एन बाग के साथ-साथ सामाजिक महा परिवर्तन गठबंधन एसआरए(SRA) के संयोजक माननीय श्री न्यायमूर्ति ईशवरैया एवं चेयरमैन श्री न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह यादव के साथ वी द पीपुल (WTP)के साथी भी उपस्थित रहेंगे ।


इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद यादव जी संबोधित करेंगे साथ ही तमिलनाडु से डीएमके पार्टी के सांसद सीनियर एडवोकेट पी विल्सन जो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री स्टालिन साहब के प्रतिनिधि के तौर पर जिन्होंने नीट (NEET) की परीक्षा में ओबीसी के छात्रों को आरक्षण दिलवाया एवं उनकी पार्टी इस आरक्षण के मुद्दे को लेकर 27% एवं ईडब्ल्यूएस के आरक्षण पर कोर्ट में गई हुई है । बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार ने भी अपना पत्र भेजकर इस कार्यक्रम के सफलता की शुभकामना संदेश भेजा है तथा जाति जनगणना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। दिल्ली सरकार में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री माननीय श्री राजेंद्र पाल गौतम एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री ददु प्रसाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री नागमणि एवं किसान नेता चौधरी पुष्पेंद्र सिंह अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे ।इस कार्यक्रम में विभिन्न पार्टी के पक्ष एवं विपक्ष के सांसद भी उपस्थित होंगे एवं जाति जनगणना कराने के लिए अपनी सहमति एवं स्वीकृति देते हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे । इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 18 तारीख को सामाजिक कार्यकर्ता जो देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए हैं संबोधित करेंगे एवं 19 तारीख को देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए राजनीतिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक व्यक्तियों की चर्चा होगी। इस कार्यक्रम के बीच-बीच में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। Contact Us: 60059 47008:
Jammu Kashmir se Amit Mehra, FC Satia, Raj Chalotra, Vijay Kumar Prajapati, Kuldeep Chalotra from OBC Mahasabha J&K UT and All India Backward Classes Federation J&K UT attend kiya


संवाददाता:- जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश-संजीव सुर्यवंशी:रवि सीजन की गिरदावरी शुरू हो गई है। बुधवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोलारस का भ्रमण किया। इस दौरान वह ग्राम सेसई सड़क पहुंचे। वहां किसानों से चर्चा की। सेसई सड़क में 5 सर्वे नंबर पर खेतों में जाकर सारा ऐप के माध्यम से फसल गिरदावरी करवाई। मौके पर उपस्थित पटवारियों से जानकारी ली। उन्होंने पटवारियों से कहा कि शासन द्वारा इस वर्ष जिओ फैंस गिरदावरी कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पटवारी को प्रत्येक खेत पर जाना अनिवार्य है। आगामी समय में अपलोड किए गए फोटो किसान के अवलोकन के लिए सारा पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि गिरदावरी का डाटा उपार्जन आदि में भी उपयोग किया जाता है, इसलिए इसमें त्रुटि नहीं होना चाहिए।

शिवपुरी, 22 दिसंबर 2021/कोलारस भ्रमण के लिये पहुंचे कलेक्टर,सारा ऐप पर गिरदावरी की प्रक्रिया को समझा और दिए निर्देश
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा सारा एप पटवारियों के उपयोग के लिए बहुत सरल व सहज है इसलिए सभी इस पर काम करने की बारीकियों को समझ लें। उन्होंने सभी पटवारियों को निर्देश दिए हैं कि एमपी किसान एप से गिरदावरी करने के लिए किसानों को प्रेरित करें। गिरदावरी की अंतिम तारीख 15 जनवरी नियत की गई है। इस अवधि में गिरदावरी का काम पूरा करें।


संवाददाता:- जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश-संजीव सुर्यवंशी जी:पल्स पोलियो अभियान 2022 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन टूरिस्ट विलेज में किया गया। समीक्षा बैठक डॉ.पवन जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ.एम.एस.राजावत सर्विलेंस मेडीकल ऑफिसर, डॉ.एन.एस.चौहान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार

Mukesh Bharti
Mukesh Bharti: Chief Editor- Bahujan India 24 News

ऋषीश्वर सिविल सर्जन, डॉ.रोहित भदकारिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ली गयी। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला द्वारा बैठक को जूम कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर, शीत श्रृंखला प्रभारी, बीईई, बीपीएम, बीसीएम जिला स्तरीय शीत श्रृंखला पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Sanjeev Surya vanshi
Sanjeev Suryawanshi: Distt.Bureau Chief-Shivpuri MP

शिवपुरी, 22 दिसंबर 2021/पल्स पोलियो अभियान में सभी की सक्रियता सबसे महत्वपूर्ण
डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा बताया गया कि भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है किंतु पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया जैसे देशों में अभी भी बडी संख्या में पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, उनका संक्रमण भारत देश के बच्चों में न हो इसलिये पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जावेगी। शिवपुरी में पल्स पोलियो अभियान के तहत लगभग दो लाख अडतीस हजार बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जावेगी। डॉ.पवन जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि सतर्कता से बस स्टैंड रेल्वेस्टेशन, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, मेला, बाजार की निगरानी करेंगे ताकि प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलायी जा सके। पल्स पोलियो अभियान के दौरान कोरोना सुरक्षा मानकों का भी ख्याल रखा जाना है।
डॉ.एम.एस.राजावत द्वारा पल्स पोलियो अभियान की माइक्रो प्लानिंग के संबंध  में सभी को विस्तार से समझाया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय दिवस के कार्यों के संबंध में बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता सक्रिय होकर अपने बूथ का कार्य करे तभी हम अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पा सकते हैं। बैठक में प्रत्येक विकासखंड की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। सीएचसी, पीएचसी के शीत श्रृंखला कक्षों में उपलब्ध रेफ्रिजरेटर, वैक्सीन कैरियर, आईसपैक की उपलब्धता की जानकारी ली गयी। बूथ कार्यकर्ताओं, सुपरवायजर आदि के चयन व उनके प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया।
बैठक में पल्स पोलियो के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों के प्रश्नों का निराकरण भी किया गया। पिछले वर्षो के लक्ष्य एवं उपलब्धि व कठिनाइयों के संबंध में सभी से जानकारी ली। जनवरी 2022 के अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिये सभी ने सुझाव भी दिये।

बैठक में एमआर, एएफपी, एईएफआई, केसों के संबंध में विकासखंडवार जानकारी ली गयी और समय पर रिपोर्ट प्रेषित करने एवं रिकार्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिये।संवाददाता:- जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश-संजीव सुर्यवंशी जी:



सुशील कुमार गौतम के साथ जितेंद्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट :मथुरा विजय कुमार 

जौनपुर पत्रकार उत्पीडन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन का 135वाँ दिन
जौनपुर। सत्याग्रह आन्दोलन के 135वें दिन पत्रकार उत्पीडन, भ्रष्टाचार, जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला एवं सिरकोनी बाजार (इजरी) की भीषण डकैती काण्ड के अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर

Santosh Kumar Gautam
Santosh Kumar Gautam Distt. Bureau Chief- Jaunpur UP 

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) जौनपुर : ( संतोष कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-22 दिसंबर – 2021 बुधवार ।

कलेक्ट्रेट परिसर में यशवन्त कुमार गुप्त द्वारा ‘सत्याग्रह आन्दोलन’ जारी रहा। यह आन्दोलन जाँच के मुख्य बिन्दुओं पर कायम रहते हुए समस्या के निस्तारण तक जारी रहेगा। कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित तमाम लोगों को आन्दोलन के मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया गया।

 

 

 

 


कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के डिप्टी सीएमओ द्वारा शाहगंज सीएचसी में किया गया मॉक ड्रिल
जौनपुर शाहगंज- कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में तीसरी लहर से निपटने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके जायसवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में मॉक ड्रिल किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि पूरे प्रदेश में शासन द्वारा पूर्णा की तीसरी लहर से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है जिसके क्रम में सीएचसी शाहगंज में ऑक्सीजन सहित समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां 50 बेड का कोविड-19 बनाया गया है। ओमी क्रोन के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि ओमी कौन से बचने के लिए सभी लोगों को कोरोना के दोनों डोज का वैक्सीनेशन करवाना चाहिए 2 गज की दूरी बनाए रखते हुए मास्क का प्रयोग करें हाथ धोएं। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी जौनपुर में कॉमिक रोल के कोई केस नहीं आए हैं लेकिन इसमें सर्दी खांसी और कमजोरी आज लक्षण हैं इसके लिए लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि करीब 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ रफीक फारुकी, डॉ हरिओम, डॉ आरबी यादव, डॉ पी के गुप्ता, फार्मासिस्ट शीतला वर्मा, नर्स प्रमिला आदि मौजूद रहे।


पेयजल परियोजना के अंतर्गत शुरू किया गया पानी टंकी का निर्माण कार्य
खागा फतेहपुर खागा तहशील क्षेत्र के अंतर्गत सरसई बुजुर्ग ग्राम पंचायत में पेयजल जल परियोजना के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया हैं जिसमे की ग्राम पंचायत सरसई बुजुर्ग में पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू होने से इस ग्राम पंचायत के लोगों के चेहरों पर खुशियां दिखी साथ ही बताते चलें कि आज दिनाँक20/12/21को खागा विधायिका श्री मती कृष्णा पासवान जी के द्वारा निरीक्षण किया गया व सरसई बुजुर्ग ग्राम प्रधान अजय सिंह के द्वारा खागा विधायका श्री मती कृष्णा पासवान जी को पुष्प अर्पित कर सम्मानित किया गया और श्री मती कृष्णा पासवान ने सरसई बुजुर्ग ग्राम प्रधान को बताया गया कि पूरे ग्राम सभा में कोई भी मकान नही बचना चाहिए हर मकान तक पाईप लाइन पहुँचनी चाहिए व हर ब्यक्ति को पेयजल परियोजना का लाभ मिलना चाहिए पेयजल परियोजना के अंतर्गत आम जनता को विधायिका जी द्वारा बताया गया कि पानी टंकी का कार्य में आम जनता को भी देखना हैं कि किसी भी प्रकार का लोकल सामान का प्रयोग किया जाए तो मुझे जरूर बताना साथ ही बताते चलें कि पेयजल परियोजना के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्राम सभा के लोगों के चेहरों पर खुशियां देखने को मिली/ 
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ /बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र ब्यूरो चीफ सुशील कुमार गौतम के साथ जितेंद्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट


कांग्रेस पार्टी ने प्रतिज्ञा साइकिल रैली निकालकर लगाए नारे दिया जनसंदेश

खागा (फतेहपुर) कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश गिहार के नेतृत्व में तमाम साथियों के साथ खागा विधानसभा क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव में प्रतिज्ञा मोटरसाइकिल रैली निकालकर भाजपा हटाओ महंगाई घटाओ नारेबाजी कर जनसंदेश दिया। 243 खागा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश गिहार ने प्रतिज्ञा रैली निकालते हुए बताया कि प्रतिज्ञा साइकल रैली का शुभारंभ विजयीपुर से किया गया है यहां से होते हुए किशनपुर, एकडला, सरौली, अहमदगंज तिहार ,गढ़ा, बरहा ,मलूक बारी ,कछरा, लोहार पुर ,खखडेरू ,रक्षपालपुर, तक्कीपुर कठेरिया, सधुआपुर, होते हुए विजयीपुर में पुनः रैली का समापन किया गया है। और इन्होंने बताया कि यदि हमारी उत्तर प्रदेश में सरकार आती है तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे और कर्ज पूरा माफ करेंगे यह नहीं कि 2000 5000-10000 माफ कर दिया तथा इन्होंने बताया कि महिलाओं को 40% टिकट देने का हमारे नेताओं ने वादा किया है। तथा उन्होंने बताया कि हमारे नेताओं ने 20000 नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया है और यह भी कहा है कि धान गेहूं गन्ना का मूल्य बढ़ाकर दो हजार,पचीस सौ व 400रूपया प्रति कुंतल गन्ने का रेट किया जाएगा। इस मौके पर खागा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश गिहार , ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, सुधीर सिंह यादव, राम आसरे ,भोला प्रजापति, अवधेश तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, फिरोज खान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मथुरा दिनांक 21 दिसंबर 2021 को 414 दिन अखिल भारतीय समता फाउंडेशन

दिनांक 21 दिसंबर 2021 को 414 दिन अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा देशव्यापी निजी करण बैंकों के निजीकरण रेलवे के निजीकरण परीक्षाओं में भ्रष्टाचार देशव्यापी बेरोजगारी देशव्यापी बढ़ती महंगाई लखीमपुर किसानों के हत्यारे गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टोनी के इस्तीफे की मांग को लेकर कोरोना काल की स्कूल फीस बिजली का बिल माफ कराने हेतु स्मार्ट मित्रों द्वारा खुली लूट के खिलाफ जातीय जनगणना कराने हेतु समान शिक्षा कानून व्यवस्था कराने हेतु स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट लागू करवाने हेतु केंद्र और राज्य की तानाशाही मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कृष्णा नगर बिजली घर पर जारी है भवदीय Lukesh कुमार राही दिनांक 21 दिसंबर 2021

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!