हत्या का वांछित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
हत्या का वांछित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट फूलचन्द्र अयोध्या
दिनाँक 08.08.2020 को थाना पटरंगा के ग्राम पचलो में एक लड़के का अपहरणकर हत्या करने के संबंध में थाना स्थानीय पर दिनांक 11.08.2020 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 158/20 धारा-364/302/201 भादवि0 में 15000 रू0 के इनामिया वांछित अभियुक्त फुरकान पुत्र इस्तेखार निवासी ग्राम नबीपुर मजरे नूरपुर थाना पटरंगा जनपद अय़ोध्या को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या महोदय द्वारा वांछित अभियुक्तों/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय रुदौली के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पटरंगा ने मय पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
नाम व पता अभियुक्त:
फुरकान पुत्र इस्तेखार निवासी ग्राम नबीपुर मजरे नूरपुर थाना पटरंगा जनपद अय़ोध्या
पंजीकृत अभियोग: – मु0अ0सं0 158/20 धारा 364/302/201 भादवि0
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: –
1. प्र0नि0 रामकिशन राना थाना-पटरंगा
2. का0 मुनेन्द्र सागर थाना-पटरंगा
3. का0 आशीष यादव थाना-पटरंगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |