बसपा प्रत्याशी ए बी सिंह ने दर्जनों गांवों में भ्रमण कर किया तूफानी दौरा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बसपा प्रत्याशी ए बी सिंह ने दर्जनों गांवों में भ्रमण कर किया तूफानी दौरा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

हरदोई जनपद के 155 विधानसभा शाहाबाद के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एबी सिंह ने लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में तूफानी दौरा कर वोट और सपोर्ट एवं आशीर्वाद लिया बसपा प्रत्याशी ने माननीय बहन कुमारी मायावती जी की सरकार में कराए गए कार्यों के बारे में लोगों से जाकर बात रखी और प्रदेश में भाजपा सरकार में किसान नौजवान परेशान है गरीबों से उनके मुंह से रोटी छीनने का काम वर्तमान भाजपा सरकार ने किया शिक्षित युवाओं को बेरोजगार कर दिया।

बसपा प्रत्याशी ए बी सिंह ने दर्जनों गांवों में भ्रमण कर किया तूफानी दौरा

इस सरकार में दलितों पर दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ सबसे पहले आज ब्लॉक टोडरपुर के सिकंदरपुर बाजार चंद्रपुर सलेमपुर राय कमालपुर उमरोली इला पुरवा सुंदरपुर वरुण पुरवा ढकिया भूख ना उरली सी मोर आखरी पुरवा आदि गांवों में भ्रमण किया और जनता का सहयोग व भरपूर आशीर्वाद मिला साथ में ठाकुर सत्यपाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष भोजन समाज पार्टी हरदोई मित्रपाल विधानसभा अध्यक्ष उपाध्यक्ष कालीचरण राजपूत महासचिव लालता प्रसाद कोषाध्यक्ष आदित्य गौतम बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उदय प्रताप मुरली दिवाकर रामशरण अनोखेलाल राजपूत पंकज राजपूत छोटेलाल आज दर्जनों बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय पदाधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर बसपा प्रत्याशी के लिए वोट की मांग कर बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिता कर एवं पांचवी बार इस प्रदेश की बहन कुमारी मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।


संवादाता :मथुरा – विजय कुमार : दिनांक 23 दिसंबर 2021 को केंद्र व राज्य सरकार की दमनकारी जन विरोधी नीतियों एवं ज्वलंत समस्याओं को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थल कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर 415 वे दिन किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के 119 जन्म दिवस पर गगनभेदी नारों के साथ भावांजलि अर्पित करते हुए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ ट्रेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

Vijay singh
Vijay singh : Distt.Bureau Chief Mathura UP

प्रदर्शन के दौरान रमेश सैनी एवं बसपा नेता चित्रसेन मौर्य ने संयुक्त बयान में कहा अगर भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के दिल में अगर थोड़ा सा भी सम्मान है तो किसानों के हत्यारे गृह राज्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों मजदूरों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभूतपूर्व योगदान देकर खुशाली का रास्ता खोला वर्तमान में मोदी सरकार किसानों गरीबों मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचा रही है ।
समस्त वक्ताओं महामहिम राष्ट्रपति जी से किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की और किसानों के हत्यारे अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान इंजीनियर राहुल सागर,बृजलाल कामरेड, ओमप्रकाश माहौर नेता जी वृंदावन, एडवोकेट देवेंद्र कुमार,रोहतास बोरा, विक्रांत सिंह चित्रसेन मौर्य,लक्ष्मण सिंह बौद्ध,भारत चंदेल, जितेंद्र बाजना, नरेश कुमार,महेंद् पाल बसपा नेता, सौदान,हातिम सिंह आशीर्वाद आदि उपस्थित रहे भवदीय|राही 23 दिसंबर 2021।विजय कुमार मथुरा सिटी रिपोर्टर


जौनपुर सुईथाकला- सरकार द्वारा संचालित विद्यालय प्रबंध समिति ग्राम प्रधानों सचिवों शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने उपस्थित एसएमसी के अध्यक्षों ग्राम प्रधानों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक कदापि नौकर नहीं होता है बल्कि वह राष्ट्र का निर्माता होता है जो अपने ज्ञान से श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण करके राष्ट्र के उत्थान के प्रति अपने महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व का निर्वहन करता है।

शिक्षक कदापि नहीं होता है नौकर- डॉ उमेशचंद्र तिवारी

उन्होंने गुरु पद को सबसे महत्वपूर्ण बताया और राष्ट्र के विकास में गुरु के योगदान को सर्वोपरि बताया। प्रभारी प्रधानाध्यापक दुमदुमा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऊंचगांव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ राकेश चंद्र तिवारी ने अध्यापकों ग्राम प्रधानों तथा एसएमसी के अध्यक्षों को गांव के सर्वांगीण विकास का संगम बताया। उन्होंने कहा कि यदि 50% योगदान यह सभी कर दें तो ब्लॉक पूरे जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच सकता है। उन्होंने अपने वेतन से लाउडस्पीकर देने का एलान किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक समर्पित होकर अपनी सेवाएं निस्वार्थ रूप से दे रहे हैं उनकी कार्यशैली पर संदेह नहीं करना चाहिए बल्कि सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।

Mukesh Bharti
Mukesh Bharti: Chief Editor- Bahujan India 24 News

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए कि प्रति तिमाही के हिसाब से एमडीएम के बारे में एक सूची तैयार करके उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापकों ग्राम प्रधानों तथा प्रबंध समिति के अध्यक्षों तथा अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पारसनाथ यादव ने किया। ए आर पी मनोज सिंह, ग्राम प्रधान विजय सिंह गैरवाह, अरविंद सिंह प्रधान भैसौली, एस एम सी के अध्यक्ष रामखेलावन वर्मा आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह, ब्लॉक मंत्री डॉ निशा कांत यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदारीपुर भेला संजय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार मौर्य, संतोष कुमार यादव पिंटू प्रधान प्रतिनिधि रुधौली, राजेश कुमार ग्राम प्रधान लौदा, प्रधानाध्यापक राय साहब सिंह प्राथमिक विद्यालय भेला, प्रधानाध्यापक सुभाषचंद्र बिंद प्राथमिक विद्यालय मदारीपुर, ग्राम प्रधान चंदा देवी समोधपुर, अनुपमा अग्रहरी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सदरूद्दीन पुर सहित समस्त ग्राम प्रधान, शिक्षक तथा समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।


पत्रकार उत्पीडन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन का 137वाँ दिन।
जौनपुर। सत्याग्रह आन्दोलन के 137वें दिन पत्रकार उत्पीडन, भ्रष्टाचार, जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण

jaunpur news
जौनपुर पत्रकार उत्पीडन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन का 135वाँ दिन
पत्रकार उत्पीडन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन का 137वाँ दिन।

घोटाला एवं सिरकोनी बाजार (इजरी) की भीषण डकैती काण्ड के अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में यशवन्त कुमार गुप्त द्वारा ‘सत्याग्रह आन्दोलन’ जारी रहा। यह आन्दोलन जाँच के मुख्य बिन्दुओं पर कायम रहते हुए समस्या के निस्तारण तक जारी रहेगा। कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित तमाम लोगों को आन्दोलन के मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया गया।


 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!