हिन्दू शक्ति दल :यूपी के हर जिले में खड़ा कर रहा अपना नेटवर्क -राष्ट्रीय सिमरन गुप्ता ने बदायूँ के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा से मुलाकात की
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने आज जिला बदायूँ के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा से मुलाकात की। सिमरन गुप्ता बहुत जल्दी हिन्दू शक्ति दल की बदायूँ इकाई का गठन कर रहे है । उन्होंने जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा को एक मजबूत टीम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बदायूँ के जनप्रतिनिधियों द्वारा बदायूँ के लिए किए गए विकास को लेके भी चर्चा की तथा विकास के नाम पर किये गए दिखावे पर भी कई सवाल खड़े किए और साथ ही ये भी कहा कि जिला बदायूँ में गौवंश की स्थिति काफी दयनीय है जबकि सरकार ने गौवंशो के आश्रय स्थल के निर्माण के लिए भी आदेश जारी किया था। परंतु उन आदेशो को एक तरफ करके गौवंशो की कोई सुध नहीं ली जा रही। जल्द ही हिन्दू शक्ति दल की गौ रक्षा इकाई का गठन भी बदायूँ जिले में किया जाएगा। मुलाकात भारतीय एकता परिवार के कार्यालय पर हुई जिसमें भारतीय एकता परिवार के अध्यक्ष सचिन सूर्यवंशी, अधिवक्ता कौशल गुप्ता तथा विकेंद्र शर्मा की टीम के दीपेश दिवाकर, क्षितिज मौर्य, रितिक मौर्य, अजय शर्मा और रजत सक्सेना भी उपस्थित रहे। संवाददाता:बदायूं -ब्यूरो रिपोर्ट- श्री निवास राठौर व वीरपाल सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |