fatehpur news : फतेहपुर दिनांक 25/12/ 2021 को हुसैनगंज विधानसभा बसपा के तत्वधान में महाराजा बिजली पासी की जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
😊 Please Share This News 😊
|
फतेहपुर दिनांक 25/12/ 2021 को हुसैनगंज विधानसभा बसपा के तत्वधान में महाराजा बिजली पासी की जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
खागा फतेहपुर ।दिनांक 25/12/ 2021 को हुसैनगंज विधानसभा बसपा के तत्वधान में महाराजा बिजली पासी की जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।हुसैनगंज विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी माननीय फरीद अहमद के निवास पर महाराजा बिजली पासी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से पासी समाज के लोगों ने अपने महापुरुष को बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाने के काम किया जिस के मुख्य अतिथि खागा विधानसभा प्रभारी श्री दशरथ लाल पासी जिला अध्यक्ष नीरज पासी रहे जिसमें विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी जी ने मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत समारोह की स्वागत सम्मान किया जिसमें प्रत्याशी महोदय द्वारा महाराज बिजली पासी जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री अरुण कुमार केसकर जी महाराजा बिजली पासी के जीवन परिचय में बड़े ही विधिवत तरीके से जीवन प्रकाश डाला और अपने नवयुवक साथियों को एक वोट का महत्व बताते हुए माताओं बहनों को वाह नवयुवक साथियों को धोती साड़ी दारू वह परसों के लालच में वोट ना देने की बात कहें वह अपने समाज के लोगों को राशन गैस में लालच में वोट ना देने की बात कहते हैं अपने बाल बच्चों के भविष्य में शिक्षा अस्पताल पर ज्यादा ध्यान देते हुए अपने बहन जी को दोबारा सीएम बनाने का निवेदन किया वहीं पर खागा विधानसभा प्रत्याशी श्री दशरथ लाल पासी जी अपने पाल समाज के लोगों को बिजली पासी के बारे में विद्वत जानकारी दी वह खागा प्रत्याशी वाह हुसैनगंज प्रत्याशी फरीद अहमद जी को अपना बहुमूल्य वोट देने का निवेदन कियाश्री सीताराम गौतम जी पूर्व जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी श्री अविनाश वर्मा विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम जी श्री चेतराम पासी जी सभासद हदगाव सरत चंद्र पासी जी श्री रामेश्वर पासी जी बीडीसी श्री धीरज पासी जी श्री संतोष मासी जी श्री मुरारी लाल पासी जी पूर्व प्रधान श्री मोहनलाल पासी की जीत सभी सेक्टर अध्यक्ष संचालन मजहर सलमान पूर्व विधानसभा के हजारों पासी कार्यकर्ता आयोजक हुसैनगंज विधान सभा प्रत्याशी फरीद अहमद बिजली पासी वंश का शासन राजाओं का विस्तार से चर्चा किया उन्होंने कहा कि पहली बार और आगे भी बिजली पासी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी और पूरे जीवन में मैं पासी समाज के मान सम्मान की कद्र करता रहूंगा व्यवस्थापक विधानसभा कमेटी हुसैनगंज।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र ब्यूरो चीफ सुशील कुमार गौतम के साथ जितेंद्र कुमार मौर्या की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |