mathura news :मथुरा भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किसानो पर किये जा रहे घोर अन्याय
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मथुरा भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किसानो पर किये जा रहे घोर अन्याय
भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किसानो पर किये जा रहे घोर अन्याय के खिलाफ व एक करोड़ पिचासी लाख रूपये के गबन के सम्बन्ध में लाल डिग्गी अलीगढ परिसर में बडी पंचायत का सफल आयोजन हुआ । पूर्व जिलाध्यक्ष अलीगढ विमल तोमर ने ए सी एम द्वितीय महोदय अलीगढ को फीन कर अवगत कराया कि यदि अधीक्षण अभियंता विधुत यदि 2:30 तक हमारे बीच उपस्थित नही
होते हैं तो उनके आफिस में ताला बन्दी कर दी जायेगी । ताला बन्दी की सूचना पर प्रशासन में मची खलबली । तुरन्त अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र सारस्वत किसानो के बीच उपस्थित हुए ।तथा
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )मथुरा : (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 28 दिसंबर – 2021 मंगलवार ।
एसीएम द्वितीय व सी ओ सिविल लाइन, इंस्पेक्टर सिविल लाइन व भीरी पुलिस बल हुआ तैनात ।
विमल तोमर ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानो के साथ अन्याय बर्दाश्त नही किया जायेगा । तथा न्यायिक जांच कराने हेतु निर्देशित किया । अधीक्षण अभियंता ने तत्काल एक पत्र किसानो के पक्ष में जारी किया । तब जाकर किसान माने व विमल तोमर के आग्रह पर धरना स्थगित किया । सैकडों की संख्या में किसान मोजूद रहे । तथा किसान विमल तोमर जी की कार्यशैली को देखकर हुये प्रभावित। लगाये विमल तोमर जिन्दाबाद के नारे। तथा आज पुनः किसानो ने विमल तोमर जी को ही माना अपना किसान नेता । ओपी कमांडो, शशिकांत, आदर्श चौधरी, मुस्तकीम पठान, रामकुमार, धर्मेन्द्र चौधरी, नवाव सिंह, जगदीश यादव, बाबू सिंह, नम्बरदार, सिकंदर खां, गोरव तेवतिया, व सेकडो की संख्या में किसान मोजूद रहे ।
मथुरा।राकेश टिकैत किसान यूनियन पहुँचे मथुरा।
==============================================================
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |