bareli news : विधानसभा 122 फरीदपुर में समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी विजेंद्र पाल माथुर कर रहे हैं जनसंपर्क – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

bareli news : विधानसभा 122 फरीदपुर में समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी विजेंद्र पाल माथुर कर रहे हैं जनसंपर्क

1 min read
😊 Please Share This News 😊

विधानसभा 122 फरीदपुर में समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी विजेंद्र पाल माथुर कर रहे हैं जनसंपर्क

बरेली  दिनांक 29/ 12 /2021 विधानसभा 122 फरीदपुर में समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी बृजेंद्र पाल माथुर कर रहे हैं जनसंपर्क लगातार पिछले कई महीनों से गांव गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों पर चर्चा कर रहे हैं और माननीय अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों से पार्टी की नीतियों पर चर्चा कर रहे हैं और माथुर

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
बरेली : ( संजीव ​  – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 29 दिसंबर – 2021 बुधवार ।

ने लोगों से चर्चा करते हुए कहां की चुनाव का समय चल रहा है आपसे विपक्ष के लोग आपका वोट लेने के लिए मीठी बातों में बहला-फुसलाकर अपनी तरफ आकर्षित करेंगे लेकिन आपको उनकी बातों में नहीं आना है और बताया कि हमको सबको मिलकर समाजवादी की सरकार बनानी है माथुर जन संपर्क करते हुए शिवपुरी.शाहपुर, फतेहगंज ,डगरोली ,अमिता पुर,आदि गांव में जनसंपर्क किया


 


हरीश कुमार गौतम नोएडा एनसीआर जिला गौतम बुद्ध नगर यूपी 

 

भीम कमांडो फोर्स के संस्थापक बड़े भाई अमित राजवान साहब जी 28 .12.2021 को आज बीएसपी कार्यालय गुरुद्वारा बंगला साहिब रोड रकाबगंज नई दिल्ली पर बहुजन समाज पार्टी मै अपने सभी भीम कमांडोज के साथ, बीएसपी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर भाई आकाश आनंद जी और उनके पिता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार जी, और सीपी सिंह जी, और रामजी गौतम जी के द्वारा पार्टी मैं ज्वाइनिंग कर, बहन जी को 2022मै पांचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाने की सपथ ली।

 


 

 


प्रिन्स कुमार ब्यूरो चीफ आगरा

पत्नी को तालाब में कूदता देख पति ने लगाई तालाब में छलांग दोनों को ढूंढ रहे गोता खोर

थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलता मैं चीख पुकार तब मच गई जब मामूली सी बात को लेकर पत्नी ने एक तालाब में छलांग लगा दी पति ने पत्नी को बचाने के लिए भी छलांग लगा दी आपको बता दें कि मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी 28 वर्षीय बहादुर का मंगलवार शाम 5:00 बजे करीब पत्नी दीपा से मामूली विवाद हुआ था इसके बाद दीपा गुस्सा होकर घर से निकल आई इसके बाद वह घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित तालाब में कूद गई बहादुर उसके पीछे ही घर से निकल आया था उसने पत्नी को तालाब में कूदता देख लिया उसके बाद उसे बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी तभी परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर जुट गए इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर थाना मलपुरा थाना अध्यक्ष अवनीश सिंह त्यागी सी ओ महेश कुमार पहुंच गए वहीं सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया है कि पति से विवाद के बाद महिला तालाब में कूद गई उसे बचाने के लिए वो भी तालाब में कूद गया दोनों की तलाश को पीएसी के गोताखोर बुलाए गए हैं गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है पति-पत्नी के तालाब में डूबने के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब के पास पहुंच गए मगर तब तक अंधेरा हो गया था बारिश भी होने लगी थी इस कारण गांव का कोई व्यक्ति तालाब में कूदने की हिम्मत न कर सका तालाब गहरा है उसमें दलदल भी हैं इसलिए ग्रामीणों ने को तालाब के बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन कराया जा रहा है पति-पत्नी के तालाब में डूबने के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है बहादुर के एक बेटी बेटा दोनों का रो रो कर बुरा हाल है

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!