सांसद राज्य सभा व 20 प्रदेशों के प्रभारी,राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम के छोटे भाई प्रमोद चौधरी ,मोहन बाजपेई , उमाशंकर गौतम,दिनेश मास्टर को बसपा जिलाध्यक्ष लखीमपुर ने किया बसपा से निष्काषित – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सांसद राज्य सभा व 20 प्रदेशों के प्रभारी,राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम के छोटे भाई प्रमोद चौधरी ,मोहन बाजपेई , उमाशंकर गौतम,दिनेश मास्टर को बसपा जिलाध्यक्ष लखीमपुर ने किया बसपा से निष्काषित

1 min read
😊 Please Share This News 😊

Lakhimpur News: Date:01-01-2022 । बसपा में आया भूचाल जी है आप बिलकुल सही सुन रहे है एक बार फिर लखीमपुर बसपा जिला यूनिट पर मड़राया संकट लखीमपुर बसपा की नैया लगता है विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही डूब गयी —-सबसे मजबूत सीट सदर विधानसभा पर पड़ा संकट बसपा कार्यकर्ताओं पर छाई मायूसी ——बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने उमाशंकर गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष ,————-प्रमोद चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष ————– के साथ साथ मोहन बाजपेई व दिनेश मास्टर को बसपा पार्टी से किया निष्काषित सांसद राज्य सभा व 20 प्रदेशों के प्रभारी,राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम के छोटे भाई प्रमोद चौधरी ,मोहन बाजपेई , उमाशंकर गौतम,दिनेश मास्टर को बसपा जिलाध्यक्ष लखीमपुर ने किया बसपा से निष्काषित ।
 सांसद राज्य सभा व 20 प्रदेशों के प्रभारी—————- राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम के छोटे भाई प्रमोद चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष लखीमपुर और वर्तमान में लखनऊ के मुख्य सेक्टर प्रभारी को भी बसपा से किया गया निष्काषित ———–संपर्क किया गया जिन्होंने बताया कि हमारी 25 साल की मेहनत का यह परिणाम है 1998 से लगातार एक छोटे से 1 सदस्य से लेकर सेक्टर अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष और जिले बॉडी के नेतृत्व के साथ लखीमपुर जनपद के जिला अध्यक्ष रहे और 5 मंडलों के सेक्टर प्रभारी भी रह चुके है प्रमोद चौधरी और वर्तमान में लखनऊ जोन के मुख्य सेक्टर प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे को बहुजन समाज पार्टी की जिला कार्यालय लखीमपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इनको भी बसपा से निष्कासित कर दिया गया । देखना बाकी है कि———————- बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी की इस पर क्या मुहर लगती है – इनकी वापसी होगी या बसपा से बाहर का रास्ता दिखती है ————-आप देख रहे है बहुजन इंडिया 24 न्यूज़———-पूरी खबर देखने के लिए हमारे साथ बने रहिये ।

बसपा से निष्काषित

सांसद राज्य सभा व 20 प्रदेशों के प्रभारी,राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम के छोटे भाई प्रमोद चौधरी ,मोहन बाजपेई , उमाशंकर गौतम,दिनेश मास्टर को बसपा जिलाध्यक्ष लखीमपुर ने किया बसपा से निष्काषित


142 विधानसभा सदर लखीमपुर के बसपा से भावी उम्मीदवार–मोहन बाजपेई कार्यकर्ता सदर को व कस्ता विधानसभा के बसपा से भावी उम्मीदवार दिनेश मास्टर को जिला कार्यालय लखीमपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके किया निष्काषित-आप को बताते चले की दिनांक 1 जनवरी 2022 को नववर्ष की सभी लोग खुशिया मना रहे है वही बसपा को लगा बड़ा झटका उमाशंकर गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रमोद चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष, मोहन बाजपेई कार्यकर्ता सदर , व दिनेश मास्टर मितौली बसपा खीरी को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने एवं

Bsp Lakhimpur
Bsp Lakhimpur-140 Shri Nagar Vidhan Sabha

पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण -इनको पार्टी से निष्कासन कर दिया गया है।  बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने जारी किया निष्काशन लेटर और मीडिया को बताया की -जिला लखीमपुर बहुजन समाज पार्टी लखीमपुर जिला यूनिट द्वारा उमाशंकर गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी मोहन बाजपेई दिनेश मास्टर को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने सूचना मिल रही थी। जो शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान में है। –मिली रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद—- आज इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया-निष्काषित नेताओं को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी

Ram Ji Gautam
Akash Anand Ntional Coordinator BSP WIth Ram Ji Gautam MP

दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है जिसकी वजह से पार्टी व मोमेंट दोनों को खतरा मडरा रहा था।जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के अजय चौधरी ने मिडिया को जानकारी देते हुए बतया की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आयने की बजह से आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया

सांसद राज्य सभा व 20 प्रदेशों के प्रभारी,राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम के छोटे भाई प्रमोद चौधरी ,मोहन बाजपेई , उमाशंकर गौतम,दिनेश मास्टर को बसपा जिलाध्यक्ष लखीमपुर ने किया बसपा से निष्काषित

 दिनेश मास्टर कस्ता विधानसभा के प्रभारी और भावी उम्मीदवार थे लेकिन पार्टी का विरोधी के विरोध के चलते इनको पार्टी से निष्कासित किया गया ।

bahujan india 24 news

सबसे मजबूत सीट सदर विधानसभा पर पड़ा संकट बसपा कार्यकर्ताओं पर छाई मायूसी । 142 विधानसभा सदर लखीमपुर खीरी से बसपा के सबसे दमदार प्रत्याशी मोहन बाजपेई को भी निकाल दिया गया। बसपा के सबसे दमदार प्रत्याशी व 3 साल से इस सीट पर मेहनत कर रहे मोहन बाजपेई को भी पार्टी गतिविधियों व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त बताया गया जिसके आधार पर अजय चौधरी जिला अध्यक्ष बसपा लखीमपुर खीरी ने इनको थमाया बसपा से निष्कासन का पत्र देखना बाकि है की बसपा सुप्रीमो क्या फैसला सुनती है। …..

: जैसे ही बहुजन मीडिया को भनक लगी की बसपा में घमासान चल रहा है किसी न किसी का निकलना तय है — बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ ने उमाशंकर गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ जाने की वजह से कोई बात नहीं हो सकी——–
अभी हाल ही में उमाशंकर गौतम को लखीमपुर जिलाध्यक्ष बसपा के पद से हटाया गया था। तब सोसल मीडिया में बात आयी की श्री नगर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जा रहा है। आप को बताते चले की 142 विधानसभा सदर लखीमपुर खीरी के प्रमुख दावेदार बसपा के जुझारू कार्यकर्ता के रूप में मोहन बाजपेई लगातार तीन साल से 142 विधानसभा सदर लखीमपुर खीरी के प्रमुख दावेदार के रूप में काम कर रहे थे पूरे शहर में होल्डिंग बैनर और सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में जाने -जाने वाले मोहन बाजपेई जी से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन किसी कारणों से उनका मोबाइल नहीं लगा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!