नगर वैष्णो देवी भगदड़ हादसे में 12 लोगों की मौत, जान गंवाने वालों में गाजियाबाद की स्वेता भी शामिल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

नगर वैष्णो देवी भगदड़ हादसे में 12 लोगों की मौत, जान गंवाने वालों में गाजियाबाद की स्वेता भी शामिल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गौतम बुद्ध नगर : ( हरीश कुमार गौतम ​  – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 जनवरी – 2021 सोमवार ।
गौतम बुद्ध नगर वैष्णो देवी भगदड़ हादसे में 12 लोगों की मौत, जान गंवाने वालों में गाजियाबाद की स्वेता भी शामिल

जम्मू के कटरा में देर रात करीब ढाई बजे श्रद्धालुओं के समूह में मचे भगदड़ की वजह से यह हादसा हुआ। अभी तक उत्तर प्रदेश के 4 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। इनमें गाजियाबाद निवासी श्वेता सिंह (35), सहारनपुर निवासी धर्मवीर सिंह (35), सहारनपुर के ही विनीत कुमार (38), गोरखपुर के अरुण प्रताप सिंह (30) शामिल हैं। CM योगी ने भी दुख प्रकट किया है।

इसके अलावा जिन चार लोगों की शिनाख्त हुई है, उनमें दिल्ली के बदरपुर निवासी विनय कुमार (24), और सोनू पांडेय (24), हरियाणा के झज्जर की निवासी ममता (38), जम्मू के राजौरी के धीरज कुमार (26) शामिल हैं। अन्य मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसके अलावा दर्जन भर से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

अस्पताल प्रशासन से मिली मृतकों की सूची
धीरज कुमार (25) नोशेरा राजोरी जम्मू-कश्मीर
स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह गाजियाबाद
धरमवीर सिंह साला पुर सहारनपुर यूपी
विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह सहारनपुर यूपी
डा. अर्जुन प्रताप सिंह पत्र सतप्रकाश सिंह गोरखपुर यूपी
विनय कुमार (24) महेश चंद्र बदरपुर दिल्ली
सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे बदरपुर दिल्ली
ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी झांझर हरियाणा इस बीच प्रशासन ने एहतियात के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी है। यात्रा के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। जगह जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि देश भर से लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी घायलों/मृतकों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।


बुलावा नहीं भेजा जाता,जंग- ए- मैदान मै योद्धा खुद ही चले आते हे, जंग-ए-मैदान मै जिस दिन बहन कुमारी मायावती चुनाबी रैली करने मैदान मै उतरेंगी नीला परचम लहराएगा और विरोधियों की नींद उड़ जाएगी 22 मै बसपा 🐘🐘 आपका अपना बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी बिसरख विधानसभा 62 रिपोर्टर हरीश कुमार गौतम नोएडा एनसीआर जिला गौतम बुद्ध नगर यूपी


गौतम बुद्ध नगर की दादरी विधानसभा के बादलपुर कार्यालय पर हमारी पार्टी बसपा की विधानसभा स्तरीय मीटिंग संपन्न हुई जिसमें राजवान साहब ने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थको, व सभी पदाधिकारियों से साथ मिलकर कार्य करने व 2022 में बहन जी को मुख्यमंत्री बनाकर व्यवस्था परिवर्तन की इस मुहिम आगे बढ़ाने हेतु रिक्वेस्ट करी व साथ ही साथ भाईचारे पर बल दिया।मीटिंग में शामिल रहें, माननीय लखमी सिंह जी (ज़िला अध्यक्ष), माननीय एडवोकेट ओमप्रकाश जी (मुख्य सेक्टर प्रभारी- मेरठ मंडल), मा. विनोद गौतम जी (मण्डल को- ऑर्डिनेटर),माननीय राजवान साहब ( बसपा नेता व संस्थापक भीम कमांडो)व समस्त आदरणीय नेता व समस्त पार्टी कार्यकर्ता। आज हरीश कुमार जी (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी) जी ने अपने तीस पदाधिकारियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।गौतम बुद्ध नगर की दादरी विधानसभा के बादलपुर कार्यालय पर हमारी पार्टी बसपा की विधानसभा स्तरीय मीटिंग संपन्न हुई जिसमें राजवान साहब ने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थको, व सभी पदाधिकारियों से साथ मिलकर कार्य ग्रहण करी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!