ayodhya news :अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में लंबे समय से गरीब व मजदूर असहाय परिवारो का सहारा बनकर उनके हित में बड़ा कदम उठा रही डॉ राजेंद्र प्रसाद – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ayodhya news :अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में लंबे समय से गरीब व मजदूर असहाय परिवारो का सहारा बनकर उनके हित में बड़ा कदम उठा रही डॉ राजेंद्र प्रसाद

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में लंबे समय से गरीब व मजदूर असहाय परिवारो का सहारा बनकर उनके हित में बड़ा कदम उठा रही डॉ राजेंद्र प्रसाद  

गरीब व मजदूर असहाय परिवारो का सहारा बनकर उनके हित में बड़ा कदम उठा रही डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति-सादिक अली अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में लंबे समय से गरीब व मजदूर असहाय परिवारो का सहारा बनकर उनके हित में बड़ा कदम उठा रही डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति ,बरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बिना किसी सरकारी मदद के निजी सहयोग से बीकापुर क्षेत्र निरन्तर सेवा की भावना रखते हुए इस कड़ाके की ठंड के चलते गरीबों इस बर्ष भी बड़े पैमाने पर कम्बल वितरण का कार्य निरंतर जारी रखें हैं, समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि इस बर्ष में करीब एक माह से कम्बल वितरण कार्यक्रम किया जा रहा हैं, विभिन्न

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र ​  – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 जनवरी – 2021 सोमवार ।

गांवों में असहाय व गरीब परिवारों का चिन्हांकन करके आज तक चार हजार से अधिक कम्बल वितरण कर दिया गया हैं,अभी सात हजार कम्बल वितरित किया जाने का लक्ष्य रखा गया हैं,जिसे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर वितरण किया जाएगा , बीकापुर विकास खण्ड के गुन्धौर ,बल्लीपुर वासुदेवपुर सूल्हेपुर सूरा सराय लुफ्ता बाद बछौली रामपुर भगन, शेरपुर समेत दर्जनों गांव में बेसहारा असहाय निराश्रित गरीब की बस्तियों में जाकर ठंड में ठिठुर रहे गरीब तबके के लोगों को कंबल बांटकर मानवता व दया भाव फर्ज अदा किया जा रहा हैं। सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ठंड के मौसम में किसी गरीब को ठंड न लगे जिसके लिए निरंतर कंबल वितरण का कार चलता रहेगा उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी कोई गरीब और मजलूम कंबल भी दिखे तो तुरंत हमसे संपर्क करें उसकी मदद जरूर की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कहां समाज में यदि आसपास में यदि कोई इस प्रकार से पीड़ित हैं,उसकी मदद् के लिए लोगों को आना चाहिए और निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए ,सेवा ही परम धर्म हैं, इसलिए गरीबों की सेवा से अच्छा और अन्य कार्य। सर्वोपरि नहीं ,यही भावना रखते हुए हम आज रविवार को रामपुर भगन, गुन्धौर सहित अन्य गांवों में सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किया गया,उसी के साथ प्रथम राष्ट्रपति व संविधान निर्माता बाबा साहेब अमर रहे का नारा देते हुए,जय हिंद जय भारत का नारा दिया,जिस मौके पर राकेश राजेंदर सुनीता दयाशंकर कैलाशा राममिलन रामू राम जागीर भगवानदीन सुनीता राधा देवी कृष्ण कुमार राम नयन वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों को कंबल वितरण किया गया, कम्बल पाकर उनका चेहरा खिल सा उठा।


अनुसूचित वर्ग जागरूकता सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार की तानाशाही को गिनाते हुए साधा निशाना

अयोध्या जिले के मारून बाजार में आयोजित सपा गोसाईगंज के अनुसूचित वर्ग जागरूकता सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों पर निशाना साधा और अपने बात की कड़ी में यह भी कहा कि किसान सम्मान निधि, फ्री राशन आदि की लालच देकर पिछडो़ व दलितों की नौकरियों को छीनने का कार्य कर रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था एकदम चौपट है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा आपने हकहकूक के लिये सपा सरकार बनाये। जिसमे सभी का भविष्य सुरक्षित रहेगा। पूर्व विधायक अभय सिंह ने भाजपा पर प्रहार करते हुये कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है। किसान को कुचलवाने वाला मंत्री सत्ता पर काबिज है। महगाई चरम पर है। गैस, तेल के दाम आसमान छू रहा है। परन्तु भाजपा सरकार गरीबो व किसानों की आय को दोगुनी करने का डिंडोर पीट रही है। उन्होंने कहा कि की उनके कार्यकाल में गरीबो मजलूमों के लिये घर के दरवाजे हमेशा खुले रहते थे। पूरा परिवार सभी के दुखसुख में हमेशा खड़ा रहता था।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रसाद चौधरी संचालक सिया राम निषाद के द्वारा किया गया,जिस मौके पर मंच पर सुनील भारती, नागेश्वर नाथ कोरी, रवि कोरी, गया प्रसाद यादव, भगवान बक्स सिंह, अमर सिंह, डॉक्टर सरिता सिंह, सिद्धार्थ सिंह, भारत वर्मा, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, मोहम्मद मोवीन, संतु राजभर, सुंदर कोरी, राजेश गौड़ सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ‌,।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!